घमंडी का सर नीचा Ghamandi ka sar neecha story

Ghamandi ka sar neecha story

हेलो फ्रेंड्स कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आपने तेलानीराम की कहानी तो सुनी होंगी तेनालीराम ने अपनी चतुराई से अपने राज्य की हर तरह से मदद की थी और बहुत से ऐसे कामों को कर दिखाया था जो मुश्किल थे आज हम पढेंगे Ghamandi ka sar neecha story जो आपको बहुत ही प्रेरित करेगी

एक समय की बात है की राजा कृष्ण देवराय के दरबार में एक सेनापति आया और कहने लगा कि महाराज नमस्कार मैं महान हूं मैंने बहुत सारे युद्ध जीते हैं बहुत सारे महान विजेताओं को धूल चटाई है

Ghamandi ka sar neecha story
Ghamandi ka sar neecha story

image source-  https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Tenaliramakrishna_image001.jpg

मैं इस दुनिया का सबसे महान और सबसे ताकतवर व्यक्ति हूं मुझे सम्मान मिलना चाहिए क्योंकि मैंने इस राज्य की बहुत सी मुसीबतों में सहायता की है मैं अगर ना होता तो यह राज्य सुरक्षित नहीं होता तब राजा कृष्ण देवराय ने उस सेनापति से कहा कि तुम इतना घमंड क्यों कर रहे हो तभी वह सेनापति बोला कि नहीं महाराज मैं तो सिर्फ अपने अच्छे गुणों की बखान कर रहा हूं कि मुझे अपने इन अच्छे गुणों के लिए पुरस्कार मिलना चाहिए तभी राजा ने उस सेनापति को अगले दिन आने को कहा फिर महाराज कृष्णदेवराय ने अपने चतुर तेनालीराम को बुलवाया और पूरा व्रतांत उनको सुनाया तब तेनालीराम ने अगले दिन उस सेनापति को राजसभा में बुलवाया.

तेनालीराम ने उस सेनापति से कहा कि महाराज मैं जो बंद आंखों से कर सकता हूं यह सेनापति खुली आंख रखकर भी नहीं कर सकता तभी तेनालीराम ने अपनी आंखें बंद करके पिसी हुई मिर्ची अपनी आंखों की फेंकी आंखें बंद होने के कारण उनकी आंखों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और जब मिर्ची से भरी हुई थाल उस सेनापति के आगे प्रस्तुत की गई तो सेनापति घबरा गया है और उसने राजा से अपने घमंड के बारे में माफ़ी मांगी.वाकई में किसी व्यक्ति को घमंड नहीं करना चाहिए हर एक इंसान किसी न किसी काम में परफेक्ट होता है लेकिन वह दूसरे कामों में जरूरी नहीं कि परफेक्ट हो इसलिए हमें किसी भी काम के चलते अपने आप पर घमंड नहीं करना चाहिए.

Related-बारासिंघा की कहानी Ghamandi Barasingha Story in Hindi

अगर आपको हमारी कहानी ghamandi ka sar neecha story पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट्स के जरिए जरूर बताएं कि आपको हमारी कहानी कैसी लगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *