अंग तस्करी पर निबंध Essay on organ trafficking in hindi

Essay on organ trafficking in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं अंग तस्करी पर हमारे द्वारा लिखित निबंध यह निबंध बच्चों से स्कूल, कॉलेजों की परीक्षा में पूछा जा सकता है तो चलिए पढ़ते हैं अंग तस्करी पर लिखित हमारे इस निबंध को। अंग तस्करी इस देश दुनिया में फैलता हुआ एक अपराध है.

दरअसल किसी भी व्यक्ति के अंगों को अवैध तरीके से खरीदना या बेचना अंग तस्करी कहलाता है यह अंग तस्करी आजकल के आधुनिक जमाने में तेजी से फैलता जा रहा है जिसकी वजह से बहुत सारे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने अंग तस्करी ना हो इसके लिए कई कानून भी बनाए हैं लेकिन कानून का पूरी तरह से पालन ना होने के कारण आज इस तरह के अवैध काम तेजी से बढ़ रहे हैं।

Essay on organ trafficking in hindi
Essay on organ trafficking in hindi

अंग तस्करी के कारण कई सारे हैं आज हम देखें तो हमारे भारत देश में तेजी से जनसंख्या बढ़ रही है उसी के साथ में देश में कई तरह की समस्याएं, प्रदूषण भी फैले हुए हैं जिसके चलते कई सारी बीमारियों के चपेट में हम आ चुके हैं। अंगों के खराब होने की स्थिति में आजकल अंगों की बहुत ज्यादा मांग बढ़ने लगी है और उसकी आपूर्ति ना होने के कारण इस अंग तस्करी जैसी समस्या हमारे सामने आती है।

गरीबी की समस्या भी अंग तस्करी को बढ़ाती है आज हम देखें तो देश में गरीबी है और अंग तस्करी, तस्करी का व्यापार करने वाले लोग किसी न किसी तरह से गरीब लोगों को अपने अंग बेचने के लिए अपने जाल में फंसा लेते हैं और बेचारे गरीब अपने अंगों को बेचने के लिए मजबूर हो जाते हैं. अंग तस्करी करने वाले लोग कई तरह का लालच भी उन गरीब लोगों को दे देते हैं। बेचारे गरीब लोगो के पास अपना जीवन जीने के लिए पैसा भी नहीं है वह अपने शरीर के अंगों को बेचने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

अंग तस्करी का एक और कारण हमें ये भी मान सकते हैं कि आजकल के लोग स्वार्थी हो गए हैं वह सिर्फ अपना फायदा देखते हैं लोग अपने थोड़े से फायदे के लिए बेचारे लोगों को अपने जाल में फसा लेते हैं और अंग तस्करी करते हैं और बहुत सारा पैसा भी वह कमाते हैं ऐसे लोगों में कई डॉक्टर, बिजनेसमैन आदि भी शामिल होते हैं। पैसे ज्यादा कमाने की लालसा उन्हें अंग तस्करी जैसे अपराध करने से भी नहीं रोकती और वह अंग तस्करी जैसे अपराध में लिप्त होते हैं।

आजकल अंगो की बहुत ज्यादा मांग होती है और अंगों की आपूर्ति ना होने के कारण भी अंग तस्करी जैसे अपराध हमारे सामने आते हैं और बहुत सारे लोगों के भविष्य को चपेट में ले जाते हैं। आजकल के कुछ लोग मानवता को नहीं समझते हैं और मानव के अंग बेचने को ही अपना धंधा बना लेते हैं बह अपने आपको इस धंधे में लिप्त करके दूसरों की जिंदगी तो बर्बाद करते ही हैं साथ में कानून के चपेट में भी आकर वह अपनी पूरी जिंदगी बर्बाद करते हैं।

अंग तस्करी से दुष्परिणाम

अंग तस्करी के कई सारे दुष्परिणाम हैं इन अंगों की तस्करी यानी कि अंगों को बेचकर पैसे कमाने के लोगों के धंधे की वजह से बहुत सारे बच्चे आजकल अपहरण कर लिए जाते हैं दरअसल उन बच्चों का अपहरण करके उनके अंगों को निकाल लिया जाता है और उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जाता है जिससे उनका पूरा भविष्य अंधकारमय हो जाता है इसके अलावा अंग तस्करी की वजह से ही कुछ हॉस्पिटल ऐसे भी होते हैं जहां पर लोग अपने स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए इलाज कराने के लिए जाते हैं लेकिन डॉक्टर उनके अंगों को निकाल कर बेचने का काम करते हैं जिससे लोगों का स्वास्थ्य और लोगों का जीवन बर्बाद होता है।

अंग तस्करी की वजह से ही लोग जिस डॉक्टर को भगवान समझते हैं उस पर पूरी तरह से विश्वास नहीं कर पाते, अंग तस्करी की वजह से ही बहुत सारे लोग अपने अंगों को बेच देते हैं और अपने जीवन को खतरे में डालते हैं वह भूल जाते हैं की भगवान की दी हुई यह संपत्ति सबसे बढ़कर है पैसे की संपत्ति जरूरी नहीं। अंग तस्करी की वजह से आज एक इंसान दूसरे इंसान को इंसान ना समझते हुए उसके अंगों का व्यापार करता है, वह इंसान इंसान को नुकसान पहुंचाता है जिससे मानव की मानवता खत्म हो रही है अंग तस्करी की वजह से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो लंबे समय तक अपने जीवन को जीने वाले होते हैं लेकिन वह अपने जीवन को अधिक नहीं जी पाते हैं।

उपसंहार

अंग तस्करी एक गंभीर अपराध है, अंग तस्करी करना गैरकानूनी है हम सभी को अंग तस्करी रोकने की जरूरत है। हमें चाहिए कि हम इस अंगों की आपूर्ति को कुछ हद तक कम कर सकें जिससे अंग तस्करी जैसे अपराध ना हो हमें चाहिए कि हम मरते वक्त लोगों को अपने अंग दान में दे जाएं इस तरह से हम अंगों की तस्करी को कुछ हद तक रोक सकते हैं क्योंकि जब अंग की मांग ज्यादा नहीं होगी तो फिर तस्करी कैसी होगी लेकिन वास्तव में अंग तस्करी जैसी समस्या से हमें दूर होना चाहिए इसके लिए हमें सचेत भी रहना चाहिए, अंग तस्करी को दूर करने के लिए सरकार को भी अपने नियम-कानून सख्त करने चाहिए जिससे इस तरह के व्यापार करने वाले लोग कानून से डरे।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल  पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको यह आर्टिकल Essay on organ trafficking in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *