November 20, 2019
हैप्पी हेल्थ इंडिया पर कमलेश कुशवाह की कविता Happy health india poem in hindi by kamlesh kushwah
Happy health india poem in hindi by kamlesh
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी पर हमारे द्वारा लिखी यह कविता इस कविता को आप जरूर पढ़े। दोस्तों हैप्पी हेल्थ इंडिया एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो भारत देश की सबसे बेहतरीन कंपनियों में से एक है तो चलिए शुरू करते हैं आज की हमारी इस कविता को

हैप्पी हेल्थ इंडिया ने देखो कमाल किया है
घर घर में देखो धमाल किया है
सपने पूरे करने का रास्ता दिया है
पूरे भारत को खुशहाली का मौका दिया है
अब हम ना रुकेंगे, चलते ही रहेंगे
जीवन में हम आगे बढ़ते ही रहेंगे
हैप्पी हेल्थ इंडिया के संग हम काम करते रहेंगे
स्वयं के, ओरो के सपने पूरे करते रहेंगे
हिंदुस्तान के कोने कोने में लोगों को जगाते रहेंगे
उनके सपनों को भी साकार करते रहेंगे
देखो हैप्पी हेल्थ इंडिया ने कमाल किया है
घर-घर में देखो धमाल किया है
इसके प्रोडक्ट हम उपयोग करते रहेंगे
हर महीने खरीददारी करते रहेंगे
बिजनेस करके सपनों को साकार करके रहेंगे
मुश्किलों का सामना हम करते रहेंगे
हैप्पी हेल्थ इंडिया ने देखो कमाल किया है
घर घर में देखो धमाल किया है
सपने पूरे करने का रास्ता दिया है
पूरे भारत को खुशहाली का मौका दिया है
दोस्तों हमारी यह कविता आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल लिखने के प्रति हमे प्रोत्साहन मिले।