छात्र जीवन सुनहरा है पर निबंध essay on student life is golden life in hindi
essay on student life is golden life in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं छात्र जीवन सुनहरा है पर निबंध को । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और छात्र जीवन सुनहरा है पर निबंध को पढ़ते हैं । छात्र जीवन एक सुनहरा जीवन होता है क्योंकि इसमें हम हमारे भविष्य को सुंदर बनाने के लिए ज्ञान प्राप्त करते हैं । छात्र जीवन बहुत ही कोमल जीवन होता है । छात्र जीवन के समय हम अपना भविष्य बना सकते हैं और भविष्य बर्बाद भी कर सकते हैं । यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हमें भविष्य बनाना है या उजाड़ना है ।
छात्र जीवन में हम ज्ञान प्राप्त करते हैं और उस ज्ञान का उपयोग हम हमारे जीवन में आने वाले संघर्षों से लड़ने के लिए करते हैं । छात्र जीवन एक सुनहरा जीवन हैं । कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो छात्र जीवन में अपने आप को बर्बादी के रास्ते पर ले जाते हैं । वह पढ़ाई में ध्यान नहीं देते हैं जिसके कारण उनकी बुद्धि काम नहीं करती है और वह अपने जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते हैं । ज्ञान के बिना यह दुनिया अधूरी है । यदि इस दुनिया में अपने आप को सफल बनाना है तो विद्यार्थी को विद्यार्थी जीवन में ज्ञान प्राप्त करना चाहिए ।
मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी ज्ञान है । आज के जीवन में मनुष्य को तरह-तरह के साधन प्राप्त हुए हैं । यह साधन ज्ञान के कारण ही प्राप्त हुए हैं क्योंकि जिन वैज्ञानिकों ने इन तरह-तरह के साधनों की खोज की है । उन वैज्ञानिकों ने विद्यार्थी जीवन में अपने आप को मजबूत किया और ज्ञान की ओर बढ़कर सफलता प्राप्त की है । मैं विद्यार्थियों से कहना चाहता हूं कि छात्र जीवन बहुत बड़ा जीवन होता है । इस जीवन को हमें नष्ट नहीं करना चाहिए । छात्र की सबसे बड़ी पूंजी ज्ञान होती है ।
उस पूंजी को हमें संभाल कर , एकत्रित करके रखना चाहिए क्योंकि ज्ञान के बिना मनुष्य का जीवन कभी भी सफल नहीं हो सकता है । जो भी व्यक्ति पिछले समय में सफल हुए हैं उन्होंने विद्यार्थी जीवन को समझा और ज्ञान प्राप्त किया । ज्ञान प्राप्त करने के बाद उस ज्ञान का उपयोग जीवन के हर मोड़ पर किया और सफल हुए । उसी तरह से छात्र को अपने जीवन को सफल बनाने के लिए ज्ञान प्राप्त करना चाहिए । छात्र जीवन में अपने सपने बनाने का अवसर होता है .
हम अपने सपनों को पूरा करने के लिए ज्ञान प्राप्त करते हैं और सफल व्यक्ति बनते हैं । हर सफल व्यक्ति छात्र बनता है और छात्र जीवन में अपने आप को मजबूत करता है , चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार होता है । जब उसे ज्ञान की आवश्यकता होती है तब वह उस ज्ञान का उपयोग करके एक सफल व्यक्ति बन जाता है । यदि छात्र विद्यार्थी जीवन में अपने आप को मजबूत नहीं बनाएगा तो उसे जीवन में सफलता मिलने का कम मौका होता है ।
इसलिए छात्र को छात्र जीवन में आगे बढ़ना चाहिए । अपने गुरुओं की बात को मानना चाहिए , उनके बताए गए रास्ते पर चलना चाहिए । जिससे छात्र की बुद्धि का विकास होगा और छात्र आगे बढ़ेंगे । कुछ विद्यार्थी ऐसे होते हैं जिनका मन पढ़ाई में नहीं लगता है । वह छात्र अपने जीवन में संभल नहीं पाते हैं और उनका मन पढ़ाई से , ज्ञान से उठ जाता है । जिसके कारण वह कठिनाइयों से भरे जीवन में सफल नहीं हो पाता है ।
जब उसे इस बात का अनुभव होता है कि छात्र जीवन ही मनुष्य का सबसे अच्छा जीवन होता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है । इसलिए छात्र जीवन एक सुनहरा जीवन है । यह जीवन हमें एक ही बार प्राप्त होता है । इसलिए हमें यह जीवन बर्बाद नहीं करना चाहिए । छात्र जीवन को समझना चाहिए और आगे बढ़ने के रास्ते खोजना चाहिए ।
- छात्रों पर टेलीविजन के प्रभाव पर निबंध Essay on effect of television on students in hindi
- छात्रो के लिए प्रेरणादायक कविता Inspirational poem in hindi for students
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख छात्र जीवन सुनहरा है पर निबंध essay on student life is golden life in hindi यदि आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।