घर की स्वच्छता में आपका योगदान पर निबंध Ghar ki swachhta me aapka yogdan essay in hindi
Ghar ki swachhta me aapka yogdan essay in hindi
Ghar ki swachhta – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से घर की स्वच्छता में आपका योगदान पर लिखें निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर घर की स्वच्छता में आपका योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते है ।
घर की स्वच्छता के बारे मे – घर की स्वच्छता रखना कितना आवश्यक है यह हम सभी जानते है । यदि हम घर को साफ सुथरा नहीं रखेंगे तो घर में गंदगी बनी रहेगी । जिसके कारण मच्छर , मक्खी और भी कई कीटाणु घर के अंदर पनप सकते हैं । यदि घर के अंदर कीटाणु पनप गए तो हम कई तरह की बीमारी सेेेे ग्रसित हो सकते हैं । हम सुबह उठकर जिस तरह से अपने शरीर को साफ करते हैं । उसी तरह से हमें अपने घर के आस-पास और घर की साफ सफाई अच्छी तरह से करना चाहिए । घर के अंदर यदि गंदगी अच्छी तरह से साफ ना की जाए तो हमारा घर सुंदर और स्वच्छ नहीं रहेगा ।
जब हम सुबह उठे तब हमें घर अच्छी तरह से साफ करना चाहिए । घर के अंदर सेे जो कचड़ा निकलता है उस कचड़े को बाहर सड़क पर नहीं फेंकना चाहिए । यदि हम कचड़े को सड़क पर फेंक दें तो गंदगी फलेगी । इसलिए हमें घर से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में एकत्रित करना चाहिए । इसके बाद कचरे को ऐसे स्थान पर जाकर फेंकना चाहिए जहां पर कचड़े को एकत्रित करने की उचित व्यवस्था हो । घर केे अंदर जो टॉयलेट होती है उस टॉयलेट को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए जिससे कि मच्छर , मक्खी घर के अंदर ना पनप सके ।
हमें घर को स्वच्छ रखने के लिए घर के कोनों मे मकड़ी के जाले नहीं लगने देना चाहिए । हमें घर की स्वच्छता रखने के , लिए घर की गंदगी को एकत्रित करने के लिए डस्टबिन अवश्य रखना चाहिए । हमें अपने घर के साथ-साथ घर के बाहर भी सफाई रखना चाहिए । बीच सड़क पर कचरा फेंक कर हम गंदगी के कारण कई बीमारियों को जन्म देते हैं । मच्छर जब उस गंदगी पर बैठते हैं और हमें काटते हैं तब हमें मलेरिया होने का खतरा रहता है । समय-समय पर घर की साफ सफाई करते रहना चाहिए । जो व्यक्ति साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देता है उसके घर में गंदगी फैल जाती है ।
हमें अपने घर की रसोई घर को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए । घर की रसोई में जहां गैस स्टैंड होता है उस गैस स्टैंड को खाना बनाने के बाद अच्छी तरह से साफ करना चाहिए और खाना बनाने से पहले भी उस स्थान को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए । रसोई घर में जहां खाना बनाने के बर्तन रखे होते हैं उस स्थान को भी साबुन से साफ करना चाहिए । खाना बनाने के जो बर्तन होते हैं उन बर्तनों को प्रतिदिन साफ करके रखना चाहिए । घर के अंदर जिस कमरे में हम सोते हैं उस कमरे को प्रतिदिन अच्छी तरह से साफ करना चाहिए ।
उस कमरे को झाड़ू लगाकर वेक्यूम क्लीनर की सहायता से साफ करना चाहिए । उसके साथ साथ जहां पर हम गाड़ी रखते हैं उस स्थान की प्रतिदिन सफाई करते रहना चाहिए और वहां के आसपास कचरा एकत्रित नहीं होने देना चाहिए । घर के अंदर जो पूजा घर होता है उस पूजा घर की भी हमें प्रतिदिन सफाई करना चाहिए । घर के अंदर पूजा घर को हम साफ सुथरा रखेंगे तो हमारा पूरा घर स्वच्छ और सुंदर दिखाई देगा । यदि हम घर को साफ सुथरा नहीं रखेंगे तो घर के अंदर कॉकरोच , मक्खी , चीटियां आदि जन्म लेगी और हमारे साथ साथ पूरा परिवार बीमारी से ग्रसित हो जाएगा ।
यदि घर के लोगों को बीमारी लग गई तो लोगों को डॉक्टर के पास जाना पड़ेगा और पैसों की बर्बादी होगी । यदि घर स्वच्छ नहीं रहेगा तो घर पर जो मेहमान आएंगे वह घर को गंदा देख कर घर के लोगों को पसंद नहीं करेंगे । हमें घर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी अपने बच्चों को भी देना चाहिए और बच्चों को यह सिखाना चाहिए की साफ सफाई रखना कितना जरूरी है । हम सोते समय जिन बिस्तरों का उपयोग करते हैं उन बिस्तरों की साफ-सफाई अच्छी तरह से करना चाहिए ।
- एक कदम स्वच्छता की ओर पर निबंध essay on ek kadam swachhata ki aur in hindi
- स्वच्छता ही सेवा है पर निबंध swachhata hi seva hai essay in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख घर की स्वच्छता में अपना योगदान पर निबंध Ghar ki swachhta me aapka yogdan essay in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ गलती नजर आए तो आप हमें कृपया कर उस गलती के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः अपडेट कर सकें धन्यवाद ।