फैशन से बचाव के उपाय पर निबंध Fashion se bachav ke upay in hindi explanation by essay

फैशन से बचाव के उपाय पर निबंध

दोस्तों नमस्कार, कैसे हैं आप सभी आज हम आपके लिए लाए हैं फैशन से बचाव के उपाय पर मेरे द्वारा लिखा यह निबंध आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के इस आर्टिकल को

Fashion se bachav ke upay in hindi explanation by essay
Fashion se bachav ke upay in hindi explanation by essay

हमारे भारत देश में तेजी से फैशन बदल रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर एवं एक्ट्रेस जो भी कपड़े पहनते हैं एवं हेयर स्टाइल रखते हैं वह आम लोगों का फैशन बन जाता है। बॉलीवुड सुपरस्टार के अलावा क्रिकेटर, कई प्रसिद्ध व्यक्ति के द्वारा अपनाया गया नया स्टाइल फैशन बन जाता है। फैशन इतना अंधाधुंध भी हो सकता है कि हम अपने भारतीय सभ्यता को भूल जाते हैं, भारत के पारंपरिक फैशन को भूलकर यदि हम पश्चिमी सभ्यता को अपनाते हैं तो यह बिल्कुल भी सही नहीं है। यहाँ कुछ बचाव के उपाय हैं जो हम जानेंगे

फैशन से बचाव के उपाय

हमें चाहिए कि हम अपनी भारतीय संस्कृति, भारतीय फैशन पर गर्व करें और अपने भारतीय फैशन को ही आगे बढ़ाने का कार्य करें।

हमें टीवी और इस बॉलीवुड की फिल्में देखते हुए एक बात समझना चाहिए कि यह सब दिखावटी दुनिया है यह वहीं तक सीमित रहे तो ही अच्छा है। यदि यह दुनिया हमारे जीवन में आई तो यह बिल्कुल भी सही नहीं है।

ऐसे लोग जिनपर फैशन का भूत सवार है, जो सुपरस्टार के द्वारा अपनाया गया फैशन को अपने जीवन में तुरंत अपना लेते हैं, उनको यह समझने की जरूरत है कि क्या आप उनके हाथ की कठपुतली है। आप अपने हिसाब से कुछ बनने की सोचिये दूसरों के हिसाब से नहीं।

हमें अपने भारत देश के फैशन पर गर्व करना चाहिए, विदेशों के फैशन को ना अपनाते हुए अपने देश के फैशन को बढ़ावा देने के बारे में सोचना चाहिए।

थोड़ा बहुत फैशन सही है लेकिन फैशन का भूत सवार हो जाना यानी फैशन की इस अंधाधुंध में कटे फटे कपड़े या ऐसे कपड़े जो नारी के जिस्म का प्रदर्शन करते हैं बिल्कुल भी सही नहीं हैं, इससे समाज पर बुरा असर पड़ता है यह सब हमें समझने की जरूरत है तभी हम फैशन से बचाव की कोशिश कर सकते हैं।

दोस्तों इस तरह से हम फैशन से बचाव के लिए कुछ समझदारी दिखा कर इसको कुछ हद तक अपने समाज से दूर रख सकते हैं और अपने देश के फैशन को बढ़ावा देकर कुछ अच्छा कर सकते हैं।

तो दोस्तो मुझे बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल कैसा लगा, यदि पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें कमेंटस करना ना भूलें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *