गामा पहलवान की जीवनी Gama pahalwan biography in hindi

Gama pahalwan biography in hindi

Gama pahalwan – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत देश में जन्मे गामा पहलवान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने कुश्ती के क्षेत्र में अपने कैरियर को सफल बनाया है । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर गामा पहलवान के जीवन परिचय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Gama pahalwan biography in hindi
Gama pahalwan biography in hindi

गामा पहलवान के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – गामा पहलवान एक ऐसा पहलवान था जिसने कभी कुश्ती नहीं हारा है । भारत में जन्मे गामा पहलवान का जन्म भारत देश के पंजाब राज्य के अमृतसर में 22 मई 1878 को हुआ था । गामा पहलवान के पिताजी का नाम मोहम्मद अजीज बख्श था । गामा पहलवान के पिता मोहम्मद अजीज बख्श एक जाने-माने पहलवान थे । अपने पिता के जैसा पहलवान बनना चाहते थे क्योंकि जब उनके पिता कुश्ती के क्षेत्र में जीतकर सम्मान प्राप्त करते थे तब गामा पहलवान के मन में एक पहलवान बनके सम्मान प्राप्त करने की जिज्ञासा जागृत होती थी ।

गामा पहलवान के पिता का जब देहांत हो गया था तब गामा पहलवान अपने नाना जी के पास आकर रहने लगे थे । अब मैं आपको बता देना चाहता हूं कि गामा पहलवान के नाना जी भी एक जाने-माने पहलवान थे जिनका नाम नुन पहलवान था । इसके बाद गामा पहलवान अपने नाना जी के पास रहकर पहलवानी सीखने लगे थे । परंतु उनके नाना जी का भी देहांत हो गया था । इसके बाद वह पूरी तरह से टूट चुके थे । इसके बाद उनके जीवन में उजाला बनकर उनके मामा जी आए जिनका नाम इडा पहलवान था ।

गामा पहलवान का भरण पोषण उनके मामा जी के द्वारा किया जाने लगा था । गामा पहलवान ने कुश्ती की सभी कला अपने मामा जी से ही सीखी थी । गामा पहलवान का एक पुत्र भी हुआ था जिसका नाम असलम पहलवान है । गामा पहलवान का पुत्र असलम पहलवान भी एक बेहतरीन पहलवान के रूप में अपनी पहचान बना पाने में सफल हुआ है । गामा पहलवान के बारे में यह कहना गलत नहीं होगा कि गामा पहलवान एक पहलवान परिवार से ताल्लुक रखता हैं ।

 गामा पहलवान के निधन के बारे में – भारत देश में जन्म लेने वाले गामा पहलवान जिसने कभी भी कुश्ती क्षेत्र में हार नहीं मानी ऐसे महान गामा पहलवान का निधन 23 मई 1960 को पाकिस्तान के लाहौर में हो गया था ।

गामा पहलवान के जीवन व् कैरियर के बारे में – गामा पहलवान को बचपन से ही अपने पिता की तरह पहलवान बनना पसंद था । इसीलिए वह बचपन से ही अपने पिता के द्वारा कुश्ती की कलाएं सीखते थे । जब उनके पिताजी का देहांत हुआ तब उन्होंने अपने नाना जी और मामा जी से कुश्ती की कला सीखी थी । गामा पहलवान ने पत्थर के बने  डम्मस से अपनी बॉडी बनाई है । गामा पहलवान एक ऐसे पहलवान रहे हैं जिसने कुश्ती के मैदान में कभी भी हार नहींं मानी । उनके बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि वह कुश्ती के मैदान में कभी नहीं हारे हैं ।

गामा पहलवान की उम्र 10 वर्ष की हुई थी तब गामा पहलवान ने पहलवानी करना प्रारंभ  कर दिया था । गामा पहलवान ने कई महान दिग्गजों को कुश्ती के क्षेत्र में  हराया है । गामा पहलवान ने कुश्ती के क्षेत्र में अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत 10 वर्ष की उम्र में कर दी थी । परंंतु उन्होंने कुश्ती के क्षेत्र में एक पहलवान के रूप में अपने कैरियर की असली शुरुआत 1895 मेंं की थी । उन्होंने 1895 में जाने-माने पहलवान रहीम बख्श सुल्तानी वाला के विरुद्ध कुश्ती के मैदान में कुश्ती लड़ी थी । मैं आपको रहीम बक्स सुल्तानी वाला पहलवान के बारे में बता देना चाहता हूं कि यह कश्मीर के रहने वाला था ।

जो एक नामचीन पहलवान था । इसके चर्चे चारों तरफ फैले हुए थे । यह अनुभवी भवहलवान था । जब इसकी कुश्ती गामा पहलवान से हुई तब गामा पहलवान एक कम उम्र का पहलवान था जिसके पास अनुभवी नहीं था । परंतु जब दोनों के बीच मुकाबला हुआ तब दोनों  बराबर से लड़ रहे थे । कोई भी किसी पर ज्यादा हावी नहीं हो पा रहा था । यह कुश्ती का खेल बराबर रहा ना तो कोई हारा और ना कोई जीता था । इसके बाद गामा पहलवान को यह पता चला कि लंदन में एक कुश्ती का टूर्नामेंट होने वाला है ।जिस टूर्नामेंट में गामा पहलवान ने जाने का निर्णय लिया था ।

परंतु गामा पहलवान से यह कहकर मना कर दिया गया था कि उनकी लंबाई बहुत छोटी है जिसके कारण उनको लंदन के टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं दिया जा सकता है । जिसके बाद गामा पहलवान को बहुत क्रोध आया और उसने खुले में सिलेक्ट कमिटी को यह चुनौती दे दी थी कि यदि वह नामचीन पहलवानों से मेरी कुश्ती कराएं तो मैं उन सभी को हरा सकता हूं । इसके बाद गामा पहलवान ने तकरीबन जाने-माने 12 पहलवानों से कुश्ती की और उन सभी को हरा दिया था जिसके बाद उसे लंदन टूर्नामेंट में शामिल कर लिया गया था और गामा पहलवान ने लंदन टूर्नामेंट मेे बेहतरीन प्रदर्शन करके सफलता प्राप्त की थी ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल गामा पहलवान का जीवन परिचय Gama pahalwan biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *