Godaddy kya hai aur isme registered kaise
दोस्तों आज हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं की godaddy kya hai aur isme registered kaise kare friends आज हर इंसान कुछ अलग करना चाहता है कुछ अच्छा करना चाहता है और godaddy वेबसाइट के जरिए हम ऑनलाइन की दुनिया में नई पहचान बना सकते हैं कुछ नया कर सकते हैं और साथ में बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं godaddy एक ऐसी वेबसाइट है जिसके जरिए हम अपने नाम का डोमेन खरीद सकते हैं साथ में hosting खरीद सकते हैं,वेब डेवलपमेंट सॉफ्टवेयर ले सकते हैं जिसके जरिए हम अपनी वेबसाइट डिज़ाइन कर सकते हैं और हम अपनी वेबसाइट की सिक्योरिटी के लिए परचेस कर सकते हैं
godaddy से हम इस तरह के ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीद सकते हैं जो कि नए जमाने में बहुत सारे लोगों की जरूरत है,ये वेबसाइट वाकई में बहुत फेमस वेबसाइट है ये लोगों में लोकप्रिय है और इसका तो टीवी चैनल पर एडवर्टाइजमेंट भी आता है,शुरुआत में जब हम इस पर registered करते हैं हम बहुत कम प्राइस में domain ले सकते हैं,जिसके जरिये हम पूरी दुनिया में नाम कमा सकते है,ये तोह मैंने आपको बताया godaddy के बारे में.
अब में आपको बताऊंगा की godaddy में रजिस्ट्रेशन कैसे करे तोह चलिए आगे पढते है.
दोस्तों चलिए अब जानते हैं की godaddy पर registered कैसे करे,godaddy पर registration करने के लिए सबसे पहले आप godaddy की वेबसाइट पर जाइए और फिर sign पर क्लिक कीजिए इसके बाद new customer पर क्लिक कीजिए तो आपको एक फॉर्म भरने के लिए मिलेगा आपको उसमे कुछ जानकारी भरना है
सबसे पहले आप अपना ईमेल एड्रेस भरे उसके बाद आप अपना यूजरनेम भरे,आप कोई सा भी अपने हिसाब से username भर सकते हो.उसके बाद आप पासवर्ड बनाइए और उसके बाद कॉल इन पिन बनाये यानी कोई से भी नंबर डाले जो आपको हमेशा याद रह सके और लास्ट में नीचे एग्री पर क्लिक कर दीजिए तो आपका रजिस्टर कंप्लीट हो जाएगा
लेकिन अकाउंट बनाने के लिए आपको काफी कुछ प्रॉब्लम हो सकती है क्योंकि इस पर पासवर्ड बनाना बहुत डिफिकल्ट होता है सबसे पहले में आपको पासवर्ड बनाने के बारे में बताऊंगा
दोस्तों पासवर्ड बनाने के लिए सबसे पहले आप कुछ कैपिटल अक्षरों को टाइप करें और उसके बाद कुछ small शव्दों को लिखे और अंको का भी इस्तेमाल करें और साथ में कोमा डॉट जैसे शव्दों का भी उपयोग करे और साथ में आपका पासवर्ड कमसेकम 9 अंको का होना चाहिए चाहिए,आपना पासवर्ड लिखकर रखले या फिर अच्छे से याद करले तोह अच्छा रहेगा जिससे आपको बार बार reset ना करना पड़े.
कॉल इन पिन से हम कस्टमर केयर से अच्छे से हेल्प ले सकते हैं जैसे की godaddy पर हमने कुछ भी परचेस किया तो हो सकता है हम को परचेज करने में या उसके product में कुछ प्रॉब्लम आये तोह हम कॉल पिन नंबर customer केयर को बताकर उससे आसानी से मदद ले सकते है.जिससे उन्हें समझने में आसानी होती है
दोस्तों इंटरनेट की दुनिया में इस तरह की बहुत वेबसाइट है लेकिन उन सब में ये वेबसाइट बहुत ही बेहतरीन सर्विस प्रोवाइड करती है और लोगों में बहुत ज्यादा फेमस है इसलिए मैं आपसे कहना चाहूंगा आप इसका इस्तेमाल जरुर करें और बताएं हमारी यह जानकारी आपको कैसी लगी और फेसबुक पेज को like करना ना भूले.