गुड फ्राइडे का इतिहास व् भाषण good friday history, speech in hindi
good friday history in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं गुड फ्राइडे का इतिहास व् भाषण . चलिए अब हम पढ़ेंगे गुड फ्राइडे का इतिहास व् भाषण को . गुड फ्राइडे का दिन सबसे अच्छा दिन माना जाता है . यह त्योहार सभी क्रिस्चियन एक साथ मिलकर मनाते हैं . गुड फ्राइडे के दिन सभी क्रिस्चियन व्रत रखते हैं . गुड फ्राइडे के दिन सभी गरीब लोगों को खाना खिला कर, कपड़े बांटते हैं. गुड फ्राइडे के दिन सभी क्रिस्चियन चर्च में एकत्रित होकर ईसा मसीह जी को याद करते हैं . गुड फ्राइडे के दिन सभी क्रिस्चियन चर्च में एकत्रित होकर ईसा मसीह जी के सामने खड़े होकर उनसे यह वादा करते हैं कि हम हमारे जीवन में कभी भी कोई गलत काम नहीं करेंगे.

गुड फ्राइडे का त्यौहार सभी क्रिश्चियन एक साथ मिलकर बड़े धूमधाम से मनाते हैं. यह त्यौहार 20 मार्च से 23 अप्रैल के बीच में पड़ने वाले मध्य ईस्टर सन्डे के ठीक पहले शुक्रवार को मनाया जाता है . इस त्यौहार को मनाने के लिए सभी चर्च में जाकर ईसा मसीह जी को याद करते हैं. यह त्यौहार इसलिए मनाया जाता है क्योंकि ईसा मसीह ने लोगों की भलाई के लिए अच्छे काम किए थे . ईसा मसीह जी ने लोगो की भलाई के लिए अपनी जान भी दे दी थी . यह कहा जाता है कि बैथलहम का राजा राज्य की प्रजा पर अत्याचार करता था इस अत्याचार के खिलाफ ईसा मसीह जी विरोध जताते थे. उनके विरोध जताने के कारण बैथलम के राजा ने ईसा मसीह जी को सूली पर लटका दिया था. ईसा मसीह के याद में गुड फ्राइडे का त्योहार मनाया जाता है.
good friday kya hai
गुड फ्राइडे का त्योहार क्रिश्चियन समाज का सबसे प्रिय त्योहार है . इस त्योहार को सभी लोग ईसा मसीह जी की याद में मनाते है. यह त्यौहार पुरे विश्व मे बहुत धूमधाम से मनाया जाता हैं . इस दिन सभी चर्च में जाकर बाइबल का पाठ पढ़ते हैं और ईसा मसीह जी को याद करते है. सभी गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह जी के बताए रास्तो पर चलने का प्रण लेते हैं.
good friday ka matlab
इस त्यौहार का मतलब है कि हम सभी इस दिन ईसा मसीह जी के बताए रास्ते पर चलें. ईसा मसीह जी ने अपने जीवन में कभी भी गलत कार्य नहीं किया था. वह लोगों की भलाई के लिए काम किया करते थे. ईसा मसीह जी सदैव लोगों को अच्छे उपदेश देते थे . ईसा मसीह जी हमेसा धर्म को प्राथमिकता देते थे . वह अपने राज्य बेथलहम की प्रजा को राजा हेरोदेस के जुल्मो से बचाने के लिए काम किया करते थे.
गुड फ्राइडे का महत्व importance of good friday in hindi
गुड फ्राइडे के दिन सभी ईसाई लोग एकत्रित होकर यह त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाते है . यह कहा जाता है कि ईसा मसीह जी को जब क्रॉस पर लटकाया गया था तब उनकी मौत हो चुकी थी लेकिन मौत के 3 दिन बाद वह पुनः जीवित हो गए थे . इसीलिए गुड फ्राइडे का त्यौहार सभी धूमधाम से मनाते हैं. गुड फ्राइडे के दिन सभी देशों में सरकारी छुट्टी होती है. गुड फ्राइडे के दिन सभी दिन में चर्च जाते हैं और ईसा मसीह जी को याद करते हैं । गुड फ्राइडे के दिन कोई भी व्यक्ति चर्च में कैंडल नहीं जलाता है । गुड फ्राइडे का दिन क्रिस्चियन लोगों के लिए खुशी एवं आनंद लेकर आता है । गुड फ्राइडे का क्रिस्चियन लोगों के लिए बड़ा महत्व है । उस दिन सभी ईसा मसीह और उनके बलिदान को याद करते हैं ।
good friday speech in hindi
दोस्तों आप सभी कैसे हो, मैं आप सभी लोगों का गुड फ्राइडे के दिन यहां पर आने के लिए धन्यवाद करता हूं। मैं मंच पर विराजमान सभी अतिथि एवं पधारे हुए सभी लोगों को यह बताने जा रहा हूं की आज के दिन हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि हम सभी ईसा मसीह जी के बताए रास्तों पर चलेंगे । अब मैं इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सबको पहले गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं देता हूं । गुड फ्राइडे का दिन हम सभी के लिए खुशियां लेकर आता है । हम सभी को यह दिन खुशी और आनंद के साथ मनाना चाहिए । गुड फ्राइडे के दिन हम सभी ऐसे महान व्यक्ति को याद करते हैं जिसने समाज के लोगों को सही रास्ता दिखाने के लिए अपनी जान दे दी थी ।
जिस व्यक्ति ने अपना जीवन दूसरों के लिए कुर्बान कर दिया हो ऐसे व्यक्ति को हमें हमेशा याद रखना चाहिए। उनके बताए गए रास्तों पर चलना चाहिए । हमें आज के दिन अपने आप से यह वादा करना चाहिए कि हम कभी भी गलत काम नहीं करेंगे जिससे कि दूसरे व्यक्ति को हानि पहुंचे । गुड फ्राइडे के दिन हमें यह कोशिश करना चाहिए कि हम गरीबों को कपड़े बांटे जिससे हमारे ईसा मसीह को खुशी होगी । अब मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं और मैं आप सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि आपने मुझे इस मंच पर बोलने के लिए बुलाया धन्यवाद ।
दोस्तों हमने जो आर्टिकल लिखा है यदि यह आर्टिकल good friday history, speech in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।