पंजाब राज्य पर निबंध Essay on punjab in hindi
Essay on punjab in hindi
दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पंजाब राज्य के बारे में बताने जा रहे हैं . चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और पंजाब राज्य पर लिखे इस निबंध को पढ़ते हैं . पंजाब राज्य भारत का सबसे अच्छा और सुंदर राज्य है . यहां की फसलें , नदियां और सड़कें देखने के लायक है . यहां के लोग बहुत ही सुंदर और अच्छे हैं .
यहां पर दो नदी सतलुज और व्यास नदी है . पंजाब की सभ्यता को हम इतिहास में कई बरसों से देखते आ रहे हैं . यहां की बोलियां , खेत खलियान , हरे-भरे मैदान , मधुर वाणी से हम सभी परिचित हैं . यहां के मक्की की रोटी एवं सरसों का साग सबसे ज्यादा फेमस है . पंजाब की धरती से पंजाब की खूबसूरती को हम देख सकते हैं . जब हम पंजाब के खेतों को देखते हैं तब हमें हरे भरे खेतो का सुंदर और अति सुंदर नजारा देखने को हमें मिलता है .
यहां के लोकगीत ,नृत्य और संस्कृति से हमारे जीवन में खुशी आती है . जो भी व्यक्ति पंजाब घूमने के लिए जाता है वह पंजाब का गुणगान सदा के लिए करता है . पंजाब का इतिहास भारत के इतिहास के साथ ही जुड़ा है . प्राचीन समय से ही पंजाब का इतिहास रहा है . वैदिक युग में भी पंजाब क्षेत्र रहा था . पंजाब से बहती हुई नदियां देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि मानो यह गीत सुना रही है . पंजाब का पूरा वातावरण शांत और सुंदर है . जिसको देखने की कल्पना हमारे मन में बार-बार होती है .
भारतीय संस्कृति का निर्माण पंजाब से ही हुआ है . भारत देश का राज्य पंजाब 50362 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है . पंजाब राज्य की सीमाओं से हरियाणा , राजस्थान , हिमाचल प्रदेश एवं पाकिस्तान की सीमा जुड़ी हुई है . भारतीय देश की सबसे सुंदर संस्कृति का जन्म पंजाब से हुआ है . पंजाब राज्य की एक सीमा पाकिस्तान से लगी हुई है जिसके कारण यहां पर आतंकी हमले की आशंका बनी रहती है . कई मुस्लिम साम्राज्य के राजाओं ने भी पंजाब पर अपना राज्य शासन स्थापित किया था .
तैमूर वंश के राजा बाबर ने मुगल साम्राज्य की नींव पंजाब से ही डाली थी . भारत में मुगल साम्राज्य काफी लंबे समय तक चला था . मुगल साम्राज्य के बाद भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपना डेरा डाला था . जब हमारा देश अंग्रेजों का गुलाम था तब कई वीर पंजाब की धरती से जन्मे थे . पंजाब की धरती से कई वीरो ने भारत देश को आजाद कराने में अपनी आहुति दी थी . पंजाब की धरती पर जब खेत खलियान हरे भरे होते हैं तब इन खेत खलियानो को देखते ही रहने का मन करता है .
देश के कई स्वतंत्रता सेनानियों ने पंजाब की धरती पर जन्म लिया था . पंजाब की धरती में लोक संस्कृति बस्ती है . पंजाब के नृत्य एवं लोकगीत सुनने से आनंद आता है . पंजाब का शिक्षा स्तर बहुत अच्छा है पंजाब में कई विद्यालय भी मौजूद हैं जो कि पटियाला , अमृतसर और चंडीगढ़ में हैं . पंजाब राज्य में अनेक इंजीनियरिंग मेडिकल कॉलेज हैं . पंजाब के लुधियाना में भारत का प्रसिद्ध कृषि विश्वविद्यालय केंद्र भी मौजूद है. पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ है .
पंजाब की जनसंख्या 27743336 है . चंडीगढ़ पंजाब एवं हरियाणा दोनों की राजधानी है . पंजाब के सबसे अच्छे और प्रमुख नगर जालंधर , लुधियाना , पटियाला , बठिंडा और अमृतसर है . पंजाब का सबसे बड़ा शहर लुधियाना है . पंजाब राज्य में 22 जिले हैं . पंजाब राज्य में पंजाबी भाषा बोली जाती है . पंजाब राज्य का गठन 1 नवंबर 1966 को किया गया था . पंजाब राज्य के राज्यपाल विजेंद्रपाल सिंह बदनोर हैं .
पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री अमिन्दर सिंह है जो कांग्रेस पार्टी से हैं . पंजाब राज्य में विधानसभा की कुल 117 सीटें हैं . पंजाब राज्य में राज्य सभा की कुल 7 सीटें हैं . पंजाब राज्य में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं .
- पंजाबी संस्कृति पर निबंध Essay on punjabi culture in hindi
- नवजोत सिंह सिद्धू जीवन परिचय Navjot singh sidhu biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पंजाब राज्य पर निबंध essay on punjab in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद .