समयनिष्ठता पर निबंध Essay & Poem on Punctuality in Hindi

Essay on Punctuality in Hindi

samay ki pabandi essay in hindi-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज का हमारा निबंध समयनिष्ठता पर लिखित निबंध आप सभी के लिए बहुत ही हेल्पफुल है हमारे आज के निबंध से आप जानकारी लेकर अपनी परीक्षाओं में निबंध लिख सकते हैं तो चलिए पढ़ते हैं आज के इस निबंध को

Essay & Poem on Punctuality in Hindi
Essay & Poem on Punctuality in Hindi

हमारे जीवन में समयनिष्ठता बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जो व्यक्ति समय का पाबंद होता है उसकी हर कोई इज्जत करता है उसे मान सम्मान देता है। समयनिष्ठता मनुष्य के जीवन के हर एक पल में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जो इंसान समय का पाबंद होता है वह सफलता की बुलंदियों को छूता है वह देश दुनिया में नाम कमाता है उसकी दोस्त रिश्तेदार हर कोई तारीफ करता है।

हमारे देश में ऐसे कई महान इंसान हैं जो कि समय के पाबंद थे उनमें से ही एक महात्मा गांधी जी भी थे जिनके कई उदाहरण हमें देखने को मिलते हैं। महात्मा गांधी जी समय के पाबंद थे वह हर काम समय पर ही करते थे वह एक एक मिनट के समय की वैल्यू समझते थे। समयनिष्ठता हमारा काम समय पर पूरा करवाती है और हमें जीवन के महत्व को बताती हैं।

समयनिष्ठता के लाभ

हमारे जीवन में समयनिष्ठ होने के कई लाभ हैं समय का जो व्यक्ति पाबंद होता है वह जीवन में सफल जरूर होता है उसका काम समय पर पूर्ण होता है। एक व्यापारी अपने सही समय के वजह से ही सही समय पर माल खरीदता है और सही समय पर उसे बेचता है समय का पाबंद होने की वजह से ही उसको लाभ मिलता है। अगर आप समय के पाबन्द हैं तो दूसरों की नजर में आपकी इमेज बनेगी, दूसरे आपको सम्मान देंगे।

अगर आपको कोई काम दिया गया है और अगर आप वह काम समय पर कर लेते हैं तो आप कई लाभ प्राप्त कर पाते हैं। जो व्यक्ति समय का पाबंद होता है मां बाप उससे हमेशा खुश रहते हैं। अगर कोई व्यक्ति नौकरी करता है तो उसके सीनियर समय का पाबंद होने की वजह से हमेशा उसकी तारीफ करते हैं वास्तव में समय का पाबंद होना हमारे लिए बेहद जरूरी है जो भी इंसान समय का पाबंद होता है वह जीवन में आगे बढ़ता चला जाता है।

समय के पाबंद ना होने से हानि

अगर आप समय के पाबंद नहीं हैं तो आप जीवन में एक बड़ी सफलता अर्जित नहीं कर सकते क्योंकि बड़ी सफलता समय का पाबंद होने से ही मिलती है अगर आपको कहीं पर समय पर पहुंचना है लेकिन समय के पाबंद ना होने की वजह से आप समय पर नहीं पहुंचते तो मां-बाप, रिश्तेदार या आपके बॉस आपसे नाराज हो जाते हैं आप अपने कार्य में तरक्की नहीं पा सकेंगे या आपका प्रमोशन नहीं हो सकेगा।

समय का पाबंद ना होने की वजह से कभी-कभी आप को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है बिजनेस में एक बिजनेसमैन को समय का पाबंद होना बेहद जरूरी है, अगर आपके एग्जाम हैं और आप समय के पाबंद नहीं हैं आप देर से पहुंचते हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर कोई व्यक्ति बीमार है और उसको जल्दी हॉस्पिटल में ले जाना है और आप समय पर हॉस्पिटल में नहीं पहुंचते तो उस व्यक्ति की जान भी जा सकती है इसलिए समय का पाबंद होना बेहद जरूरी है।

अगर आप एक टीचर हैं जो अपने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने का एवं कई तरह का ज्ञान देते है और अगर आप ही समय के पाबंद नहीं होते तो सोचिए इसका बच्चों पर क्या असर होगा। समय का पाबंद जो नहीं होता वास्तव में उसका कोई भविष्य नहीं होता। अगर आपको जीवन में सफल होना है तो समय का पाबंद तो होना ही पड़ेगा जो व्यक्ति समय की कीमत नहीं समझता समय भी उसकी कीमत नहीं समझता। समय निकलता जाता है आदमी भी वहीं के वहीं रह जाता है वह जीवन में कुछ भी नहीं कर पाता। समय का पाबंद ना होने की वजह से एक इंसान को जीवन में पछताना पड़ता है इसलिए हम सभी को समय का पाबंद होना चाहिए और जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए।

समयनिष्ठता पर कविता Poem on Punctuality in Hindi

समय के पाबंद बने

जीवन में आगे बढ़ते चलें

दूसरों का ना समय व्यर्थ करें

मिलजुल कर हम जीवन जिए

 

समय के पाबंद है बनोगे

तो जीवन में पीछे ना रहोगे

सफलता की बुलंदियों को छूओगे

जीवन में खुशी खुशी जिओगे

 

समय के पाबंद ना बनकर

अपनो के साथ खिलवाड़ होता है

समय व्यर्थ गुजरता है तो

जीवन यूं ही गुजरता है

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Essay on Punctuality in Hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Poem on Punctuality in Hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *