शहरीकरण पर निबंध Essay on urbanisation in hindi

Hindi Essay on Shaharikaran ke Kuprabhav

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं शहरीकरण पर हमारे द्वारा लिखित निबंध। हमारे इस आर्टिकल में हम शहरीकरण के महत्व एवं इसके कुप्रभाव के बारे में जानेंगे तो चलिए पढ़ते हैं हमारे इस निबंध को

Essay on urbanisation in hindi
Essay on urbanisation in hindi

आज हम देखें तो भारत देश में तेजी से शहरीकरण हो रहा है गांव से लोग शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं पहले जहां हमारे भारत देश में सबसे ज्यादा आबादी गांव के इलाके में ही हुआ करती थी लेकिन आधुनिक इस जमाने में लोग गांव से ज्यादा शहरों में रहना पसंद करते हैं क्योंकि शहरों में कई तरह की सुविधाएं उन्हें मिलती हैं उन्हें कई तरह का रोजगार आदि भी मिलता है, मनोरंजन की कई सुविधाएं उन्हें मिलती हैं.

वास्तव में हम देखें तो शहरीकरण की वजह से एक और हमें कई सारे लाभ हैं वहीं दूसरी ओर इसके कई कुप्रभाव भी हैं, पर्यावरण पर कई तरह के नुकसान भी होते हैं जिसका कुप्रभाव हम पर भी पड़ता है वास्तव में शहरीकरण का एक और लाभ हुआ है दूसरी और हानियां भी हमको देखने को मिलती है.

Shaharikaran ka mahatva

वास्तव में शहरीकरण का एक और हम देखें तो काफी महत्व है गांव में जहां आज लोग सिर्फ कृषि पर ही निर्भर रह पाते हैं वही शहरीकरण की वजह से लोग शहरों में आकर एक अच्छा रोजगार कर सकते हैं वह अपना मनपसंद रोजगार या नौकरी करके जीवन को बहुत ही अच्छे ढंग से जी सकते हैं. शहरों में आकर लोग कई तरह के लाभ उठा सकते हैं वह कच्चे मकानों से पक्के मकानों में रहने लगते हैं, मनोरंजन की कई सुविधाएं उन्हें यहां मिलती हैं, कई गांवों में जहां बिजली की समस्या होती है लेकिन शहरों में ज्यादातर यह समस्या देखने को नहीं मिलती जिससे कई तरह के लाभ लोगों को मिलते हैं.

कई शहरों में मनोरंजन की सुविधाएं जैसे की टॉकीज, खेलकूद के लिए उचित स्थान एवं घूमने के लिए गार्डन, पार्क आदि की सुविधाएं, बाजार में घूमने जाने के लिए एवं कुछ जरूरी सामग्री खरीदने के लिए उचित व्यवस्था, एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए वाहनों की उचित व्यवस्था एवं और भी कई तरह की सुविधाएं हमें शहरों में मिलती हैं जिसके वास्तव में कई लाभ हैं इस तरह से हम समझ सकते हैं कि वास्तव में शहरीकरण की वजह से हमें कई लाभ मिले हैं इसका हमारे जीवन में काफी महत्व है.

shaharikaran aur pradushan par nibandh

दूसरी ओर हम देखें तो शहरीकरण के काफी कुप्रभाव भी हैं शहरीकरण की वजह से आज गांव के लोग शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं जिससे शहरों में जगह कम पड़ती जा रही है या कह सकते हैं शहरों का शहरीकरण और भी तेजी से हो रहा है. गांव भी शहरों में धीरे धीरे मिलते जा रहे हैं क्योंकि जनसंख्या बढ़ती ही जा रही है. शहरीकरण की वजह से कई औद्योगिक गतिया भी देखने को हमें मिलती हैं शहरों में कई फैक्ट्री या जिनसे निकलने वाला हानिकारक धुआ एवं दूषित पानी पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है जिससे वायु प्रदूषण एवं जल प्रदूषित हो रहा है इस तरह की समस्या हमें निरंतर देखने को मिलती हैं.

शहरों में आजकल देखा जाता है कि लोग घर से पैदल जाना पसंद नहीं करते लोग अपने घर से भी मोटरबाइक या कार लेकर निकलते हैं जिससे उनसे निकलने वाला हानिकारक धुआ आज पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है और हमको कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं जैसे कि टीवी, कैंसर, स्वास्थ संबंधी रोग, डायबिटीज एवं और भी कई गंभीर बीमारियां हमें इस प्रदूषण की वजह से हो सकती हैं जिससे हमारा बहुत सारा पैसा भी बर्बाद हो सकता है और हमारा जीवन भी बर्बाद हो सकता है.

पहले जहां बहुत ही कम पैसों में घर का खर्चा चल जाता था लेकिन आजकल के जमाने में लोगों की जरूरते इतनी ज्यादा बढ़ चुकी हैं कि पैसा जितना खर्च करो उतना ही कम है आप जितना चाहो उतना पैसा खर्च कर सकते हैं इसके अलावा शहरीकरण की वजह से और भी कई समस्याएं हमारे सामने आई हैं.

आज हम देखें तो पेड़ पौधे हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं यह कार्बन डाइऑक्साइड खुद ग्रहण करते हैं और ऑक्सीजन हमें देते हैं जिससे हम अपने जीवन को जी पाते हैं लेकिन शहरों में शहरीकरण की वजह से पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई होती रहती हैं, कई जगहों पर जहां पर पेड़ पौधे लगे होते हैं वहां से पेड़ पौधों की कटाई होती है जिसके चलते हमारे जीवन में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं, प्रदूषण भी तेजी से बढ़ता जाता है

वास्तव में हम सभी को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए और शहरीकरण से होने वाले दुष्प्रभाव से बचने की कोशिश करना चाहिए. हमें चाहिए कि हम पेड़ पौधे लगाएं और पेड़ पौधों की कटाई पर रोक लगाएं, वायु प्रदूषण करने वाले वाहनों का कम से कम उपयोग करें और अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखें. अगर हम ऐसा कर सकेंगे तभी हम शहरीकरण से होने वाले दुष्प्रभावों से बच सकेंगे. दोस्तों हमें कमेंट्स के जरिए जरूर बताएं कि हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा इसी तरह के आर्टिकल निरंतर पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें जिससे हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल सीधे आपको ईमेल पर मिलेगा धन्यवाद.

हमे बताये की ये निबंध Essay on urbanisation in hindi आपको कैसा लगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *