यातायात की समस्या और समाधान पर निबंध “Essay on yatayat in hindi”
Essay on yatayat in hindi
दोस्तों कैसे है आप सभी,दोस्तों आज हम आपके लिए एक नया टॉपिक लाये है आज का हमारा टॉपिक है Essay on yatayat in hindi दोस्तों आज हमारे देश में यातायात के साधन सबसे ज्यादा महत्व रखते हैं क्योंकि यातायात के साधनों की वजह से हम एक जगह से दूसरी जगह पर जा सकते हैं और हमारे दोस्तों रिश्तेदारों से मिलजुल सकते हैं,

देखा जाए तो आधुनिक युग में यातायात के साधन हम सबके लिए बहुत महत्व रखते हैं पहले के जमाने में बैल गाड़ियों से लोग सफर करते थे वह एक जगह से दूसरी जगह पर बैलगाड़ियों से जाते थे या पैदल जाते थे जिससे उन्हें काफी समय लगता था लेकिन आज के आधुनिक युग में यातायात के साधन बहुत ही तेजी से बढ़ते जा रहे हैं क्योकि हमें इस युग में इनकी बहुत ज्यादा जरुरत है,अगर यातायात के साधन ना हो तो हमारा जीवन बहुत ज्यादा प्रभावित होगा लेकिन हम जानते है की अगर किसी चीज के बहुत ज्यादा फायेदे होते है वही दूसरी ओर उसके दुष्प्रभाव भी होते है.
दोस्तों आज हमें यातायात से बहुत से फायदे हैं,सबसे पहले हम जानते है,यातायात के साधनों के बारे में जानकारी-
यातायात कई तरह का होता है जैसे की सड़क यातायात,जल यातायात,हवाई यातायात दोस्तों आज हम देखते हैं कि सड़क यातायात बहुत सारे लोग करने लगे है इसके लिए मोटर बाइक कार जीप आदि वाहन हैं जो हमें बहुत ही कम समय में किसी स्थान पर पहुंचाने के लिए होती हैं सड़क यातायात के साधनों के जरिए हम जीवन में अपने मिलने वालों से अतिशीघ्र मिल सकते हैं आज सड़क यातायात गांव से लेकर शहर तक फैला हुआ है जिससे लोगों की बहुत सी परेशानियों का हल होता है लेकिन इसके बहुत से नुकसान भी है जैसे की दोस्तों आजकल लोग यातायात के साधनों का बहुत ही ज्यादा प्रयोग करने लगे हैं.
जिसके कारण हमारे पर्यावरण प्रभावित होता है और वायु प्रदूषित होने की वजह से उनको बहुत सारी बीमारियां होती हैं आज लोग बहुत ज्यादा वाहनों का प्रयोग करने लगे हैं हम सभी को यातायात के साधनों का प्रयोग कुछ ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही करना चाहिए वरना इस वातावरण में हमारा रहना मुश्किल हो जाएगा,हम सभी को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है इसके अलावा आज सड़क यातायात के कारण जंगलों पर भी प्रभाव हुआ है,सड़कों के कारण जंगलों की कटाई भी होती है इसलिए हमें विशेष रुप से वृक्षारोपण करना चाहिए.
जल यातायात-दोस्तों आजकल जल यातायात के साधन भी बहुत ही तेजी से फैल रहे हैं बहुत से लोग जलयानों के द्वारा एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं लेकिन इसके फायदे के साथ में नुकसान भी होते हैं,बहुत से जहाजो के कारण हमारे जीव जंतुओं को नुकसान होता है इसके अलावा पानी भी प्रदूषित होता है,उन्हे यह बहुत ही देख रेख में चलाना चाहिए.
वायुयान-आजकल बहुत से लोग वायुयान के द्वारा भी एक जगह से दूसरे स्थान पर सफर करने लगे हैं क्योंकि यातायात अन्य साधनों की अपेक्षा बहुत ही जल्दी एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुंच सकते हैं,वायुयान से सबसे बड़ा फायदा यही है कि हम अति शीघ्र किसी स्थान पर पहुंच सकते हैं लेकिन इससे भी बहुत नुकसान हो रहा है,वायुयान की वजह से हमारे पशु पक्षियों पर दिनादीन खतरा मंडराता जा रहा है,बहुत से पक्षियों की प्रजातियां विलुप्त होती जा रही हैं इसके अलावा वायु प्रदूषित होने की संभावना भी होती है,यातायात के साधन हमारे आधुनिक युग की देन हैं इसका हमें समय-समय पर प्रयोग करना चाहिए लेकिन कम उपयोग करना चाहिए,लोग इसका बहुत ज्यादा उपयोग करने लगे जिसके कारण पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है.
इसके अलावा आजकल हम देखते है की जबसे यातायात के साधन आये तब से लोग इनका कुछ हद से ज्यादा उपयोग करने लगे है,इन्हें समझने की जरुरत है,आजकल के बहुत से लोग तोह घर से अगर निकलते है तोह साधनों के द्वारा ही निकलते है जिस कारण हमारे समाज में लोग बहुत सारी परेशानियों से जूझ रहे है,सबसे बड़ा कारण यही है कि हमारा पर्यावरण दिनादीन प्रदूषित होता जा रहा है,हमको इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है और यातायात के साधनो का सही उपयोग करने की जरूरत है,अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तोह यातायात की समस्या बहुत ही तेजी से बढ़ जाएगी जिसके कारण हमारे देश बहुत सारी बीमारिया जन्म लेंगी.
आजकल पुरानी गाडिया बंद हो रही है और नहीं गाडियों में कुछ ऐसे उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है जिससे धुँआ कम निकले और हमारा वातावरण सुरक्षित रह सके,हमें भी इस योगदान में साथ देना चाहिए और यातायात का उपयोग सिर्फ जरुरत पढने पर ही करना चाहिए.
यातायात के कारण समस्याए
वाहनों का धुँआ लोगो की सांस के साथ जाता है जिससे बहुत सारी स्वास से संवंधित बीमारिया दिन प्रतिदिन हो रही है,अगर इसे नहीं रोका गया तोह हमें आगे चलकर और भी बहुत सारी समस्याओं से जूझना पढ़ सकता है.ज्यादा यातायात के साधनों के कारण आजकल एक्सिडेंट भी दिनादीन बढ़ते जा रहे है,हमें ध्यान से यातायात के साधनों का उपयोग करने की जरुरत है तभी हम आगे बढ़ सकते है
आजकल शहर से गाव तक सड़के बिछी हुयी है जिनपर वाहन दोड़ते है और बहुत से लोग इनकी चपेट में आकर मारे जाते है,हमें बहुत ही ध्यान से वाहनों का उपयोग करने की जरुरत है जिससे इन वाहनों की वजह से किसी को परेशानियो का सामना ना करना पडे.इसी के साथ हम आपसे यही उम्मीद करते है की आप यातायात के साधनों का जरुरत पड़ने पर ही उपयोग करे जिससे हमको और पूरे देश को आगे किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े.
अगर आपको हमारी पोस्ट Essay on yatayat in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पर लाइक करना ना भूलें और हमें कमैंट्स के जरिए बताएं कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी.
Sir this is very nice essay this is very amazing essay