गरीबी पर भाषण व कविता Garibi speech, poem in hindi

speech on garibi in hindi

दोस्तों नमस्कार मैं कमलेश कुशवाह आप सभी का इस समारोह में दिल से स्वागत करता हूं दोस्तों आज मुझे आप सभी के समक्ष गरीबी के विषय पर कुछ कहने का मौका मिला इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं, हो सकता है की इस भाषण के जरिए मैं भी गरीबी को दूर करने के प्रति थोड़ा बहुत कुछ कार्य कर सकूं, अपना कर्तव्य निभा सकूं। मेरे प्रिय साथियों गरीबी हमारे भारत देश की सबसे विकट समस्या हैं।

Garibi speech, poem in hindi
Garibi speech, poem in hindi

हमारा भारत देश भले ही आज स्वतंत्र है लेकिन गरीबी की चपेट से स्वतंत्र नहीं हुआ है आज हमारे भारत देश में ऐसे कई लोग हैं जो गरीबी की वजह से अपने बच्चों को सही तरह से पढ़ा नहीं सकते, अपने बच्चों को दो वक्त का खाना नहीं खिला सकते वह अपने जीवन में काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं आखिर हमारे भारत देश में यह गरीबी की समस्या क्यों है? क्या आप सभी जानते हैं गरीबी की समस्या अगर हमारे भारत देश में हैं तो हम भी कुछ हद तक इसके जिम्मेदार हैं .

हमको चाहिए कि हम गवर्नमेंट को टैक्स दें, टैक्स चोरी करने की गलती ना करें क्योंकि हमारे द्वारा चुकाया गया टैक्स हम सभी के लिए ही उपयोगी होता है, इससे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत भी होती हैं, गरीबी का एक और कारण जनसंख्या वृद्धि है हम सभी को जनसंख्या नियंत्रित करने के लिए उपाय करने चाहिए. सरकार जनसंख्या नियंत्रित के लिए कई नारे लगाती है लेकिन यदि हम ही इस और ध्यान ना दें तो जनसंख्या नियंत्रित नहीं होगी और देश में गरीबी होगी. लोग अपने बच्चों का पालन पोषण ठीक तरह से नहीं कर पाएंगे हम सभी को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

हम सभी को चाहिए कि हम रोजगार पाने के अवसरों का लाभ उठाएं इस और जानकारी पाएं, सरकार भी युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए कई योजनाएं बना रही है हमें उन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए और नौकरी के भरोसे नहीं बैठना चाहिए. कई ऐसे लोग होते हैं जो नौकरी पाने के लिए लगातार अपना समय बर्बाद करते जाते हैं उन्हें चाहिए कि वह अपना खुद का रोजगार करें, लगातार नौकरी पाने की इस होड़ में अपना कीमती समय बर्बाद ना करें जिस से वह आने वाले भविष्य को सुरक्षित रख पाए और इस गरीबी की चपेट में आने से बच सकें। आज के जमाने में पढ़े लिखे लोगों के लिए कई रोजगार हैं हमें चाहिए कि हम अपने बच्चों को शिक्षा दिलवाए .

बच्चा पढ़ेगा तो वह जीवन में आगे बढ़ेगा और कुछ अच्छा करेगा लेकिन यदि हम बच्चों की शिक्षा पर जोर नहीं देते तो बच्चा जीवन में कुछ भी नहीं कर पाएगा. हमें हमारे देश के भविष्य के लिए, अपने भविष्य के लिए, इस देश से गरीबी दूर करने के लिए बच्चों को जरुर पढ़ाना चाहिए जिससे हम कुछ हद तक अपने देश से इस गरीबी को दूर करने के लिए प्रयास कर सकें। वास्तव में गरीबी ऐसी बीमारी होती है जो सबसे बढ़कर होती हम सभी को इस और जागरूक होना चाहिए तभी हम अपने समाज को, अपने देश को गरीबी मुक्त कर सकते हैं।

मुझे बहुत ही दुख होता है जब मैं गरीब, बेसहारा बच्चों, बुजुर्गों, औरतों को देखता हूं उन वेचारों के दो वक्त का खाना खाने का भी ठिकाना नहीं होता, ना उनका रहने का सही से ठिकाना होता है, ना ही कोई रोजगार का ठिकाना होता गरीब लोग अपने जीवन को यूं ही जीते जाते हैं. हमें इस गरीबी को दूर करने के लिए प्रयास करना चाहिए हर एक बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलवाने के प्रति जागरूक करना चाहिए जिससे वह बेरोजगार ना रहे और गरीबी की चपेट में ना आए वास्तव में यहां पर बैठा हर एक युवा वर्ग यदि कुछ करें तो हम हमारे देश को गरीबी मुक्त करने में योगदान दे सकते हैं.

जब हमारा देश गरीबी मुक्त होगा तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा, तेजी से विकास होगा इसी उम्मीद और आशा के साथ कि हम गरीबी दूर करने के लिए हर संभव प्रयत्न करेंगे, सरकार को समय पर टैक्स चुकाएंगे, जनसंख्या वृद्धि को खत्म करने का, रोकने का प्रयत्न करेंगे, दूसरों की मदद करेंगे, रोजगार के नए-नए अफसरों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे तभी हमारा भारत देश गरीबी मुक्त होगा धन्यवाद।

poem on garibi in hindi

गरीबी एक अभिशाप है

जीवन के लिए पश्चाताप हैं

गरीबी दूर करने का प्रयत्न करो

जीवन में तुम आगे बढ़ते चलो

 

गरीबी जब देश से दूर होगी

तो देश में सुख सम्रद्धि होगी

जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करो तुम

गरीबी को रोको तुम

 

रोजगार के अवसरों का लाभ उठाएंगे

बच्चों को हम शिक्षा दिलाएंगे

देश से गरीबी भगाएंगे

देश को आगे बढ़ाएंगे

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Garibi speech in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Garibi poem in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *