ग्रीन डे पर कविता Green day poem in hindi

Green day poem in hindi

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं ग्रीन डे पर हमारे द्वारा लिखी यह कविता। ग्रीन डे जोकि स्कूल, कॉलेजों में मनाया जाता है। इस दिन बच्चे हरे रंग के कपड़े पहन कर आते हैं और स्कूलों में कविता, भाषण, संगीत आदि की प्रतियोगिताएं भी रखी जाती हैं। इसी के साथ में बच्चों को यह सीख दी जाती है कि वह पर्यावरण के महत्व को समझें और पेड़ पौधे लगाएं तो चलिए पढ़ते हैं ग्रीन डे पर मेरे द्वारा लिखी इस कविता को

ग्रीन दे हम मनाए

खुशियों के गीत गाए

पेड़ पौधे हम लगाएं

लोगों को जागरूक करते जाएं

 

चारों ओर ग्रीन ही ग्रीन दिखेगा

हर किसी के जीवन में परिवर्तन दिखेगा

हर किसी की वेशभूषा का रंग हरा होगा

बच्चों के चेहरे पर रंग भरा होगा

 

ग्रीन डे पर खिलखिलाते रहते हैं बच्चे

खुशियों के साथ ग्रीन डे मनाते हैं बच्चे

ग्रीन डे पर गुरुजनो से सीख लेते हैं

जीवन में जीवन जीना सीख लेते हैं

दोस्तों मेरे द्वारा लिखी ग्रीन डे पर यह कविता Green day poem in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले और हमें सब्सक्राइब भी करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *