कुत्ते पर निबंध Essay on dog in hindi

Essay on dog in hindi

दोस्तों आज हम विद्यार्थियों के लिए लाए हैं हमारे द्वारा लिखित कुत्ते पर निबंध अक्सर स्कूल की परीक्षाओं में बच्चों से कई जानवरों के बारे में निबंध लिखने के लिए कहा जाता है कभी-कभी पालतू जानवर कुत्ते पर भी निबंध लिखने की जानकारी पूछी जाती है चलिए पड़ते हैं आज के इस निबंध को

Essay on dog in hindi
Essay on dog in hindi

कुत्ता एक पालतू जानवर है यह स्तनधारी जानवर है यह कई तरह के रंगों की किस्मों में पाया जाता है कुत्ता शाकाहारी, मांसाहारी दोनों तरह का भोजन करता है यह दूध, रोटी, सब्जियां, मांस इत्यादि खाता है इसकी चार टांगे एक मुंह, एक नाक और एक लंबी पूंछ होती है यह काले भूरे या लाल रंग का होता है। यह भारत देश में पाया जाता है यह बिल्ली का दुश्मन माना जाता है कुत्ता एक वफादार जानवर भी माना जाता है यह इंसान के प्रति वफादारी निभाता है यह लोगों द्वारा पाला जाता है।

कुत्ता एक पहरेदार की तरह इंसान और इंसान की सामग्री की सुरक्षा करता है बहुत से घरों में घर के बाहर कुत्ते पाले जाते हैं जब भी रात के समय कोई चोर या कोई व्यक्ति आता है तो कुत्ता अपने मालिक को जगा देता है कुत्ते की वजह से किसी भी चोर की हिम्मत नहीं होती। कहते हैं कुत्ता इंसान से भी ज्यादा वफादार जानवर होता है और कुत्ते से बढ़कर वफादार शायद ही कोई जानवर हो। कुत्ते कई तरह के होते हैं यह घरेलू भी होते हैं और जंगली भी होते हैं जंगली कुत्ते खतरनाक होते हैं कई कुत्ते घरों में पाले जाते हैं तो कुछ गली-मोहल्लों में ऐसे ही घूमते हुए देखते हैं।

कहते हैं कुत्ते का कटा हुआ इंसान भी कुत्ते की तरह व्यवहार करने लगता है उसे जल्दी से अपनी सुरक्षा के लिए डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए लेकिन ज्यादातर कुत्ते बिना बात के नहीं काटते वह मनुष्य के प्रति वफादारी निभाते हैं यदि आप उसे किसी तरह से सताते हैं या किसी भी तरह से उसे परेशान करते हैं तो ही वह किसी मनुष्य को काटता है। कुत्ता बिना बात के ऐसे ही किसी को नहीं काटता कुत्ता पागल हो जाए तो वह किसी को भी काट सकता है ऐसे कुत्तों से हमें बचना चाहिए।

कुत्ता एक ऐसा वफादार जानवर है जिसका उपयोग करके पुलिस वाले भी चोरों और मुजरिम को पकड़ते हैं बहुत से चोर जो छुप जाते हैं या जिनको ढूंढना थोड़ा मुश्किल होता है कुत्ता उनकी गंध के जरिए वहां तक पुलिस को ले जाता है और पुलिस की मदद करता है। कुत्ता अपने मालिक की गंध सूंघकर पहचान जाता है कि अब मालिक आ रहा है वह मालिक के प्रति पूरी तरह से वफादार होता है कभी कभी वह प्यार से मालिक के हाथ और पैर को अपने जीभ से भी चाटता है और उसका मालिक कुत्ते के सिर पर हाथ रखता है तो वह जीभ निकालकर उसका शुक्रिया अदा करता है।

कुत्ता कुत्तिया के साथ में रहता है कुत्तिया के छोटे-छोटे पिल्ले होते हैं जिन्हें सभी प्यार से पप्पी कहकर बुलाते हैं उसके बच्चे बहुत ही प्यारे होते हैं और बच्चों को बहुत पसंद आते हैं कुत्ते के पिल्ले भी घर में पालना लोग पसंद करते हैं। कुछ कुत्तों को लोग जंजीरों में भी बांधकर रखते हैं क्योंकि उनमें आक्रमण करने की प्रवृत्ति होती है क्योंकि वह तो जानवर होता है जैसा हम उसे सिखाते हैं वह वैसा सब कुछ सीख जाता है।

कुत्ते में सीखने की क्षमता बहुत ही अच्छी होती है वह दुश्मनों के लिए दुश्मन होता है और अपने मालिक के लिए पूरी वफादारी निभाता है वह इंसान से भी बढ़कर वफादार माना जाता है। किसी खेत या मकान की सुरक्षा के लिए कुत्ते को पहरेदार बनाया जाता है कहीं बाहर गांव के लोग अपने घरों की सुरक्षा के लिए भी कुत्ते को अपने खेत या घर के बाहर बांध देते हैं जिससे वह बहुत से जानवरों को अंदर प्रवेश नहीं करने देता और मकान मालिक की मदद करता है वास्तव में कुत्ता एक वफादार और मददगार जानवर हैं।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Essay on dog in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *