हीरे की आत्मकथा हिंदी में निबंध heere ki atmakatha in hindi essay
heere ki atmakatha in hindi essay
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं हीरे की आत्मकथा पर हमारे द्वारा लिखित एक काल्पनिक आर्टिकल आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के इस काल्पनिक आर्टिकल को।
मैं एक हीरा हूं मेरा जन्म मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में हुआ है मैं यहीं से प्राप्त हुआ हूं. मुझे और सुंदर आकृति एवं मेरा रूप निखारने के लिए कुशल कारीगरों के पास भेजा गया. कारीगरों ने कई तरह की क्रियाएं की उन क्रियाओं से मैं बहुत ही सुंदर लगने लगा। मैं दुनिया का सबसे कीमती खनिज रत्न में से एक हूं. मैं बहुत ही सुंदर हूं, चमकीला हूं. मैं पानी में डूब जाता हूं जब मुझे सुंदर आकार प्राप्त हुआ तो मैंने सामने रखे एक सीसे में अपने आप को देखा तो मैंने प्रतीत किया कि मैं बहुत ही सुंदर हूं.
हर कोई मुझे पाना चाहता है, मुझे हर कोई नहीं समझ पाता, हर कोई मेरी कद्र नहीं जानता वास्तव में जोहरी ही मेरी कद्र जानता है. जोहरी मुझे लॉकर में बंद करके रखता है, मेरी सिक्योरिटी के लिए कई लोग पहरा देते हैं लेकिन इस लॉकर में बंद में कई दिनों से हूं मैं इस लॉकर से बाहर निकलना चाहता हूं.
एक दिन ऐसा भी आया कि मुझे देखने के लिए दूर-दूर से कई लोग आए वह मुझे दूर से देखते बहुत ही खुश होते. आस पास बहुत से आभूषण भी रखे हुए थे लेकिन सबकी नजर मुझ हीरे पर ही जाती. मैं उन सभी को देखकर बहुत ही खुश हुआ कि सभी लोग मुझे देखकर कितने खुश हैं वह मुझे देखकर आपस में एक दूसरे से बातचीत करते हैं जरूर ही वह मेरी तारीफ करते हैं.
मेरे भाइयों के और भी कई नाम हैं जैसे की कोहिनूर, अकबर शाह, ग्रेट मुगल आदि लेकिन कहते हैं कि कोहिनूर सबसे कीमती होता है. मुझ हीरे को बहुत से लोग मणि भी कहते हैं। सामान्य वर्ग के लोग मुझे खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकते क्योंकि मैं बहुत ही कीमती होता हूं मैं अपने इस एक ही घर में रहते रहते परेशान हो गया हूं कभी-कभी मैं सोचता हूं कि कोई अमीर आदमी आए और मुझ हीरे को खरीद ले और मुझे नया घर देखने को मिले।
दोस्तों अगर आपको मेरे द्वारा लिखा ये आर्टिकल heere ki atmakatha in hindi essay पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें.