घरेलू उद्योग पर निबंध Gharelu udyog essay in hindi

Gharelu udyog essay in hindi

आज हम बात कर रहे हैं कुटीर उद्योग या लघु उद्योग के विषय में हम सभी यह जानते हैं की हमारे देश में जनसंख्या दिनादिन बढ़ती जा रही है और हमारे देश में बेरोजगारी का स्तर भी बढ़ता जा रहा है । हम जहां पर भी देखते हैं वहां बेरोजगारी देखने को मिलती है जिसे हम सभी को मिलकर खत्म करना है लेकिन यह आसान नहीं है , परंतु मुश्किल भी नहीं है अगर हम सभी मिलकर इस समस्या का समाधान ढूंढेंगे तो हम इस बेरोजगारी को खत्म कर सकते हैं ।

Gharelu udyog essay in hindi
Gharelu udyog essay in hindi

दोस्तों बेरोजगारी को हम तभी समाप्त कर सकते हैं जब हम सभी मिलकर घरेलू उद्योगों पर ध्यान दे । अगर हम सभी मिलकर घर से किए जाने वाले उद्योगों को करने लगे तो बेरोजगारी की समस्या से हम सभी को छुटकारा मिल सकता है । क्योंकि बेरोजगारी को खत्म करने का सबसे आसान तरीका यही है हम खुद अपना उद्योग शुरू करके 10 लोगों को उस उद्योग में काम करने का मौका दें । अगर हम सरकार के भरोसे रोजगार का इंतजार करते रहे तो हमारा समय बर्बाद हो जाएगा । जब हम अपना दिमाग लगा कर खुद रोजगार उत्पन्न कर सकते हैं तो हम को सरकार के भरोसे पर रहना नहीं चाहिए । जब हम अपना उद्योग लगाते हैं तो हम अपने परिवार की सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं ।

हम लोग सरकार के भरोसे पर बैठे रहते हैं जिससे हमारा समय बर्बाद होता है और हम आगे नहीं बढ़ पाते हैं । हम अपनी सोच को बदलें और एक ऐसा उद्योग का निर्माण करें जिसमें ज्यादा पैसे लगाने की भी आवश्यकता ना हो और ज्यादा जगह की आवश्यकता ना हो तो हम अपने साथ साथ कई सारे लोगों को भी रोजगार दे सकें और बेरोजगारी की समस्या से निजात पा सके ।

हम देख रहे हैं कि गांवों में कई लोग कुटीर उद्योग के माध्यम से अपना जीवन यापन कर रहे हैं । जैसे कि कुछ लोग अचार बनाने का काम करते हैं । गांव में 5 से 10 औरतें मिलकर अचार बनाने का काम करती हैं , और अपने परिवार को चला रही हैं ऐसे कई उद्योग हैं जिसे अपनाकर कई लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं । सरकार भी कई योजनाओं के माध्यम सेे ऐसे समूह कि भारत सरकार मदद कर रही है जो अपना उद्योग खोलना चाहते हैं और खुद के साथ साथ कई सारे लोगों को रोजगार देने का काम कर रहे हैं ।

कई लोग जूते बनाने का काम, हथकरघा का काम, कपड़े सिलाई का काम, ब्यूटी पार्लर का काम करके अपना जीवन यापन कर रहै हैं तो हम सभी को भी कुटीर उद्योग की तरफ अपना कदम बढ़ाना चाहिए क्योंकि बेरोजगारी समाप्त करने का सबसे सही तरीका यही है । खुद का उद्योग करने से हमको ज्ञान प्राप्त होता है और हम एक अच्छे बिजनेसमैन बन सकते हैं और हमारे देश को भी आगे बढ़ा सकते हैं कई उद्योग ऐसे होते हैं जिसमें पैसा कम लगता हैं और समय भी कम लगता है और आमदनी ज्यादा होती है ।

कहने का तात्पर्य है की हम सभी को मिलकर हाथों से बनाए गए सामान को तैयार करना चाहिए, मार्केट में लाना होगा और मशीनों से तैयार किए गए सामानों से अच्छे सामान बनाकर सही दामों पर बेचना चाहिए। कई राज्यों में कुटीर उद्योग को बढ़ावा भी दिया जा रहा है । जैसे डेयरी उद्योग के लिए सरकार कई योजनाओं के जरिए लोगों को लोन दे रही है जिससे हम सभी को डेयरी उद्योग लगाकर रोजगार मिल सकें और पशुपालन, मत्स्य पालन ,मुर्गा पालन ,के लिए भी सरकार द्वारा सहायता की जा रही है ।

जो व्यक्ति अपना उद्योग लगाना चाहता है वह सरकार से मदद लेकर उद्योग लगा सकते है और अपने उद्योग को बढ़ाकर लोगों को रोजगार दें यही सरकार का मकसद है । हमारे देश में कुटीर उद्योग को बढ़ावा दिया जाए जिससे हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या को समाप्त की जा सके और हमारे देश के लोग बेरोजगार ना हो और हम सबको रोजगार मिले और हम सब अपनी जिंदगी को खुशी से जी सकें।

हमें बताये की ये आर्टिकल Gharelu udyog essay in hindi आपको कैसा लगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *