हनुमान जन्म की कथा Hanuman janam katha in hindi
Hanuman birth story in hindi
Hanuman janam katha in hindi-दोस्तो आज हनुमान जयंती है मैं आप सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देता हूं दोस्तों आज के दिन हम हनुमान जी के जन्म की कथा पढ़ेंगे.हनुमान जी जिन्हें हम कई नामों से जानते हैं जैसे कि पवन पुत्र,अंजनी नंदन, हनुमान, संकट मोचन आदि.संकट मोचन हनुमान जी महाराज हम सभी के संकट हरने वाले हैं यह बड़े ही दयालु और कृपालु हैं उन्होंने भगवान श्री राम की सेवा की थी और अपने सेवक के हर एक कर्तव्य को निभाया था.
हनुमान जी शिव शंकर के अवतार माने जाते हैं कहते हैं कि दुष्टों के संहार के लिए हनुमान जी महाराज ने जन्म लिया था आज हम हनुमान जयंती के मौके पर इन्हीं के जन्म की कथाएं आपको बताने वाले हैं दरअसल हनुमान जी के जन्म की कथा अलग-अलग हैं इसमें लोगों की अलग-अलग मान्यताएं हैं चलिए जानते हैं हनुमान जी के जन्म की विभिन्न कथाएं
हनुमान जी के नाम पवन पुत्र से हम समझ सकते हैं कि ये वायु देव के पुत्र हैं एक मान्यता के अनुसार अंजनी के कान में वायु ने प्रवेश किया और अंजनी माता गर्भवती हो गई और कुछ समय बाद उन्होंने श्री हनुमान जी को जन्म दिया इसलिए हनुमान जी को पवन पुत्र हनुमान भी कहा जाता है.
एक और मान्यता के अनुसार यह भी कहा जाता है की मारुती ने जब अंजनी को देखा तो वह उनको देखकर मोहित हो गए और उन्होंने अंजनी से शादी कर ली और कुछ समय बाद वह गर्भवती हो गई और इस तरह से अंजनी के गर्भ से श्री हनुमान जी का जन्म हुआ.
हनुमान जी के जन्म की एक और कथा है जिसके अनुसार दशरथ जी की कोई संतान नहीं हो रही थी तो उन्होंने एक यज्ञ किया यज्ञ से प्राप्त प्रसाद को उन्होंने अपनी चारों रानियों को खिलाया.यह कहना था कि यदि ये प्रसाद चारों रानियां खा लेंगी तो वह गर्भवती होगी.उसी समय प्रसाद का कुछ हिस्सा गरुड उठाकर ले गए और जाते-जाते प्रसाद को गरुड़ ने अंजनी माता के रह रहे स्थान पर गिरा दिया और अंजनी माता ने प्रसाद का का भोग किया और फिर श्री हनुमान जी का जन्म हुआ.
इस तरह से हनुमान जी के जन्म की विभिन्न कथाएं हैं जो हमें पुरानो में पड़ने को मिलती हैं हनुमान जी का जन्म कैसे भी हुआ हो लेकिन उन कथाओं में उन्हें अंजनी की संतान बताया है.
आज अंजनी नंदन श्री हनुमान जयंती की मौके पर हम कामना करते हैं कि आप सभी हमेशा संकट से मुक्त रहें.
Related- बारह ज्योतिर्लिंग की सम्पूर्ण कथा 12 jyotirlinga katha in hindi
दोस्तों हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया हनुमान जयंती का यह आर्टिकल Hanuman janam katha in hindi कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल पाने के लिए हमे सब्सक्राइब जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करें और इस आर्टिकल Hanuman birth story in hindi को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें.