घर की सफाई पर निबंध Ghar ki safai essay in hindi
Ghar ki safai essay in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं घर की सफाई पर हमारे द्वारा लिखित निबंध आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं घर की सफाई पर लिखित निबंध को। घर की सफाई करना एक बहुत कठिन कार्य तो है लेकिन अगर हम घर की सफाई करने की आदत डाल लेते हैं तो यह हमारे लिए बहुत ही सरल लगने लगता है अधिकतर घर की सफाई करने की जिम्मेदारी औरतों की होती हैं औरतें सुबह से शाम तक घर की सफाई करने के बारे में सोचती हैं वो रविवार के दिन घर की सफाई करने में अधिकतर समय लगाती हैं
हम सभी को भी घर की सफाई करने में विशेष रुचि दिखानी चाहिए और कभी भी घर के कचरे को इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए क्योंकि कुछ लोग होते हैं जो घर के कचरे को इधर-उधर फेंकते हैं. गृहणियों को वह कचरा उठाना पड़ता है वास्तव में हमें औरतों के घर की साफ सफाई में सहयोग करना चाहिए। नरेंद्र मोदी जी ने भी साफ सफाई के लिए स्वच्छता अभियान शुरू किया है उनका मकसद सारे देश को स्वच्छ रखना है हमें उनके इस अभियान का सहयोग करना चाहिए और घर की साफ-सफाई का विशेष रुप से ध्यान देना चाहिए।
जब घर साफ होगा तभी देश स्वच्छ साफ होगा हम सब मिलकर इस अभियान को एक बड़ा रूप दे सकते हैं हमें घर की साफ सफाई के लिए चाहिए कि हम विशेषकर समय निकालें घर की औरतों को विशेषकर घर की साफ सफाई के लिए समय निकालना चाहिए उन्हें चाहिए कि पहनने वाले कपड़े समय-समय पर धोती रहें जिससे गंदगी ना फैले और कपड़ों में बदबू भी ना आए इससे हमें बहुत अच्छा महसूस होता है और धुले हुए कपड़े पहन कर हम तरोताजा महसूस करते हैं।
हमें कम से कम महीने में एक बार अपने पंखों की भी सफाई करना चाहिए पंखों के आसपास जो धूल जमी होती है उसकी सफाई हमें करना चाहिए। घर में लगे हुए परदो का भी विशेष कर ध्यान देना चाहिए और 7 दिन में या महीने भर में उन्हें धूलना चाहि। नहाने धोने के स्थान को भी हमें साफ सुथरा रखना चाहिए हमें चाहिए कि हम अपने बाथरूम में टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल करें जिससे साफ-सफाई बनी रहे और बदबू भी ना आए। घर की दीवारों पर भी देखा जाता है कि दीवारों के कोनों में अगर हम लंबे समय तक सफाई ना करे तो मकड़ी जाल बना लेती हैं हमें कम से कम महीने भर में जरूर ही दीवारों की सफाई करनी चाहिए।
फर्श की सफाई भी हमें कम से कम 7 दिन में एक बार जरूर करना चाहिए। हमें फिनाइल मिलाकर साफ सफाई करना चाहिए क्योंकि जब हमारा घर स्वच्छ होगा तभी हम कई सारे बीमारियों से बच सकेंगे। अगर घर स्वच्छ नहीं होगा तो घर में मच्छर, मक्खी आदि अपनी जगह बना लेंगे जिससे हमें या हमारे बच्चों को कई तरह की समस्या हो सकती हैं अक्सर देखा जाता है कि लोग दीपावली के समय अपने घर को साफ करते हैं लेकिन हमें चाहिए कि दीपावली के समय तो हम घर की साफ सफाई करवाएं.
इसके अलावा भी हमें समय-समय पर घर की साफ सफाई का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि घर की साफ सफाई होगी तो घर में हम सुकून से रह सकेंगे, हमें नींद भी अच्छी आएगी। हम जब घर का खाना बनाते हैं तो घर के बर्तनों को साफ करें, खाने के बाद भी बर्तनों को साफ जरूर करें। बर्तनों को बिना धुले ही ऐसे सुबह तक रख देने से गंदगी फैलती है हमें खाना बनाने खाना खाने के तुरंत बाद ही बर्तनों को धो देना चाहिए इससे हमारे घर में स्वच्छता रहती है।
हमें हमारे घर की अलमारियों को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए बच्चों को सिखाना चाहिए कि वह इधर-उधर कचरा ना फेंके वह एक व्यवस्थित जगह पर ही या कूड़ेदान में ही कचरे को फेंके जिससे आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी। घर की साफ सफाई का ख्याल पूरे परिवार वालों को मिल कर रखना चाहिए। घर के खिड़की, दरवाजे आदि पर भी धूल जम जाती है उनका भी हमें खास ध्यान रखना चाहिए और समय-समय पर साफ सफाई करते रहना चाहिए हमें विशेषकर रविवार को ये कार्य करना चाहिए क्योंकि रविवार छुट्टी का दिन होता है आप अपने रोजाना के कार्य से फ्री होकर अच्छी तरह से साफ सफाई कर सकते हैं।
हम जहां पर खाना बनाते हैं यानी किचन का भी हमें खासकर ख्याल रखना चाहिए किचन की हमें नियमित रूप से साफ सफाई करते रहना चाहिए वास्तव में अगर हम घर की साफ सफाई का ध्यान दें तो हमारे लिए, हमारे स्वास्थ्य के लिए यह बहुत ही अच्छा रहेगा। उपर्युक्त बताए हुए तरीके से हम साफ सफाई कर सकते हैं इससे एक नहीं कई तरह के लाभ भी हैं।
- मेरे सपनो का घर पर कविता mere sapno ka ghar poem in hindi
- मेरा प्यारा घर पर निबंध mera pyara ghar poem in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Ghar ki safai essay in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.
Nice and intersting sharing comments.
धन्यवाद, आपकी वेबसाइट भी कमाल की है जो एक विशेष टॉपिक पर है.