कुएं का मेंढक The frog in the well story
The frog in the well story
दोस्तों एक कुएं में बहुत सारे मेंढक रहते थे वह कभी भी कुए से बाहर नहीं गए थे एक दिन की बात है कि एक समुद्री मेंढक उस कुए में आया.उस समुद्री मेंढक की उस कुएं के एक मेढक से मुलाकात हुई अब वह समुद्री मेंढ़क उस कुए के मेढक से बातें करने लगा.

समुद्री मेडक कुए के मेढक से बोला कि मैं जिस समुद्र में रहता है उसमें बहुत जगह है वः बहुत बढ़ा हैं.कुएं का मेंढक एक सिरे से दूसरे सिरे तक उछलकर पहुंचा और बोला की तुम्हारा समुद्र इतना बड़ा है तो समुद्री मेंढक बोला कि नहीं नहीं हमारा समुद्र तो बहुत बड़ा है.उस कुए के मेढक ने दो बार कुएं में एक सिरे से दूसरे सिरे तक छलांग लगाकर बताई और कहा कि क्या तुम्हारा समुद्र इतना बड़ा है समुद्री मेंढक बोला नहीं नहीं हमारा समुद्र तो बहुत बड़ा है तुम ऊपर इस आसमान को देखो हमारा समुद्र तो इस आसमान की तरह विशालकाय हैं.
समुद्री मेढक की बातों को सुनकर उस कुएं के मेंढक को लगा कि जरूर ही ये मुझसे झूठ बोल रहा है और लंबी चौड़ी बातें फेंक रहा है उसने अपने कुए के ओर साथियों से मिलकर उस समुद्री मेढक को उस कुए से भगा दिया और कहा कि तुम जैसे मेढक कितने झूठ बोलते हो क्या हमारे कुएं से भी बढ़कर कुछ हो सकता है हमारे कुए से बढ़कर कुछ भी नहीं हो सकता चले जाओ यहां से.
दरअसल उस कुएं के मेंढक ने दुनिया से बाहर निकलकर कुए से बढ़कर कुछ देखा ही नहीं था इसलिए उसने यह बात झूठ समझी और उस समुद्री मैडम को कुए से निकाल दिया.
दोस्तों इस कहानी से हमको सीख मिलती है की जिंदगी में बहुत कुछ ऐसा होता है जो हमने देखा नहीं होता और हम उसे नहीं समझते हम उस बारे में सोचते हैं कि ऐसा तो हो ही नहीं सकता हमने ऐसा इससे पहले नहीं देखा इसलिए हम कुछ विशेष विषय पर ज्यादा जानकारी नहीं ले पाते.हमको भी अगर जीवन में आगे बढ़ना है तो दूसरों की बातें सुनना चाहिए उनको समझना चाहिए उस और पूरी जानकारी लेने के बाद ही हमें कुछ निर्णय लेना चाहिए तभी हम जीवन में आगे बढ़ सकते हैं.
Related- चूहा और बिल्ली की कहानी Cat and rat story in hindi
अगर आपको हमारे द्वारा लिखी ये कहानी The frog in the well story पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा.
Related Posts

अच्छा इन्सान कैसे बने acha insan kaise bane in hindi

Famous Tips bhagya uday ke upay in hindi-buri kismat kaise badle(door kare)
