फैशन की अंधी दौड़ पर निबंध Fashion ki andhi daud essay in hindi

Fashion ki andhi daud essay in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं फैशन की अंधी दौड़ पर निबंध आप इसे जरूर पढ़ें और इस बारे में अच्छी जानकारी पाएं तो चलिए पढ़ते हैं आज के इस निबंध को

Fashion ki andhi daud essay in hindi
Fashion ki andhi daud essay in hindi

आजकल के इस आधुनिक युग में सब कुछ बदल रहा है फैशन भी तेजी से बदल रहा है। फैशन इतनी तेजी से बदल रहा है कि हम कह सकते हैं कि आजकल फैशन की अंधी दौड़ हमें चारों और देखने को मिलती है। आजकल सुपर स्टार, क्रिकेटर जो भी फैशन करते हैं वही फैशन आम जनता अपनाती है चाहे वह फैशन कैसा भी क्यों ना हो? हमारे भारत देश में लड़कियां ही अभी तक लंबे बाल रखती हुई आई हैं लेकिन कई सुपरस्टार को देखकर लोगों का फैशन भी बदला है।

फैशन की इस अंधी दौड़ में आजकल के नवयुवक भी लंबे बाल रखने के शौकीन बन गए हैं, उनको देखकर कई अन्य लोग भी इस तरह का नया नया फैशन अपना रहे हैं। आजकल हम देखें तो लोग सुपरस्टार से देखकर ऐसे ऐसे कपड़े पहनते हैं जो कटे फटे होते हैं, यह फैशन किसी अंधी दौड़ से कम नहीं है। लोग अपनी अक्ल का इस्तेमाल न करके केवल उन सुपरस्टार के द्वारा बताया गया फैशन अपनाते हैं चाहे वह फैशन कैसा भी क्यों ना हो। आजकल लोग फैशन के नाम पर खरीदे जाने वाले कटे फटे कपड़े भी ऊंचे दामों पर खरीदने से नहीं चूकते, यह फैशन की अंधी दौड़ ही है।

यदि किसी सुपरस्टार ने अजीब तरह के बाल बनाए हुए हैं तो भी लोग ऐसा फैशन अपनाने से हटते नहीं हैं वह बस अपने बाल बनवाकर उन सुपरस्टार की तरह दिखना चाहते हैं। एक्ट्रेस के द्वारा अपनाए गए नए नए फैशन, नए नए कपड़े, हेयर स्टाइल भी लड़कियों को काफी आकर्षित करते हैं आजकल की लड़कियां उन्हें अपनाने से बिल्कुल भी नहीं चूकती। फैशन के इस दौर में एक्ट्रेस के द्वारा भले ही कैसे भी कपड़े क्यों ना पहने जा रहे हो वह सब कपड़े ज्यादातर लड़कियां अपने फैशन में ला रही है। कई ऐसे कामोत्तेजक कपड़े एक्ट्रेस को पहनते हुए देखकर आजकल की लड़कियां भी उन कपड़ों को पहनने से नहीं हिचकती।

फैशन के इस दौर में ऐसे ऐसे फैशन भी देखने को मिलते हैं जिन्हें देखकर लोग भी काफी कंफ्यूज हो जाते हैं वह लड़के लड़कियों की पहचान भी नहीं कर पाते। आजकल के लड़के लड़कियां फैशन के इस दौर में तेजी से बदल रहे हैं। हिंदुस्तान के फैशन को आजकल के लोग भूलते जा रहे हैं और नई पश्चिमी सभ्यता को, पश्चिमी फैशन को अपनाते जा रहे हैं यह बिल्कुल भी सही नहीं है। लोगों पर फैशन का भूत सवार होता जा रहा है फैशन की इस अंधी दौड़ में लोगों को केवल खुद के फैशन से मतलब रह गया है।

घर में यदि कोई व्यक्ति उन्हें समझाने की कोशिश करता है तो आजकल के नवयुवक और युवतियां उन्हें पुरानी सोच का कहकर उनका उपहास उड़ाते हैं, यह सब फैशन की अंधाधुंध दौड़ हम सभी को सोचने पर मजबूर करती है कि क्या हम सिर्फ दूसरों के इशारे पर ही चलना जानते हैं, किसी ने एक बार जो कपड़े पहन लिए उस तरह के कपड़े पहनना सही है या नहीं। इस तरह फैशन से हम सभी को दूर रहने की जरूरत है और आजकल के इस जमाने में हम सभी को भारतीय सभ्यता अपनानी चाहिए, भारतीय फैशन को बढ़ावा देना चाहिए।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा यह जरूर बताएं इसी तरह के बेहतरीन निबंधों को पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *