मेरे शहर पर निबंध Essay on my city in hindi
Essay on my city in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तो आज हम आपके लिए लाए हैं मेरे शहर पर लिखित निबंध. इस निबंध से जानकारी लेकर आप इस विषय पर निबंध का प्रारूप लिखना सीख सकते हैं तो चलिए पढ़ते हैं मेरे शहर पर लिखें निबंध को

मेरा शहर गुना है मैं काफी सालों से यहां पर रह रहा हूं वैसे मैं पास के ही बदरवास का रहने वाला हूं वहीं पर मैंने अपनी शुरूआती स्कूल की पढ़ाई की थी लेकिन मुझे आगे की पढ़ाई करना था इसी वजह से मैं अपने मम्मी पापा के साथ एक नए शहर गुना में आ गया. यह बदरवास से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह एक बहुत ही अच्छा शहर है। हम जब बदरवास रहते थे तो पहले भी कभी कबार इस शहर में घूमने के लिए आते थे शुरुआत में मैं मेरे शहर गुना में किराए के मकान में रहता था लेकिन कुछ समय बाद ही हमने गुना में एक प्लॉट खरीद लिया अब हम गुना में रहते हैं।
मेरा शहर गुना बहुत ही सुंदर शहर है मैं जिस जगह पर रहता हूं वहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं वह एक दूसरे की मदद करने वाले लोग हैं हमें कभी भी कोई जरूरत पड़ती है तो वह हमारी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। गुना में हमारे कुछ रिश्तेदार भी रहते हैं जो अलग-अलग कालोनियों में रहते हैं. गुना शहर मैं कई कॉलेज हैं जैसे कि PG कॉलेज, गांधी वोकेशनल कॉलेज, युवा कॉलेज। PG कॉलेज गुना का एक विख्यात कॉलेज है जिसमें कई सारे युवा, युवती पढ़ाई करते हैं .
इस pg कॉलेज में आसपास के गांव के एवं आसपास के शहरों के भी स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए आते हैं इस pg कॉलेज के पास में ही गायत्री मंदिर है वास्तव में इस मंदिर के हम सभी को दर्शन जरूर करना चाहिए। PG कॉलेज के पास में ही स्वतंत्रता पार्क है जिसमें मैं कभी-कभी घूमने के लिए जाता हूं सुबह शाम स्वतंत्रता पार्क में कई सारे युवक, बुजुर्ग घूमने के लिए, टहलने के लिए, योगाभ्यास करने के लिए आते हैं मैं जब भी फ्री रहता हूं स्वतंत्रता पार्क में घूमना बहुत पसंद करता हूं।
गुना में हनुमान चौराहा भी है जिसके पास में ही श्री हनुमान जी का मंदिर है इस मंदिर के आसपास फूल मालाएं आदि मिलती हैं। हनुमान चौराहे के पास से ही सदर बाजार की ओर जाने का रास्ता है सदर बाजार मैं कई सारी दुकानें लगी होती हैं जहां से हम फल फूल,सब्जियां पहनने वाले कपड़े, जूते आदि खरीद सकते हैं। सदर बाजार के बीच में जगत दर्शन टॉकीज भी है लोग अपना मनोरंजन करने के लिए यहां पर फिल्में देखने भी जाते हैं। हनुमान चौराहे से कुछ दूरी पर जयस्तंभ चौराहा है और आगे बस स्टैंड भी है।
गुना में ओवरब्रिज से होते हुए थोड़ी दूरी पर श्री साईं बाबा जी का मंदिर है, घूमने के लिए मौल भी है मॉल में घूमना मैं बहुत पसंद करता हूं। हनुमान चौराहे से कुछ किलोमीटर दूरी पर श्री टेकरी सरकार का मंदिर है रास्ते में बूढ़े बालाजी का मंदिर भी पड़ता है। टेकरी सरकार का मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है दूर-दूर से श्रद्धालु इस मंदिर के दर्शन करने के लिए और अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए यहां आते हैं। यह टेकरी सरकार का मंदिर एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित है वहां तक पहुंचने के लिए हमें सीढ़ियों से चढ़कर जाना पड़ता है या आप वाहन भी ऊपर दूसरे मार्ग से ले जा सकते हैं।
टेकरी सरकार के मंदिर पर और भी कई मंदिर हैं वास्तव में यह टेकरी सरकार का मंदिर गुना के सबसे बड़े तीर्थ स्थलों में से एक है। गुना शहर में एक मल्टीप्लेक्स सौम्या सिनेप्लेक्स नामक टॉकीज भी है। गुना शहर के पास में काफी और स्थान भी हैं जो वाकई में देखने लायक हैं जिनमें से बजरंग गढ़ का किला और 20 भुजी माता भी हैं बहुत सारे लोग इस स्थान पर घूमने के लिए जाते हैं। बजरंगगढ़ का किला बजरंगगढ़ नामक स्थान पर है यहां पर बहुत सारे पेड़ पौधे, तरह-तरह के किले, प्राचीन गुफाएं आदि हमें देखने को मिलती हैं।
बहुत सारे लोग नए साल या किसी त्यौहार पावन पर यहां पर घूमने के लिए जरूर आते हैं वास्तव में यह देखने योग्य स्थान है इसे देखने पर हमें प्राचीन संस्कृति और सभ्यता के बारे में पता चलता है। यहां पर बहुत से मंदिर और तरह-तरह की गुफाएं हमें देखने को मिलती हैं वास्तव में मेरा गुना शहर मुझे बहुत ही भाता है इसके अलावा भी मेरे गुना शहर में और भी कई स्थान देखने लायक हैं। गुना शहर के आसपास कई सारे गांव भी हैं. गुना शहर का विकास तेजी से हो रहा है।
कुछ सालों पहले जब मैं आया था तब गुना शहर में इतने मकान नहीं थे लेकिन कुछ सालों में ही गुना में बहुत बदलाव देखने को मिला। गुना शहर में कुछ समय पहले ही भारत के राष्ट्रपति जी का भी आगमन हुआ था वास्तव में हमारा गुना शहर बहुत अच्छा शहर है यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने योग्य है।
- शहरी जीवन बनाम ग्रामीण जीवन निबंध city life vs village life essay in hindi
- शहरीकरण पर निबंध Essay on urbanisation in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Essay on my city in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.