घर में बंद जिन्दगी पर निबंध Ghar me band jindgi essay writing in hindi

Ghar me band jindgi essay writing in hindi

Ghar me band jindgi – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से घर में बंद जिंदगी पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर घर में बंद जिन्दगी पर लिखे निबंध के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Ghar me band jindgi essay writing in hindi
Ghar me band jindgi essay writing in hindi

घर में बंद जिन्दगी के बारे में – आज पूरी दुनिया कोरोना की घातक बीमारी से जंग लड़ रही है, इस जंग को जीतने के लिए सभी को अपने घरों में बंद रहना पड़ रहा है क्योंकि कोरोना की कोई भी मेडिसन उपलब्ध नहीं है । कोरोना को हराने के लिए सिर्फ एक ही उपाय है और वह उपाय अपने घरों में बंद रहकर हम कोरोना जैसी घातक बीमारी को घर के अंदर आने से रोक सकते हैं । हम सभी मिलकर घर के अंदर रहकर कोरोना की बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं । हम सभी घर के अंदर रहकर अपना जीवन जी रहे हैं ।

कोरोना वायरस  के कारण बाजार पूरी तरह से बंद है और सभी को अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है । इसीलिए सभी अपने घरों में रहकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं । आज के समय सभी लोगों की जिंदगी घर के अंदर बंद हो गई है । जिसको घर के अंदर रहने से बोरिंग होती है वह घर के अंदर रहकर ही मनोरंजन के कई कार्य करके अपना जीवन जी रहा है । घर के बड़े बुजुर्गों से लेकर घर के छोटे बच्चों तक को घर के अंदर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा है । सभी लोगों को यह इंतजार है कि कब कोरोना जैसी घातक बीमारी खत्म हो और सभी घर के अंदर बंद जिंदगी से छुटकारा पाएं ।

घर की महिलाओ को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि जब घर के सभी सदस्य घर के अंदर रहते हैं तब काम का अधिक बोझ उनके ऊपर बढ़ जाता है । लॉक डाउन के कारण घर के कार्यों के लिए ना तो नौकर आ रहे हैं और ना ही काम करने वाली बाई आ रही है । जिसके कारण पूरा काम घर की महिलाओ को करना पड़ रहा है । सभी घर के अंदर रहकर अपना जीवन जीने के लिए मजबूर हैं । यदि घर से बाहर सभी निकल गए तो कोरोना जैसी घातक बीमारी से छुटकारा पाना आसान नहीं होगा । आज सभी लोगों की जिंदगी घर के अंदर बंद हो गई है ।

हमें यह प्रयास करने चाहिए कि हम घर के अंदर ही कुछ ऐसे काम करें जिस काम को करने में हमें खुशी हो और हमारा समय गुजर जाए । आज ऐसा महसूस हो रहा है मानो किसी जेल में बंद हो । बच्चों को भी घर से बाहर जाने की लालसा लगी हुई है । परंतु बच्चों को यह कहकर रोक दिया जाता है कि बाहर जाना ठीक नहीं है , बाहर जाने से कोरोना वायरस  का खतरा है । हमें कोरोना की बीमारी से बचने और देश से कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए हमें घर के अंदर बंद रह कर ही अपना जीवन जीना होगा ।

जब कोरोना की बीमारी खत्म हो जाएगी तब हम फिर से इस बंद घर से बाहर निकलेंगे और अपना जीवन खुशी के साथ व्यतीत करेंगे । कुछ लोग बंद घर में रहकर अपने परिवार के साथ खुशियां लेकर और देकर अपनी जिंदगी जी रहे हैं  तो कुछ लोग टीवी के माध्यम से मनोरंजन प्राप्त करके बंद घर में अपना जीवन जी रहे हैं । बड़े-बड़े फिल्म स्टार घरों में रहकर नए-नए व्यंजन बनाकर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं । कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो बनाकर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं तो कुछ लोग अपने बच्चों के साथ खेल कर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं ।

घर के अंदर रहकर अपना जीवन व्यतीत करना आसान नहीं है । परंतु घरों के अंदर रहना हमारी मजबूरी है । हम सब यह जानते हैं कि आज हम यदि घर के अंदर नहीं रहे तो आने वाले समय में हम अपनी जिंदगी को खुशी के साथ नहीं जी पाएंगे । इसीलिए हमें आने वाले दिनों को खुशनुमा बनाने के लिए आज हमें घर के अंदर बंद रह कर अपना जीवन जीना होगा । हम सभी को बंद घर में अपनी जिंदगी जीने के लिए घर के कामों में अपना योगदान देना चाहिए , घर की साफ सफाई करने में अपना योगदान देना चाहिए जिससे घर भी साफ सुथरा रहेगा और हमारा समय भी आसानी से व्यतीत हो जाएगा ।

 दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख  घर में बंद जिंदगी पर निबंध Ghar me band jindgi essay writing in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ गलती नजर आए तो आप हमें कृपया कर उस  गलती के बारे में अवश्य बताएं जिससे की हम  उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सकें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *