दोस्तों के लिए विदाई भाषण farewell speech for friends in hindi
farewell speech for friends in hindi
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दोस्तों के लिए विदाई भाषण किस तरह से दिया जाता है यह बताने जा रहे हैं . चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को बड़े ही ध्यान से पढ़ते हैं .
दोस्तों नमस्कार मैं अरुण नामदेव आप सभी का स्वागत वंदन एवं अभिनंदन करता हूं . यहां पर उपस्थित सभी सम्मानीय गण एवं मेरे सभी दोस्तो का मैं स्वागत बंधन अभिनंदन करता हूं . यहां पर हम सभी इसलिए एकत्रित हुए हैं क्योंकि हमारा सबसे प्रिय मित्र यहां से दूसरे देश जा रहा है क्योंकि उनके पिताजी का विदेश में ट्रांसफर हो गया है . हम सभी यहां पर हमारे सबसे प्रिय मित्र को विदाई देने के लिए एकत्रित हुए है . हम सभी ने हमारे मित्र के साथ जो भी समय बताया है उस समय को हम कभी भी नहीं भूल पाएंगे .
हमारे मित्र ने हमारी बहुत मदद की है . जब हम किसी सबाल का जबाब नहीं खोज पाते थे तब हमारे मित्र ने हमारी बहुत मदद की थी . हमें हमारे मित्र की कमी हमेशा महसूस होती रहेगी . जब परीक्षा का समय आता था तब हमारा मित्र ही हमारी मदद करता था . हमारे मित्र में हमारी बहुत मदद की है . पढ़ाई के साथ साथ योगा करने में भी हमारे मित्र ने हमारा साथ दिया था . जब हमें किसी तरह की मदद की आवश्यकता होती थी तब हम हमारे प्रिय मित्र को ही याद करते हैं .
आज हमारा सबसे प्रिय मित्र यह कॉलेज एवं देश छोड़कर जा रहा है इसका हमें बड़ा दुख है लेकिन हम उसको रोक तो नहीं सकते हैं . मैं सभी मित्रों की तरफ से हमारे सबसे प्रिय मित्र से निवेदन करता हूं कि वह हम सभी से जुड़ा रहे . विदेश में जाकर वह हमें भूल ना जाए . जब भी हमे हमारे प्रिय मित्र की सलाह की आवश्यकता पड़ेगी वह हमारी मदद अवश्य करें . ऐसी कामना हम हमारे सच्चे मित्र से करते हैं . हम आशा करते हैं कि जिस तरह से हमारे प्रिय मित्र ने हमारे जीवन को संवारा है उसी तरह से वह अपने जीवन को सफल बनाके वापस आएगा .
हम हमारे मित्र की विदाई में शामिल हुए हैं और मैं आशा करता हूं कि हम सभी मिलकर हमारे मित्र की विदाई ठीक तरह से करेंगे . हमारे दोस्त की विदाई में किसी तरह की कोई कमी ना रहे इसकी हम कोशिश करेंगे . इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मैं अपने सभी मित्रों से विनम्र निवेदन करता हूं की एक एक करके सभी मित्र हमारे प्रिय मित्र को माला पहनाकर विदा करें .
मैं हमारे प्रिय मित्र से यह आशा करता हूं कि यदि हमसे किसी तरह की कोई भूल हो जाए तो हमें क्षमा करें . अब जो भी दोस्त हमारे सबसे प्रिय मित्र के बारे में कुछ कहना चाहता है तो वह कह सकता है . अब मैं मेरी तरफ से भी मेरे सबसे प्रिय मित्र को विदेश जाने के लिए धन्यवाद देता हूं . अब मैं इस मंच से विदा लेता हूं और अपनी वाणी को यहीं पर समाप्त करता हूं धन्यवाद .
- बॉस के लिए विदाई भाषण farewell speech in hindi for boss
- फ्रेशर्स पार्टी के लिए भाषण welcome speech for freshers party in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन एवं जबरदस्त लेख दोस्तों के लिए विदाई भाषण farewell speech for friends in hindi यदि आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब करें एवं अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर अवश्य करें धन्यवाद .