हिमेश रेशमिया की जीवनी himesh reshammiya biography in hindi
himesh reshammiya biography in hindi
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से फिल्म इंडस्ट्रीज के महान संगीतकार एवं अभिनेता हिमेश रेशमिया के जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और हिमेश रेशमिया के जीवन के बारे में जानते हैं ।
Image source – https://commons.m.wikimedia.org/wiki/File:Himesh
जन्म स्थान व् परिवार- हिमेश रेशमिया का जन्म 23 जुलाई 1973 को हुआ था । हिमेश रेशमिया जी के पिताजी का नाम विपिन रेशमिया एवं माता जी का नाम मधु रेशमिया है । हिमेश रेशमिया के बड़े भाई का देहांत हो चुका है । हिमेश रेशमिया कि पिताजी विपिन रेशमिया जी अपने बड़े बेटे को एक संगीतकार बनाना चाहते थे लेकिन उनके बड़े बेटे का देहांत हो गया था । जब हिमेश रेशमिया के बड़े भाई का देहांत हो गया था तब हिमेश रेशमिया ने अपने पिताजी का सपना पूरा करने का निश्चय किया था ।
हिमेश रेशमिया आज फिल्म इंडस्ट्रीज के महान संगीतकार हैं । हिमेश रेशमिया ने 1995 को कोमल से विवाह किया था । जब हिमेश रेशमिया ने कोमल से विवाह किया था तब उनकी उम्र मात्र 21 वर्ष की थी । हिमेश रेशमिया एवं कोमल का एक पुत्र भी है जिसका नाम स्वयं रेशमिया है । समय बीतने के साथ-साथ दोनों का जीवन भी बितता गया । 2016 में हिमेश रेशमिया एवं कोमल की आम सहमति से दोनों के बीच में तलाक हो गया था । हिमेश रेशमिया एवं कोमल के तलाक को 2017 में मंजूरी मिल गई थी ।
इसके बाद हिमेश रेशमिया ने 2018 को टीवी सीरियल की अभिनेत्री सोनिया कपूर से विवाह कर लिया था । कई दिनों से सोनिया कपूर और हिमेश रेशमिया के संबंधों के बारे में चर्चा हो रही थी । मीडिया जब भी हिमेश रेशमिया जी से सोनिया के साथ उनके संबंधों के बारे में चर्चा करती थी तो वह एक ही बात कहते थे की सोनिया मेरी सबसे अच्छी दोस्त है । इसके बाद हिमेश रेशमिया और सोनिया कपूर ने विवाह करने का फैसला कर लिया था और दोनों ने विवाह कर लिया था ।
हिमेश रेशमिया को बचपन से ही संगीत से बहुत प्यार था । हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया बचपन से ही हिमेश रेशमिया को एक संगीतकार बनने की सलाह देते थे । हिमेश रेशमिया ने एक संगीतकार बनकर अपने पिता की इच्छा पूरी की है । हिमेश रेशमिया जी की कहानी जो भी एक बार सुनता है वह उनसे मोहित हो जाता है क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में बहुत ही मेहनत की है । कभी भी उन्होंने अपने कैरियर को लेकर ढील नहीं दी है । इसलिए आज हिमेश रेशमिया को सभी एक संगीतकार , अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं । हिमेश रेशमिया जी आज अपने संगीत से ऊंचाइयों पर पहुंच चुके हैं ।
शिक्षा – हिमेश रेशमिया ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई मुंबई से की थी । हिमेश रेशमिया ने हिल ग्रैंड स्कूल मुंबई से पढ़ाई पूरी की थी । इसके बाद वह संगीत का प्रशिक्षण लेने लगे थे क्योंकि उनको एक संगीतकार बनना था । वह अपने पिता की इच्छा को पूरा करने के लिए मेहनत कर रहे थे ।जब हिमेश रेशमिया जी संगीत का प्रशिक्षण ले रहे थे तब जो भी उनको देखता था वह लोग हिमेश रेशमिया से कहते थे कि तुम आगे चलकर एक समृद्ध संगीतकार अवश्य बनोगे ।
हिमेश रेशमिया जी का फिल्मी कैरियर – हिमेश रेशमिया ने अपने शुरुआती जीवन में बहुत मेहनत की है । उनकी मेहनत से ही आज वह एक अच्छे संगीतकार हैं । हिमेश रेशमिया ने कई ऐसे संगीत दिए हैं जिस संगीत से कई फिल्में सुपरहिट हुई हैं । जब हिमेश रेशमिया जी के संगीत से सुसज्जित फिल्म थिएटर में प्रकाशित हुई तब दर्शकों ने उस फिल्म के संगीत को सुना और पसंद किया था । कम समय में हिमेश रेशमिया ने अपने कैरियर को बुलंदियों तक पहुंचाया है ।
यह हिमेश रेशमिया की मेहनत के कारण ही संभव हो पाया है । हिमेश रेशमिया एक ऐसी शख्सियत हैं जिसकी पर्सनैलिटी और आवाज दर्शकों को भा गई है ।आज जब हिमेश रेशमिया जी कोई सा भी संगीत तैयार करते हैं तब वह संगीत सुपर हिट हो जाता है । इस तरह से हिमेश रेशमिया जी ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज में अपने केरियर की धमाकेदार शुरुआत की हैं । हिमेश रेशमिया ने एक संगीतकार के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत 1998 को फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से की थी ।
इस फिल्म में हिमेश रेशमिया सलमान खान के साथ काम कर रहे थे । जब हिमेश रेशमिया जी का संगीत एवं सलमान खान जैसे सुपर स्टार अभिनेता जिस फिल्म में हो वह फिल्म सुपर हिट ही रहती है । इस फिल्म के बाद हिमेश रेशमिया ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा ।
हिमेश रेशमिया जी की सुपरहिट फिल्में – हिमेश रेशमिया जी ने कई सुपर हिट फिल्मों में गाने गाए हैं क्योंकि हिमेश रेशमिया का संगीत बहुत ही अच्छा होता है । हिमेश रेशमिया जी एक ऐसे संगीतकार है जो हमेशा अपनी मेहनत और लगन से संगीत तैयार करते हैं और वह संगीत दर्शकों को अच्छा लगता है । हिमेश रेशमिया के द्वारा कई फिल्मों को संगीत दीया गया है । हिमेश रेशमिया की सुपरहिट फिल्मों के नाम इस प्रकार से हैं ।
1998 को हिमेश रेशमिया को पहली बार संगीत तैयार करने का मौका मिला और हिमेश रेशमिया जी ने 1998 में बनी फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में संगीत दिया और वह फिल्म एवं उस फिल्म का संगीत बहुत ही सुपरहिट रहा था । इस फिल्म से हिमेश रेशमिया जी ने एक संगीतकार के रूप में अपने केरियर की धमाकेदार शुरुआत की थी । हिमेश रेशमिया जी ने इस फिल्म का संगीत जतिन ललित तथा साजिद वाजिद के साथ मिलकर तैयार किया था ।
इसके बाद हिमेश रेशमिया ने फिल्मों की दुनिया में और भी मेहनत की , संगीत को बेहतर से बेहतर बनाया । उनकी इस मेहनत और लगन को देखकर बंधन फिल्म में हिमेश रेशमिया का संगीत लिया गया था । यह फिल्म उन्होंने आनंद राज आनंद के साथ बनाई थी । 1999 में हिमेश रेशमिया जी को सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला । 1999 में बनी फिल्म हेलो ब्रदर में उन्होंने अपने संगीत से फिल्म में जान डाल दी थी । सलमान खान और हिमेश रेशमिया जी की आपस में गहरी दोस्ती है । जब किसी फिल्म में हिमेश रेशमिया और सलमान खान दोनों मिलकर काम करते हैं तब वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रहती है ।
1999 में बनी फिल्म हेलो ब्रदर के संगीत को दर्शकों ने खूब पसंद किया था । इस फिल्म के बाद हिमेश रेशमिया जी का संगीत दर्शकों के कानों तक पहुंच चुका था और सभी हिमेश रेशमिया जी के संगीत को पसंद करने लगे थे । जब हिमेश रेशमिया जी ने आपका सुरूर द रियल लव स्टोरी फिल्म में संगीत दिया तब यह फिल्म सुपरहिट रही थी और यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी ।
हिमेश रेशमिया की फिल्में – 1998 को हिमेश रेशमिया ने प्यार किया तो डरना क्या फिल्म को अपना संगीत दिया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी । 1999 को हिमेश रेशमिया ने मुख्य दो फिल्मों को अपना संगीत दिया था और उन फिल्मों के नाम कुरुक्षेत्र एवं हेलो ब्रदर था । यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी । सन 2000 में कुरुक्षेत्र फिल्म में हिमेश रेशमिया ने अपना संगीत दिया था और यह फिल्म सुपरहिट रही थी ।
2001 में जोड़ी नंबर वन फिल्म में हिमेश रेशमिया ने अपना संगीत दिया था और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी । 2002 में हमराज फिल्म में हिमेश रेशमिया ने संगीत दिया था और वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही थी । हमराज़ फिल्म के लिए हिमेश रेशमिया को फिल्म फेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था । इसके बाद 2003 में हिमेश रेशमिया जी को तेरे नाम फिल्म में काम करने का मौका मिला था । तेरे नाम फिल्म में हिमेश रेशमिया ने संगीत दिया और वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी ।
इस फिल्म के संगीत ने हिमेश रेशमिया को बुलंदियों के शिखर पर पहुंचा दिया था । तेरे नाम फिल्म के लिए हिमेश रेशमिया को फिल्म फेयर पुरस्कार एवं स्क्रीन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । इस फिल्म के लिए हिमेश रेशमिया को स्टार गिल्ड पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था । तेरे नाम फिल्म उनके जीवन की सबसे सफलतम फिल्मों में से एक हैं । जब तेरे नाम फिल्म थिएटर में लगी तब दर्शकों की भीड़ थिएटर में दिखी थी । दर्शकों का रिस्पांस इस फिल्म के लिए बहुत अच्छा था ।
इस फिल्म को संगीत देने के लिए हिमेश रेशमिया ने बहुत मेहनत की थी । हिमेश रेशमिया की मेहनत के कारण यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी । 2004 में हिमेश रेशमिया ने कई फिल्मों को संगीत दिया है । उन फिल्मों के नाम इस प्रकार से हैं । जैसे कि टार्जन , रन , दिल मांगे मोर और एतराज आदि फिल्मों में हिमेश रेशमिया ने संगीत दिया था और इस संगीत को दर्शकों ने खूब पसंद किया था । हिमेश रेशमिया के गाने बहुत ही अच्छे होते हैं । उनकी आवाज लोगों को बहुत पसंद है ।
हिमेश रेशमिया जी का संगीत भारतीय दर्शकों को बहुत पसंद है । उनके बेहतर संगीत से लोग उन्हें म्यूजिकल हिट मशीन भी कहते हैं क्योंकि हिमेश रेशमिया जो संगीत बनाकर तैयार करते हैं वह सुपरहिट हो जाता है । हिमेश रेशमिया जी को बचपन से ही गिटार बजाने का शौक था और वह शुरुआती जीवन में गिटार बजाकर गुनगुनाया करते थे । 2007 में हिमेश रेशमिया ने आपका सुरूर द रियल लव स्टोरी फिल्म में अपना संगीतियां था । इस फिल्म में हिमेश रेशमिया जी खुद एक अभिनेता के तौर पर काम कर रहे थे ।
इस फिल्म में हिमेश रेशमिया जी का संगीत दर्शकों ने खूब पसंद किया था । 2008 में हिमेश रेशमिया जी ने कर्ज फिल्म में अपना संगीत दिया और एक अभिनेता के रूप में काम किया था । हिमेश रेशमिया की कर्ज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी । 2009 में हिमेश रेशमिया नेे रेडियो फिल्म में काम किया था । हिमेश रेशमिया ने रेडियो फिल्म को अपना संगीत दिया था और वह फिल्म सुपरहिट रही थी । 2010 में हिमेश रेशमिया ने कजरारे फिल्म को अपना संगीत दिया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी ।
2011 में हिमेश रेशमिया ने दमादम फिल्म को अपना संगीत दिया था । 2012 में हिमेश रेशमिया जी ने खिलाड़ी 786 फिल्म को अपना संगीत दिया था । खिलाड़ी 786 के सभी गाने हिट हुए थे और उन सभी गानो के हिट होने के पीछे हिमेश रेशमिया का ही हाथ था । हिमेश रेशमिया जी ने अच्छे-अच्छे संगीत फिल्मों के लिए दिए हैं । 2013 में अ न्यू लव स्टोरी फिल्म को हिमेश रेशमिया जी ने अपना संगीत दिया और वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी ।
2014 में हिमेश रेशमिया जी के द्वारा द एक्स्पोस फिल्म को संगीत दीया गया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी । 2016 में हिमेश रेशमिया जी ने तेरा सुरूर फिल्म में काम किया था । तेरा सुरूर फिल्म का संगीत दर्शकों ने खूब पसंद किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी । इस फिल्म का संगीत बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहा था ।
हिमेश रेशमिया के जी टीवी शो – हिमेश रेशमिया फिल्मों के साथ-साथ टीवी शो में भी काम करते हैं । ज़ी टीवी में हिमेश रेशमिया ने कई रियलिटी शो में काम किया है । हिमेश रेशमिया के बारे में ऐसा कहा जाता है कि जब हिमेश रेशमिया जी टीवी शो करते थे तब उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई थी और सलमान खान ने उन्हें फिल्म में एक संगीतकार के रूप में काम करने का मौका दिया था । इसके बाद सलमान खान और हिमेश रेशमिया की आपस में बहुत गहरी दोस्ती हो गई थी ।
हिमेश रेशमिया सलमान खान की कई फिल्मों के लिए म्यूजिक दे चुके हैं और हिमेश रेशमिया के संगीत से सलमान खान की फिल्में सुपरहिट रही हैं । हिमेश रेशमिया टीवी शो से लेकर फिल्मों में अपने संगीत से भारत के सभी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं । आज भारत में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो हिमेश रेशमिया जी को नहीं जानता हो क्योंकि हिमेश रेशमिया जी ने जो संगीत बनाया है वह संगीत भारत के चारों कोनों में फैल चुका है । भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हिमेश रेशमिया को जानते हैं क्योंकि वह एक सफल संगीतकार , अभिनेता एवं फिल्म निर्माता हैं ।
पुरस्कार – हिमेश रेशमिया भारतीय हिंदी फिल्म इंडस्ट्रीज के महान संगीतकार , गायक , अभिनेता एवं निर्माता हैं ।जिन्होंने कई फिल्मों में अपना संगीत दिया है । हिमेश रेशमिया की सुपरहिट फिल्मों के लिए , सुपरहिट संगीत के लिए कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । हिमेश रेशमिया को 2004 में स्क्रीन वीकली सर्वश्रेष्ठ संगीतकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और उस फिल्म का नाम तेरे नाम था । तेरे नाम फिल्म के लिए ही हिमेश रेशमिया जी को स्क्रीन वीकली पुरस्कार दिया गया था ।
2006 में बनी फिल्म आशिक बनाया आपने के लिए भी हिमेश रेशमिया जी को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है । तेरे नाम फिल्म के बाद कभी भी हिमेश रेशमिया जी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा था । हिमेश रेशमिया जी फिल्म इंडस्ट्रीज में अपने नाम का झंडा गाड़ चुके हैं । आज हिमेश रेशमिया जी को भारत भारत के सभी लोग जानते हैं क्योंकि भारतीय दर्शकों ने हिमेश रेशमिया जी की आवाज को पसंद किया है , उनके संगीत को पसंद किया है ।
हिमेश रेशमिया जी एक ऐसे संगीतकार है जो अपनी पूरी शिद्दत के साथ संगीत को तैयार करते हैं । हिमेश रेशमिया जी एक संगीतकार होने के साथ साथ एक अभिनेता है । हिमेश रेशमिया ने कई फिल्मों में अभिनय किया है । फिल्म इंडस्ट्रीज में हिमेश रेशमिया जी का नाम बहुत ऊंचाइयों तक पहुंच चुका है ।हिमेश रेशमिया जी टीवी शो में भी नजर आते हैं । हिमेश रेशमिया जी की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में कम समय में काफी जाएगा सफलता प्राप्त की है ।
आज हिमेश रेशमिया जी की पहचान भारत के कोने कोने तक हो गई है । हिमेश रेशमिया जी का संगीत भारत के हर राज्य के हर जिलों एवं गांव तक पहुंच चुका है । भारत के सभी लोग उनके संगीत को पसंद करते हैं । हिमेश रेशमिया जी एक संगीतकार होने के साथ-साथ एक अच्छे व्यवहारिक इंसान भी हैं । वह कभी भी अपने आप पर घमंड नहीं करते हैं ।वह एक व्यवहारिक इंसान हैं । दूसरों की मदद करना उनको अच्छा लगता है ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया है जबरदस्त आर्टिकल हिमेश रेशमिया जी की जीवनी himesh reshammiya biography in hindi यदि पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।