नेता पर हास्य कविता Hasya kavita on netaji in hindi
Hasya kavita on netaji in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज का हमारा आर्टिकल नेताजी पर हास्य कविता आप सभी के लिए बहुत ही हेल्पफुल है आज हम देखें तो हमारे देश में बहुत से ऐसे नेता हैं जो हमारे देश को विकास की राह पर आगे बढ़ा रहे हैं और देश का भला कर रहे हैं वहीं देश में कुछ ऐसे नेता भी हैं जो देश को लूट लूटकर खा रहे हैं, देश के खजाने को कम करते जा रहे हैं उन्हें देश दुनिया से कोई मतलब नहीं है उन्हें सिर्फ और सिर्फ अपने आप से मतलब है.हमने यह कविता ऐसे ही भ्रस्ट नेताओं के लिए लिखी है आप इसे पढ़िए और अपना मनोरंजन कीजिए चलिए पढ़ते है हमारी आज की इस कविता को
जब से नेता जी को फोन है आया
तब से उनका सिर चकराया
अब कुर्सी है इनकी खतरे में
ना बनेगी इस कमरे में
अब पोल है इनकी खुलेगी
देश की जनता अब ना लुटेगी
सुनते ही बढ़ गया उनका BP
डॉक्टरों को बुलवाओ जल्दी
डॉक्टर साहब इन्हें बचा लो
भले ही देश का खजाना ले लो
डॉक्टर बोला कुछ नहीं होगा इनको
इनकी आदत है बड़ी पुरानी
जो देश को लूटता जाता है
वह ऐसे ही दुनिया नहीं छोड़ पाता है
नेताजी का बुखार उतरेगा
तो देश को लूटने का जज्बा उतरेगा
Related-आज के नेता पर निबंध Aaj ke neta essay in hindi
दोस्तों वास्तव में ये कविता आजकल के बुरे नेताओं के बारे में जानकारी देती है.जनता को ये अधिकार होता है कि वह एक अच्छा और सच्चा नेता चुने. हमें इस तरह के देश को लूटने वाले नेताओं को कभी भी नहीं चुनना चाहिए जिससे हमारे देश का भविष्य खतरे में हो.हमें हमारे देश के लिए अच्छे और महान नेताओं को चुनना चाहिए जो अपने देश की सुरक्षा के लिए, अपने देश के लिए सबको समझें जो देश को अपने परिवार की तरह समझें जो देश के लिए अपने आप को पूरी तरह से निछावर करें जब इस देश में इस तरह के नेता होंगे तभी हमारा देश विकास करेगा.
दोस्तों अगर आपको हमारी कविता Hasya kavita on netaji in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस करके जरूर बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह की नई कविताओं को सीधे अपने ईमेल पर पाने लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे आपको नई पोस्ट का अपडेट मिल सके।