मैंने देखा एक सपना निबंध Essay on maine ek sapna dekha in hindi
Essay on maine ek sapna dekha in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं मैंने एक सपना देखा पर हमारे द्वारा लिखा यह निबंध तो चलिए पढ़ते हैं आज के इस काल्पनिक निबंध को

कभी-कभी हम कई ऐसे सपने देखते हैं जो असल जिंदगी में नहीं होते वह हम रात में सोते हुए देखते हैं और कहीं ऐसी दुनिया में पहुंच जाते हैं उस जगह पर पहुंचने के बाद हमें खुशी का अनुभव होता है मैंने भी कल रात एक ऐसा ही सपना देखा तो चलिए पढ़ते हैं
कल रात जब मैं सो रहा था तो मैंने सपने में देखा कि मैं एक हरे भरे जंगल में हूं मैं घूमते-घूमते उस जंगल से होते हुए एक नदी के किनारे पर आ गया।वह पर मैं कुछ देर तक उस नदी के किनारे पर बैठा रहा वहां बहुत सारी मछलियां उछल कूद कर रही थी कुछ पक्षी भी वहां पर थे तो कुछ जानवर भी थे मुझे उन्हें देखते हुए बहुत ही अच्छा लग रहा था तभी मैंने देखा की नदी का एक झोंका तेजी से मेरी तरफ आया।
में वहां से तेजी से भाग गया और मैंने सोचा कि चलो अपने रास्ते पुनः वापस चलें मैं पीछे जाने लगा तभी मुझे पता भी नहीं चला मैं एक गुफा के पास जा पहुंचा। मैं उस गुफा के अंदर चला गया और उस गुफा से होते हुए फूलों के बगीचे में ही पहुंच गया वहां पर चारों तरफ फूल ही फूल रंग बिरंगे गुलाबी, नारंगी सभी तरह के फूल थे कुछ फूल नीचे बिखरे हुए थे मैं वहीं पर बैठा तो मुझे बहुत ही सुकून मिला।
में वह बगीचा देख रहा था मैं काफी देर तक बैठा रहा मुझे बहुत खुशी हुई तभी कुछ लोग मेरे पास आए और मुझसे कहने लगे कि आप आ गए हम आपका इंतजार कर रहे थे तव मुझे थोड़ा अजीब सा लगा मैंने उनसे पूछा कि आप कौन हो तब उन्होंने मुझसे कहा कि आप हमारे मेहमान हो वह मुझे अपने साथ अपने घर ले गए लेकिन मुझे इस बारे में कोई भी बात याद नहीं आ रही थी मैं कुछ दिनों तक उनके पास रहा तब मुझे उनके यहां मेहमानी करना बहुत अच्छा लग रहा था.
एक दिन मैंने उनसे अपने घर वापस जाने को कहा तभी उन्होंने मुझे बहुत सारा धन,हीरे मोती दिए और मेरी विदा की मुझे यह सब देखकर बहुत ही अच्छा लगा और फिर मैं वहां से अपने घर वापस चला आया। वास्तव में कुछ सपने ऐसे होते हैं जो हमें खुशी देते हैं और हम उन्हें लंबे समय तक नहीं भूल पाते आप मुझे जरूर बताएं कि यह मेरा सपना आपको कैसा लगा।
- मेरा सुंदर सपना पर निबंध essay on mera sundar sapna in hindi
- मेरा अनोखा सपना पर निबंध Mera anokha sapna essay in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Essay on maine ek sapna dekha in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.
Very very very nice essay….. I liked it very much. Can you plz make a essay on jab mene kisi ki madat ki. Plz it was really very good essay….. I hope who all read this essay they all have commented very nice for this.
Very nice essy
Nice essay . Can you please write an essay on rainy day . Please in english.
Very good essay