परिवार का महत्व पर निबंध Essay on importance of family in hindi

Importance of family in our life in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Essay on importance of family in hindi आप सभी के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण है और इस निबंध में हम सभी को इस निबंध से बहुत सी जानकारी मिल सकेगी जिससे हम फैमिली के महत्व को समझते हुए फैमिली के साथ रहेंगे.हमारे इस निबंध का उपयोग कोई भी विद्यार्थी अपने स्कूल या कॉलेज की परीक्षा में निबंध लिखने के लिए जानकारी ले सकता है साथ में वह परिवार का महत्व समझ कर अपने जीवन में खुशहाली की जिंदगी जी सकता है क्योंकि परिवार हमारे जीवन में बड़ा ही महत्व रखता है चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस आर्टिकल को.

Essay on importance of family in hindi
Essay on importance of family in hindi

हम सभी के जीवन में परिवार का बड़ा ही महत्व है हम सभी जिस देश में रहते हैं उसमें एक समाज होता है समाज में एक परिवार होता है इस परिवार में सदस्य होते हैं.परिवार इसलिए बनाया जाता है क्योंकि परिवार का बड़ा ही महत्व है हर किसी व्यक्ति के जीवन मैं परिवार का बड़ा ही महत्व है हर एक इंसान को किसी न किसी की मदद की जरूरत पड़ती है.

हम अपने परिवार में रहते हैं तो परिवार के सदस्य हमारी किसी भी तरह से मदद कर सकते हैं इसलिए परिवार का बड़ा ही महत्व रहा है हम अकेले रहें तो हमें बुरा भी लगेगा साथ में हमें बहुत सी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है लेकिन परिवार की वजह से हम बहुत सारी परेशानियों से दूर हो सकते हैं साथ में जीवन में बहुत ही खुश रह सकते हैं हर एक इंसान के जीवन में मुसीबत आती हैं और उन मुसीबतों को दूर करके परिवार के लोग एक दूसरे की मदद करके जीवन में खुश रहते हैं.

मान लेते हैं कि बच्चों का जन्म होता और वह इस दुनिया में अकेले होते उनके कोई मां-बाप या परिवार के सदस्य ना होते तो उनको बड़ा कौन करता,उनको जीवन में आगे बढ़ना कौन बताता,उनकी पढ़ाई कौन करवाता?.परिवार के सदस्य उनको जीवन में आगे बढ़ने के लिए काफी मदद करते हैं और एक बच्चा बड़ा होकर समाज के लिए कुछ अच्छा करता है और अपने परिवार के लोगों का नाम रोशन करता है इसलिए परिवार का बड़ा ही महत्व है.

अगर आप परिवार में रहते हैं तो आप बहुत सी प्रॉब्लम से निकल सकते हैं जैसे की मान लेते हैं आप कभी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हो और जिस वजह से आपको कुछ पैसों की जरूरत हो तो परिवार के सदस्य आपकी इस प्रॉब्लम को दूर करने में मदद कर सकते हैं और आप जीवन में खुश रह सकते हैं इसी के साथ में अगर एक इंसान अकेले जीता है तो उसको जीवन में खुशी महसूस नहीं होती,वह किसी और के लिए जीना चाहता है.परिवार की वजह से हमें एक जीवन जीने का मकसद मिलता है और हम अपने परिवार के साथ खुश रहकर जीवन का निर्वाह करते हैं और हमें जीवन का मकसद मिलता है.

Related- परिवार नियोजन पर निबंध Parivar niyojan essay in hindi

इस पृथ्वी में भगवान ने हमें भेज दिया है लेकिन अगर परिवार ही नहीं होता तो कैसे हम सब इस जीवन को निर्वाह कर पाते,कैसे जी पाते यह संभव नहीं होता.परिवार के सदस्य एक दूसरे की हर तरह से मदद करते हैं और हम जीवन जीते हैं और हमको जीवन में आगे बढ़ने की,जीवन को जीने की लालसा पैदा होती है.

परिवार होने के कारण हमारा समाज आगे बढ़ता है आज हम देखें तो परिवार के सदस्य अपने बीवी,बच्चों,बड़े बुजुर्गों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए मेहनत करते हैं और पैसा कमाते हैं क्योंकि उनका एक उद्देश्य होता है लक्ष्य होता है कि मैं अपने परिवार के लिए ऐसा करु लेकिन अगर कोई परिवार ही नहीं होता तो एक व्यक्ति क्यों मेहनत करता,क्यों इस समाज में मेहनत करके कुछ पैसा कमाता.वह सिर्फ अपने लिए ही करता और समाज सही तरह से नहीं चल पाता इसलिए परिवार का होना बड़ा ही महत्वपूर्ण होता है.

परिवार की वजह से ही परिवार के और सदस्य अपने आगे के जीवन में सही तरह से जीवन जी पाते हैं दरअसल परिवार के सदस्य एक बच्चे को जीवन जीने की कला सिखाते हैं हमारे देश की संस्कृति और भाषा का ज्ञान कराकर उसके जीवन में कुछ करने लायक बनाते हैं. परिवार के सदस्य अपने बच्चों की देखरेख करते हैं कि उनका बच्चा किस तरह के लोगों में रहता है,उसकी संगति कैसी है जिस वजह से वह जीवन में आगे बढ़ते चले जाते हैं.

परिवार के सदस्य ध्यान ना दें और बच्चों की संगति बुरी हो तो उनके जीवन पर बहुत ही बुरा असर पडेगा और उनका पूरा जीवन बर्बाद भी हो सकता है इसलिए परिवार के सदस्य का होना जरूरी है परिवार की वजह से ही हमारे समाज का निर्माण होता है दरह्सल बहुत सारे परिवार मिलकर एक समाज का निर्माण करते हैं.

आज के इस आधुनिक युग में कुछ जगह पर ऐसा भी देखा जाता है कि बहुत से लोग इस परिवार का महत्व नहीं समझते और अपने जीवन में बहुत से ऐसे कदम उठा लेते हैं कि उन्हें बाद में पछताना होता है जैसे कि बहुत से लोग सिर्फ कुछ थोड़े से ज्यादा पैसे कमाने के लिए अपने परिवार से दूर होकर अकेले ही कहीं दूर चले जाते हैं और जब उन्हें पता चलता है कि परिवार का बड़ा महत्व है और मैंने यहां आकर गलती की तो उस स्थिति को सुधारने के लिए या तो उनके पास मौका नहीं होता या फिर वह जानबूझकर नहीं सुधारते और अपने जीवन को और भी अंधकारमय बनाते जाते हैं क्योंकि पैसो से ज्यादा मेरे ख्याल से परिवार का ही महत्व होता है.

परिवार के साथ अगर हम रहते हैं तो जीवन में खुशी होती है और जीवन में हम आगे बढ़ते चले जाते हैं इसलिए हम कह सकते हैं कि जीवन में परिवार का बड़ा ही महत्व है परिवार है तो हम खुश हैं.

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Essay on importance of family in hindi पसंद आया हो तो शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट कर बताएं कि हमारा हमारा यह आर्टिकल Essay on importance of family in hindi कैसा लगा और हमारी अगली पोस्ट को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें.

5 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *