आग से सुरक्षा पर कविता Fire safety poem in hindi
Fire safety poem in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं आग से सुरक्षा पर हमारे द्वारा लिखी कविता, आप इसे जरूर पढ़े. दोस्तों आज हम देख रहे हैं कि हमारे चारों ओर हमें कई तरह की समस्याएं देखने को मिलती हैं इन समस्याओं में घरों, कारखानों, खेतों आदि में आग लगने की समस्या हमें काफी देखने को मिलती है. यह समस्या अधिक धूप पड़ने की वजह से भी हो सकती हैं या और किसी वजह से भी आग लग सकती है.
कई बार हम देखते हैं घरों में गैस सिलेंडर की वजह से आग लग जाती है तो कई बार खेतों में भी आग लग जाती हैं चलिए आग से सुरक्षा पर हमारे द्वारा लिखी इस कविता को पढ़ते हैं
आग से हम सुरक्षा करें
दूसरों की हम रक्षा करें
जीवन में हम आगे बढ़ते चले
दूसरों के लिए कुछ करते चलें
खेतों में लगी आग को बुझाए
फैक्ट्रियों में लगी आग को बुझायें
आग को बुझाना हम सीखते चलें
दूसरों को खतरे से बचाते चलें
सुरक्षाकर्मी को हम तुरंत बुलाएं
इसमें ना हम कोई विलंब करें
आग बुझाकर जीवन को बचाते चलें
खुद की, दुसरो की सुरक्षा के लिए प्रयत्न करते चलें
किसी को आग लगे तो हम विलंब ना करें
एंबुलेंस को तुरंत बुलाने का प्रयत्न हम करें
आग की लपटों से हम बचाते चलें
मनुष्य का कर्तव्य हम निभाते चलें
कपड़ों में आग लगी तो भागने का प्रयत्न न करें
जमीन पर लेटकर बुझाने का प्रयत्न हम करें
आग से बचने का उपाय हम करें
दूसरों की सुरक्षा के लिए कार्य हम करें
दोस्तों हमें बताएं कि आग से सुरक्षा पर हमारे द्वारा लिखी यह कविता Fire safety poem in hindi आपको कैसी लगी इसी तरह की नई नई कविताओं को पाने के लिए हमारे आर्टिकल को रोज पढ़ें.