राजा और सिलाईवाला God is great story in hindi
God is great story in hindi
दोस्तों काफी समय पहले भारत देश में एक राजा राज्य करते थे वह अक्सर अपने राज्य में लोगो के हाल-चाल जानने के लिए अक्सर भ्रमण किया करते थे एक दिन वह अपने सेनापति के साथ भ्रमण करने एक गाँव में गए हुए थे तभी अचानक उनके कोट का बटन टूट गया और उन्हें बहुत बुरा लगा उन्होंने अपने सेनापति से कहा कि सेनापति इस गांव के सबसे अच्छे सिलाई वाले को मेरे पास लेकर आओ.

राजा की बात सुनकर सेनापति उस गांव में चल पड़ा बहुत देर तक खोजबीन करने के बाद गांव में उसे एक कपड़ों की सिलाई करने वाला मिला और वह उस कपड़ों की सिलाई करने वाले को अपने साथ लेकर राजा के समक्ष प्रस्तुत हुआ और उस सिलाई वाले ने राजा के कोट का बटन लगा दिया यह देखकर राजा बहुत खुश हुआ उसने उस सिलाई वाले से कहा कि मांगो तुम्हें हमारे कोट का बटन लगाने के बदले में क्या चाहिए राजा की बात को सुनकर सिलाई वाला एक पल के लिए सोचने लगा कि क्या मांगा जाए
उसने सोचा कि राजा से ₹2 मांगे जाएं लेकिन फिर कुछ समय बाद उसके मन में ख्याल आया कि अगर मैं राजा से ₹2 मांगूगा तो जरूर ही राजा यह समझेगा कि प्रजा के लोगों से भी इसी तरह ज्यादा पैसे मांगता होगा तो उसने राजा से कहा राजा जी जो आप मुझे देना चाहो वह अपनी इच्छा से दीजिए वह मुझे स्वीकार होगा.उस सिलाई वाले की बात सुनकर राजा बहुत खुश हुआ और उसने 5 गांव सिलाई वाले को भेंट के रूप में दे दीए.सिलाई वाला बेहद खुश था क्योंकि उसे बिना मांगे ही बहुत कुछ मिल चुका था उसने सोचा भी नहीं था कि मुझे इतनी बड़ी चीज मिलेगी.
दोस्तों अक्सर हम अपने जीवन में कुछ काम करते हैं और ईश्वर से उस काम के परिणामस्वरुप फल की इच्छा करते हैं या फिर किसी मंदिर या मस्जिद में जाते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर हमें कुछ दे दीजिए लेकिन दोस्तों वाकई में यह सब हमारी सोच होती है ईश्वर महान है सबसे बढ़कर है हम जो ईश्वर से मांगते हैं वह हमें कई गुना देता है.ईश्वर हमें बिना मांगे सब कुछ दे देता है क्योंकि वह हमारी स्थिति को जानता है.वाकई में ये बात सही है god is great
Related- तुलसी और भगवान विष्णु की कथा Story of tulsi and lord vishnu in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारी यह कहानी God is great story in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा.
Related Posts

त्रयोदशी व्रत कथा इन हिंदी Trayodashi vrat katha in hindi

राजा परीक्षित की कहानी Raja parikshit katha in hindi
