अच्छा स्वास्थ्य महा वरदान पर निबंध Hindi essay on acha swasthya
Hindi essay on acha swasthya
दोस्तों आज का आर्टिकल Hindi essay on acha swasthya है.मैं आपको और भी बहुत सारे निबंध प्रस्तुत कर चुका हूं जिन्हें पढ़ने में आपने रुचि दिखाई है आज का हमारा निबंध सबसे ज्यादा महत्वपूर्व है क्योंकि अगर अच्छा स्वास्थ्य होगा तभी हम जिंदगी में कुछ करने लायक बन सकते हैं अच्छे स्वास्थ्य के दम पर ही हम कुछ अच्छा कर सकते हैं
अब हम पड़ते हैं अच्छे स्वास्थ्य पर निबंध जो आपको अपने अच्छे स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने की जानकारी देगा.अच्छा स्वास्थ्य हर किसी के लिए जरूरी है जिसके पास अच्छा स्वास्थ होता है वह जीवन में सबसे बड़ा धनी व्यक्ति होता हैं,आज हमारे देश में बहुत सारी तरह-तरह की बीमारी फैली हुई है इन बीमारियों से निपटने के लिए बहुत कोशिश की जा रही है.आज हर कोई व्यक्ति बीमार है चाहे अमीर हो चाहे वह गरीब हो,कहते हैं सबसे बड़ी दौलत अच्छा स्वास्थ होता है कुछ लोगों के पास बहुत सारा पैसा होता है लेकिन पैसे होते हुए भी वह अपना स्वास्थ्य ठीक नहीं कर पाते ऐसे लोगों का पैसा किसी काम का नही हैं।
अच्छा स्वास्थ्य एक इंसान की सबसे बड़ी दौलत होती है,इंसान को अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए अपने जीवन में बहुत सारे उपाय करने चाहिए.सुबह उठकर योगा करना चाहिए और टाइम टेबल पर खाना खाना चाहिए,नाइट में जल्दी सोना चाहिए, सुबह जल्दी जागना चाहिए, सुबह उठकर सूरज की रोशनी में घूमना चाहिए,व्यायाम करना चाहिए इससे हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है अच्छा स्वास्थ्य किसी बहुत बड़ी दौलत से कम नहीं है
किसी भी इंसान के चेहरे को देख कर उसके स्वास्थ्यका पता लग जाता है जिस इंसान का स्वास्थ्य अच्छा होता है बह हमेशा खुश रहता ह,अपने दोस्तों रिश्तेदारों सभी से खुश रहता है जबकि जिसका स्वास्थ्य ठीक नहीं होता उसका किसी काम में ठीक से मन भी नहीं लग पाता.
अच्छा स्वास्थ्य वाले व्यक्ति हर एक की नजर में आकर्षित होते हैं, लोग उन्हें पसंद करते हैं बहुत से लोग आजकल ऐसे होते हैं जो अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं जैसे की मान लेते हैं कोई विद्यार्थी बहुत ज्यादा पढ़ाई करता है लेकिन खाने पीने पर, व्यायाम या फिर योगा करने पर विशेष ध्यान नहीं देता वह सिर्फ पढ़ाई करता रहता है तो उसके पढ़ाई करने का कोई मतलब नहीं रह जाता है
क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य सब कुछ होता है एक नौकरी करने वाला,बिजनेसमैन अगर अपने कार्य के साथ मे अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान ना दे यानी वह युवा व्यायाम,सही टाइम टेबल पर खाना नहीं खाता है तो उसकी नौकरी या बिजनेस बेकार है क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी हैं।
अगर आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा तो आप अपने परिवार वालों की भी देख रेख कर सकते हैं इसलिए जीवन में अच्छे स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान दें. आप अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए अपने खाने में हरी सब्जियां लें और अपने स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच करवाय,कभी कभी ऐसा होता है कि हम जिस बीमारी को बहुत छोटी समझते हैं वह धीरे-धीरे बहुत बढ़ जाती हैं,आपके पैसे की बर्बादी भी होती हैं और हमे बहुत सी परेशानीयो में डाल देती है और इसी के साथ में आपकी जिंदगी बर्बाद हो जाती है,आपको अपने स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा ख्याल रखना चाहिए.
अगर किसी अमीर व्यक्ति के पास बहुत पैसा है लेकिन उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो समझ लो कि वह गरीब है लेकिन इसके विपरीत अगर किसी व्यक्ति के पास पैसे नहीं और उसका स्वास्थ्य ठीक रहता ह तो लो कि वह सबसे बड़ा धनी व्यक्ति है क्योंकि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है. हमें अपने स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए. अगर आपका स्वास्थ्य अच्छा है तो आप वाकई में खुशी के साथ अपना समय बिता सकते हैं।
आजकल बहुत सारी ऐसी बीमारियां होती हैं जिनमें बहुत पैसा लगता है, बहुत सारे पैसों की बर्बादी होती है अगर हमारा स्वास्थ्य सही नहीं रहता और हम उन बीमारियों का इलाज करवाते हैं तो वहा पैसे की बर्बादी होती है बीमारी के चलते परिवार भी बिखर जाते हैं,परिवार बिगड़ जाते हैं और आपका समय बर्बाद हो जाता है, आप अपने नौकरी या बिजनेस में ध्यान नहीं दे पाते जिससे आपके बिजनेस या नौकरी में बहुत नुकसान होता है.आपके जीवन में कितना भी महत्वपूर्ण काम क्यों ना हो लेकिन अच्छे स्वास्थ् रखने के कार्य से ज्यादा कोई महत्वपूर्ण कार्य हमारे जीवन में नहीं होना चाहिये क्योंकि स्वास्थ्य ही जीवन है और स्वास्थ्य ही धन है.
स्वास्थ्य अगर सही होगा तो जीवन भी हमारा साथ देगा और साथ में धन भी हमारे पास होगा इसलिए दुनिया के हर एक काम को छोड़कर,पैसे और सभी तरह की दौलत को छोड़कर आप सबसे पहले अपने स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान दें तभी आप जिंदगी में खुश रह सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Hindi essay on acha swasthya पसंद आए तो शेयर करना ना भूले और हमें कमेंट के द्वारा यह बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा और अगर आप चाहे हमारी पोस्ट को सीधे आपकी ईमेल पर पढ़ना तो हमे सब्सक्राइब करना ना भूले।
Please write a poem on accha swasthaya maha vardaan . Please please please!!!!!!!!!!
Please write a poem on accha swasthya maha vardaan
Thank u soo much sir !! I really needed it ! 😊😊
बहोत अच्छा पोस्ट लिखा है आपने thax
Bohot. Acha tha