मेरे जीवन का यादगार दिन पर निबंध Hindi essay on memorable day

Hindi essay on memorable day

Hindi essay on memorable day- दोस्तों आज का हमारा निबंध मेरा एक यादगार दिन पर निबंध आप सभी के लिए बहुत ही हेल्पफुल है यह एक काल्पनिक निबंध है जो हमने निबंध का प्रारूप लिखने के लिए आपके लिए बनाया है आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढते हैं आज के इस आर्टिकल को

Hindi essay on memorable day
Hindi essay on memorable day

हम सबके जीवन में ऐसे यादगार पल होते हैं जो हमें हमेशा याद रहते हैं उन्हें हम भुलाए नहीं भूल पाते ऐसा ही मेरा एक यादगार दिन है जो हमेशा मुझे याद रहता है यह बात मेरे स्कूल के दिनों की है स्कूल के दिनों में जब मैंने सरकारी स्कूल से प्राइवेट स्कूल में दाखिला लिया था तब मैं स्कूल में ज्यादा किसी से नहीं बोलता था क्योंकि मेरा स्वभाव कम बोलने का ही था में अपने काम से काम रखता था .

इससे पहले जिस गणित विषय में मैं बहुत ही कमजोर था लेकिन प्राइवेट स्कूल में गणित विषय मेरा पसंदीदा विषय बन चुका था . हमारे गणित के सर ने हम सभी का एक टेस्ट लिया तो टेस्ट लेने के बाद सभी ने अपनी अपनी कॉपी सर को दी।

अगले दिन जब हम सभी विद्यार्थी क्लास में आए तो क्लास में गणित वाले सर आए तो वह विद्यार्थियों को कल लिए गए गणित के एग्जाम के नंबर बता रहे थे उन्होंने सभी स्टूडेंट्स का नाम बताया लेकिन कुछ स्टूडेंट्स जिनके नंबर बहुत ही अच्छे आए हुए थे . उन्होंने उनका नाम बाद में बताया था मेरे नंबर भी अभी तक सर ने नहीं बताए थे जब लास्ट में सर ने क्लास में टॉप आने वाले विद्यार्थियों के नाम बताए तो उनमें सबसे अच्छे अंक मेरे आए हुए थे मुझे यह देखकर बहुत ही खुशी हुई।

हमारे क्लास में एक से बढ़कर एक विद्यार्थी थे जो हमेशा टॉप करते थे लेकिन उस दिन क्लास में सबसे अच्छे नंबर लाने वाला विद्यार्थी में था मुझे बहुत खुशी हुई। हमारे गणित के टीचर ने मुझे बुलाया मेरी तारीफ़ की मैं अपनी नज़रें नीचे झुखाए मुस्कुरा रहा था फिर गणित के टीचर ने मुझे पुरस्कार दिया मुझे वह पुरस्कार लेने में बहुत ही खुशी का अनुभव हो रहा था। दो-तीन महीने से स्कूल के सभी विद्यार्थी जो मेरे साथ थे मुझे एक कमजोर विद्यार्थी समझा करते थे लेकिन आज स्कूल में मैंने एक पहचान बना ली थी मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा था .

यह दिन आज भी मुझे याद है उस दिन से मेरे गणित के टीचर हमेशा मेरी ओर विशेष ध्यान देते थे अब मैं हमेशा क्लास में अच्छी तरह से पढ़ने की कोशिश करता था क्योंकि सभी ने मेरी तारीफ जो कर दी थी। मैं सोचता था कि अब अगली बार अगर कम अंक आएंगे तो क्लास में मेरा नाम खराब होगा। मुझे अपनी तारीफ सुनना बहुत अच्छा लगता था जब हमारे स्कूल के फाइनल एग्जाम हुए तो मेरे अंक अच्छे आये थे वह पल जिस दिन मैं क्लास में सबसे अच्छे अंक लाया था मेरे लिए बहुत ही खुशी का दिन था वह मैं कभी भी नहीं भूलूंगा।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Hindi essay on memorable day पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *