गोधरा कांड का इतिहास Godhra kand history in hindi
Godhra kand history in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाएं हैं इंसानियत को शर्मसार करने वाले गुजरात के गोधरा कांड के बारे में। हमारे भारत देश के इतिहास में ऐसे कई कांड हुए जो काफी विनाशकारी साबित हुए ऐसा ही विनाशकारी इंसानियत को शर्मसार करने वाला गुजरात का गोधरा कांड है। इस कांड में हिंदू और मुस्लिमों में जोरदार लड़ाई हुई, कई हिंदू एवं मुस्लिम लोग मारे गए थे तो चलिए पढ़ते हैं गुजरात के गोधरा कांड के इतिहास को

image source-https://hindi.khabare.com/
गोधरा शहर गुजरात में स्थित है, 2001 की जनगणना के अनुसार वहां की जनसंख्या 121852 थी। 2001 मेंं गोधरा में साबरमती ट्रेन में आग लगी थी जिस वजह से गोधरा कांड हुआ था दरअसल साबरमती ट्रेन गुजरात के गोधरा स्टेशन पर आई हुई थी तब s6 कोच में भीषण आग लगी थी और इस डिब्बे में ज्यादातर कारसेवक हिंदू थे, जो अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे. जब s6 कोच में आग लगी तो इस आग में झुलस कर कई कार सेवक मारे गए थे.
ऐसा माना जाता है की कारसेवकों में लगभग 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी इस मौत के बाद गुजरात में कई लड़ाई दंगे हुए थे.
इस कांड के बारे में कुछ लोगों का मानना था कि यह आग कुछ मुस्लिम लोगों ने लगाई है लेकिन कुछ लोगों का मानना था कि यह आग किसी अन्य कारण के कारण लगी है.
आग लगने के बाद कारसेवकों की लाशों को जानबूझकर हिंदुओं के घर भेजा गया जिस वजह से कई हिंदू लोग भड़क गए और अगले दिन गुजरात में दंगा हुआ. इस दंगे में कई हिंदू लोग भी मारे गए लेकिन ज्यादातर मरने वालों की संख्या में मुसलमान थे. ऐसा माना जाता है कि मुसलमानो ने ही साबरमती ट्रेन के डिब्बे में आग लगाई थी. अगले दिन हो रहे गोधरा में दंगे की वजह से ना सिर्फ मानव जाति को नुकसान हुआ बल्कि कई तरह का नुकसान भी गुजरात की सरकार को उठाना पड़ा.
गोधरा कांड को लेकर कई सालों तक केस चला, आखिर में 2011 में 31 लोगों को दोषी पाया गया. 31 में से 20 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई एवं 11 लोगों को फांसी की सजा सुना दी गई. वास्तव में गुजरात का गोधरा कांड एक बहुत ही भीषण कांड है, यह मानव जाति को शर्मसार करता है.
हमारे भारत देश में जहां हिंदू और मुस्लिम एकता की बात कही जाती है वही इस तरह के कांड हम सभी को काफी निराश करते हैं क्योंकि इस गोधरा कांड में जिस तरह से नरसंहार हुआ वह बिल्कुल भी सही नहीं है. आखिर कैसे एक इंसान ही इंसान का दुश्मन बन गया है, यह हम गोधरा कांड में देख सकते हैं की केसे कुछ लोग सिर्फ अपने थोड़े से फायदे के लिए किसी की परवाह नहीं करते, यह सब हमें गोधरा कांड में देखने को मिलता है. हम सभी को एक दूसरे को नुकसान नही पहुचाना चाहिए, एकजुट होकर रहना चाहिए और अपने निजी स्वार्थ के बारे में ना सोचकर देशहित के बारे में सोचना चाहिए तभी हम सच्चे देशभक्त हो सकते हैं.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन की कहानी narendra modi ka jeevan parichay in hindi
- सिख गुरु की बलिदानी परंपरा पर निबंध Sikh guru ki balidani parampara essay in hindi
दोस्तों इस आर्टिकल Godhra kand history in hindi को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे.