हमारा नेता कैसा हो निबंध Hamara neta kaisa ho essay in hindi

Hamara neta kaisa ho essay in hindi

आज हम बात कर रहे हैं कि हमारा नेता कैसा हो के विषय पर क्योंकि यह हमको पता होना चाहिए कि हमारा नेता कैसा हो। जब हमारे देश में चुनाव करीब आते हैं तो कई नेता और पार्टियां चुनाव में भाग लेती हैं और कई पार्टियों के नेता कई तरह के लुभाने वाले भाषण देकर हम लोगों को वोट उन्हें देने के लिए कहते हैं लेकिन यह फैसला हम सभी को सोच समझकर लेना चाहिए इस बात का चुनाव हमको ही करना चाहिए कि हमारा नेता किस प्रकार का होना चाहिए ।

Hamara neta kaisa ho essay in hindi
Hamara neta kaisa ho essay in hindi

https://www.patrika.com

आज हम बात करेंगे कि हमारा नेता कैसा हो के विषय पर। मैंने कई सारे लोगों से बातचीत की और बातचीत करने के बाद मैं समझ गया की हमारा नेता कैसा होना चाहिए । हमको ऐसा नेता चुनना चाहिए जो हमारे देश को ऊंचाई पर पहुंचा सके और हमारे देश का बिना लालच के विकास कर सके और हमारे देश के लोगों का विकास कर सके । हमको ऐसा जन प्रतिनिधि चुनना चाहिए जो जनता को जाने, जनता की भावनाओं को समझकर उनकी मदद करें और वह पढ़ा लिखा भी होना चाहिए। जो हमारे देश और हमारे देश के लोगों का भी सम्मान करें और संविधान के हिसाब से लोगों की समस्याओं का निराकरण कर सके ।

जिस व्यक्ति के साथ गलत हो रहा है उसको इंसाफ दिलाने में उस व्यक्ति की मदद कर सके। अच्छे नेताओं में बहुत खूबी होतीं हैं लेकिन सबसे बड़ी खूबी होती है कि वह जनता के बारे में सोचें । देश की जनता को वह किस तरह से जीवन मे आगे बढ़ा सकता है यह भी एक अच्छे नेता को मालूम होना चाहिए और वह पूरी तरह से जनता के ऊपर समर्पित हो और वह हर मुद्दे को उठाकर देश की भलाई के हित में कार्य करें ।

हमारा नेता ऐसा हो जो शिक्षा के स्तर को बढ़ाकर देश को विकासशील देश बनाएं और जिस नेता को हम चुन रहे हैं उस नेता की अच्छी छवि होना चाहिए हमको उसकी बीती हुई जिंदगी के बारे में जान लेना चाहिए कि वह किस तरह का व्यक्ति है, उसकी सोच किस तरह की है । हमे ये भी पता होना चाहिए कि क्या वह हमारा और हमारे देश का विकास कर सकता है या नहीं, यह सब हमको जान लेना चाहिए। हमे पता होना चाहिए कि सफेद टोपी और सफेद कुर्ता पहनने से हर कोई नेता नहीं बन जाता है नेता बनने के लिए उसके अंदर अच्छी भावनाएं होनी चाहिए जिससे वह जनता की कदर कर सके।

हमे नेताजी के फैमिली के बारे में भी जान लेना चाहिए कि उसकी फैमिली में किस तरह के लोग हैं, उनका कैसा व्यवहार है और वह अपने आस-पड़ोस में किस तरह का व्यवहार रखता है किस तरह से लोगों से बातचीत करता है। हमारे नेताओं मैं ऐसे गुण होने चाहिए जो देश की जनता के हित में कार्य करें, अगर देश की जनता को किसी तरह की कोई समस्या आ रही है तो वह उनके बीच में जाकर उस समस्या का निराकरण कर सके । हमारे नेता जी के अंदर लीडरशिप क्वालिटी होना चाहिए जिससे वह हमारे देश का विकास कर सके, वह नेता कभी भी अच्छा फैसला लेने में पीछे ना हटें ।

नेता ऐसा होना चाहिए कि जनता को कई लाभ दिलाकर जनता के हित में कार्य करें अगर कोई हमारे देश में गलत कर रहा है तो उसको संविधान के हिसाब से सजा दिलाने में वह कभी भी पीछे ना हटें, वह सदा संविधान के हिसाब से काम करें ऐसे नेताओं को चुनना चाहिए । नेता ऐसा होना चाहिए कि वह हमारे साथ हमारे देश का विकास करके हिंदुस्तान को काफी आगे बढ़ा सके ।

वह शिक्षा के क्षेत्र में काम करके हमारे देश को शिक्षित देश बना सके ऐसा नेता हमारा नेता होना चाहिए, शिक्षा के साथ साथ वह देश के ऐसे गरीबों की सहायता करें जो बीमार है और उनके पास पैसों की व्यवस्था नहीं है उन लोगों को सरकारी योजनाओं के माध्यम से जल्दी इलाज कराकर उनको एक नया जीवन दे सकें, लोगों के दुख दर्द को वह समझे और उनकी सहायता के लिए, देश हित के लिए हमेशा खड़ा रहे।

वास्तव में अगर हमारा नेता ऐसा हो तो हमारा देश काफी तेजी से विकास करेगा और देश में चल रही कई समस्याओं का हल हो सकेगा इसलिए हमें एक अच्छे नेता को चुनना चाहिए।

हमे बताये की ये आर्टिकल Hamara neta kaisa ho essay in hindi केसा लगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *