हिरण पर निबंध Essay on deer in hindi language
Essay on deer in hindi language
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं एक और बेहतरीन जानवर हिरण पर निबंध तो चलिए पढ़ते हैं हिरण के बारे में लिखित इस निबंध को
हिरण एक शाकाहारी जानवर है इसके चार पैर होते हैं दो आंखें होती हैं इसका शरीर का रंग हल्के भूरे रंग का होता है इसके ऊपर छोटी-छोटी सफेद रंग की धारियां होती हैं जो इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बनाती हैं। हिरण घास फूस, छोटे पेड़-पौधे आदि खाता है।
हिरण दौड़ने में भी बहुत तेज होता है हिरन रात में भी देख सकता है इसके सूंघने की क्षमता बहुत ही अधिक होती है यह अपने भोजन को दूर से ही सूंघ लेता है या फिर किसी भी खतरे को यह गंध से ही पहचान जाता है और उससे दूर भाग जाता है। हिरन एक ऐसा जानवर है जो गहरे पानी में भी तेजी से तैर सकता है इसका जीवनकाल लगभग 20 से 30 वर्ष का होता है।
पुराने समय में राजा महाराजा हिरणों का शिकार करते थे आज कई जानवरों के साथ इंसान भी हिरणों का दुश्मन है क्योकि हिरण के सींग से कई तरह की दवाइयां आदि बनाई जाती हैं एवं कई तरह की सजावट वाली सामग्री भी इसके सींगो से बनाई जाती है। हिरणों के सींघ हर साल नए उगते हैं यानी 1 साल के अंदर इसके सींग गिर जाते हैं और फिर नए सिंग उसके सिर पर आ जाते हैं। हिरण लगभग पूरी दुनिया में पाया जाता है यह केवल ऑस्ट्रेलिया और अंटार्कटिका का में नहीं पाया जाता।
आजकल जंगल नष्ट हो रहे हैं इसी वजह से हिरण जैसे जानवरों के लिए रहने के लिए भी जगह नहीं रही है जिस वजह से हिरण की प्रजाति खत्म होती जा रही है। आजकल पहले के मुकाबले हिरण बहुत ही कम देखने को मिलते हैं लेकिन इनकी प्रजाति कम होने की वजह कई तरह के जंगली जानवर और इंसान भी हैं हमें इस तरह की जंगली जानवरों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए और उनका शिकार नहीं करना चाहिए।
हिरण पर कविता poem on deer in hindi
आया है आया हिरण
सबसे है प्यारा हिरण
जब मैं पास में आता हूं उसके
दूर भाग जाता है हिरण
दूर से पहचान जाता है
पानी में भी झूम जाता है
अंधेरे में भी देखता जाता है
वह सबको जान जाता है
आया है आया हिरण
सबसे है प्यारा हिरण
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Essay on deer in hindi language पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल poem on deer in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.
Thank you for an essay.🙏
It is very good and helpful to me.💖👍👍