परीक्षा का महत्व पर निबंध Essay on pariksha ka mahatva in hindi

Essay on pariksha ka mahatva in hindi

प्रस्तावना– परीक्षा का जीवन में बहुत ही महत्व होता है। जब हमारी परीक्षा होती है तभी हमें और दूसरों को पता लग पाता है कि हममें कितनी काबिलियत है।

हम साल भर परीक्षा की तैयारी करते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि जब हमारी परीक्षा होगी तो उसके बाद जो परिणाम निकलेगा उसका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ेगा वास्तव में परीक्षाओ का और हमारे जीवन की परीक्षाओं का बहुत ही महत्व होता है।

Essay on pariksha ka mahatva in hindi
Essay on pariksha ka mahatva in hindi

जीवन की परीक्षाएं और महत्व– हर व्यक्ति के जीवन में परीक्षा देने का अवसर जरूर आता है और उस परीक्षा में वह व्यक्ति कितना सफल होता है और कितना असफल होता है, यह उसकी काबिलियत और मेहनत पर निर्भर करता है ।

जीवन में हम सभी को इस दुनिया में सफल होने के लिए हर जगह पर परीक्षा देनी पड़ती है। कुछ परीक्षाओं का हमें पता होता है कि वह कब देना है , कुछ परीक्षाएं ऐसी होती है जो अचानक से आ जाती हैं।

हम परीक्षाओं की तैयारी करके सफल हो जाते हैं लेकिन जीवन के रास्ते में जो परीक्षाएं आती हैं उन परीक्षाओं में अगर हमें सफल होना है तो ज्ञान और बुद्धि का उपयोग करना पड़ेगा क्योंकि इस परीक्षा का कोई भी समय निर्धारित नहीं होता है यह कभी भी किसी भी रूप में आपके सामने आ सकती है ।

व्यक्ति की काबिलियत समझना– अगर आप पूरी बुद्धि और ज्ञान प्राप्त करके एक्सपीरियंस के साथ आगे बढ़ते हो तो आप अचानक से आने वाली परीक्षाओं में भी सफल हो सकते हो । परीक्षा का यह मतलब नहीं है कि कौन सफल होता है और कौन असफल।

परीक्षा का सिर्फ एक ही मतलब है कि व्यक्ति की काबिलियत को पहचाना जा सके। परीक्षा के माध्यम से उस व्यक्ति के अंदर की काबिलियत को पहचाना जाता है कि उस व्यक्ति के अंदर कितनी काबिलियत है ।

ठीक तरह से पढ़ाई करना– जब हम स्कूल की परीक्षा की तैयारी करते हैं तो हम पूरी बुद्धि के साथ उसकी तैयारी करते हैं और हम सफल भी हो जाते हैं और सफल होने के लिए हम रात दिन पढ़ाई करते हैं क्योंकि हमें यह पता होता है कि अगर हम मेहनत नहीं करेंगे तो परीक्षा में पास नहीं हो पाएंगे।

इसी तरह से जब जीवन की परीक्षा होती है तो उसमें हमारा अनुभव काम में आता है हमारे अंदर कितना अनुभव है और हम किस तरह से अपने जीवन को और सुंदर बना सकते हैं ।

मां-बाप की परीक्षा- जब इंसान के अंदर अनुभव और हुनर आ जाता है तो वह हर परीक्षा में सफल हो जाता है, उसको किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं आती

जैसे कि आज हमारे बच्चे है उनको कैसे पढ़ाएंगे और किस तरह से उनको एक सफल इंसान बना पाएंगे इसकी भी परीक्षा मां बाप को देनी पड़ती है और यह परीक्षा तब तक चलती है जब तक की उनका बच्चा एक सफल इंसान ना बन जाए।

जब वह बच्चा सफल इंसान बन जाता है तब जाकर मां बाप कि उस परीक्षा में जीत हो जाती है । जब हमारे सामने किसी तरह की परीक्षा की घड़ी आती है तो हम उस परीक्षा के प्रति सजग हो जाते हैं और हम ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने लगते हैं।

ईमानदारी से परीक्षा की तैयारी करना- हमारे सामने किसी भी तरह की परीक्षा हो चाहे वह स्कूल की परीक्षा हो और चाहे बो हमारे जीवन की परीक्षा हो उस समय हमको यह नहीं सोचना चाहिए कि हम सफल होंगे या असफल होंगे।

हमें बस अपना अनुभव का इस्तेमाल करना चाहिए । हमारे अंदर जितना भी अनुभव है उस अनुभव का उपयोग हमे जीवन में आने वाली परीक्षाओं में करना चाहिए जिससे हम एक सफल इंसान बन सके और इस दुनिया में सफल होकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें ।

जब हम किसी ऑफिस में काम करते हैं तो ऑफिस का वर्क पूरा करने के लिए हमारे सामने एक शर्त रखी जाती है की आप अगर ऑफिस का वर्क सही समय पर पूरा कर लोगे तो आपका प्रमोशन कर दिया जाएगा।

उस समय हमारे सामने परीक्षा का समय आ जाता है और हम पूरी मेहनत से उस काम को करने लगते हैं और हम उस काम को पूरा करने में सफल भी हो जाते है तो हम उस परीक्षा में पास हो जाते हैं । ऐसी कई परीक्षा हमारी जिंदगी में आती रहती हैं और हम हमारे अनुभव के साथ उस परीक्षा में सफल होते जाते हैं ।

उपसंहार– अगर हमारे जीवन में परीक्षा का समय नहीं आएगा तो हम हमारे टैलेंट को नहीं पहचान पाएंगे। हमारे अंदर कितना अनुभव छुपा हुआ है यह परीक्षा के माध्यम से ही हमको पता चलता है इसलिए परीक्षा का जीवन में बहुत ही महत्व है।

यह लेख Essay on pariksha ka mahatva in hindi आपको कैसा लगा हमे जरुर बताये.

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *