भारतीय त्योहार पर निबंध Essay of festivals of india in hindi

Essay of festivals of india in hindi

bharat ke tyohar essay in hindi-दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल भारतीय त्योहारों पर निबंध आप सभी को हमारे भारतीय त्योहारों के बारे में जानकारी देगा साथ में हमारे आज के इस निबंध का उपयोग कोई भी विद्यार्थी अपने स्कूल, कॉलेज की परीक्षा में भी लिखने के लिए हमारे इस निबंध से जानकारी ले सकता है तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस आर्टिकल को

Essay of festivals of india in hindi
Essay of festivals of india in hindi

हमारे भारत देश में बहुत सारे त्यौहार मनाए जाते हैं ये त्योहार हमारे भारत देश की शान है हमारे भारत देश की पुरानी स्मृति को बनाए रखने में भी ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं यह भारतीय त्योहार ही हम सबको एक दूसरे के करीब लाते हैं.हमारे भारत देश में बहुत सारे ऐसे त्यौहार मनाए जाते हैं जिसकी वजह से बच्चे, बूढ़े,नौजवानों को बेहद खुशी का अनुभव होता है दीपावली,रक्षाबंधन,होली,नव दुर्गा,गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस जैसे कई त्योहार मनाकर हमको हमारे परिवार, रिश्तेदार,दोस्तों और समाज से अच्छे संबंध बनाने का मौका मिलता है साथ में हम सब एक साथ मिलकर इस त्योहार को मनाते हैं तो समाज में एकजुटता आती है.

हमारे देश में मनाए जाने वाले त्योहारों में सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार माना जाता है दीपावली.यह त्योहार 5 दिन का त्यौहार होता है दीपावली के त्योहार को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि कहा जाता है कि श्री रामचंद्र जी रावण को मारकर अयोध्या वापस आए थे तो अयोध्या वासियों ने श्री रामचंद्र के अयोध्या वापस आने की खुशी में अपने घरों के द्वार पर और पूरी अयोध्या में दीपों की माला सजाई थी.

अयोध्यावासियों ने श्री राम के अयोध्या आने की खुशी में आतिशबाजी चलाकर अपनी खुशी जताई थी.इस दीपावली को मनाने के पीछे और भी कई कारण हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण कारण यही माना जाता है.धनतेरस,लष्मीपूजन,गोवर्धन पूजा,भाई दूज जैसे दिन हम दीपावली को जोरों-शोरों से मनाकर अपनी खुशी को जाहिर करते हैं इस दिन हम मिठाइयां लाकर पूरे परिवार के साथ उनका भोग करते हैं इसके बाद नवदुर्गा भी एक त्यौहार है जिसमें 9 दिन तक मां दुर्गा की तरह तरह की झांकियां लगती हैं और बहुत से स्त्री पुरुष इन 9 दिनों तक व्रत भी रखते हैं.

नवदुर्गा भी हमारे धार्मिक दृष्टिकोण से एक बहुत बड़ा त्यौहार माना जाता है इसके बाद अगले त्योहार की हम बात करें तो रक्षाबंधन भी हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है रक्षाबंधन के दिन बहन भाई को राखी बांधती है उसे प्रेमपूर्वक मिठाई खिलाती है.रक्षाबंधन त्यौहार भाई-बहन के प्रेम को दर्शाता है आज के आधुनिक युग में बहुत से लोगों के पास समय नहीं है उनके पास इतना भी समय नहीं होता कि वह अपनी बहन से मिलने के लिए जा सके या अपनी बहन को मिलने के लिए अपने घर पर बुला सकें.

Related-भाई दूज पर निबंध Bhai dooj essay in hindi language

आजकल रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम को दर्शाता है ये समाज में रिश्तों को मजबूत करता है इसी के साथ में मकर सक्रांति के दिन लोग सुबह उठकर जल्दी नहाते हैं और तरह तरह के पकवान,लड्डू,पेड़े बनाकर अपने परिवार वालों और आस पड़ोस वालों के साथ मिलजुलकर उनका उपभोग करते हैं ये त्योहार भी हमारे समाज के लोगो और परिवार के लोगों को एकजुट करने के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण है इस दिन बच्चे रथ बनाकर शहर में घूमते हैं इस त्योहार में बच्चों को बहुत ही खुशी का अनुभव होता है.

होली जैसे त्योहारो को मनाना हर कोई पसंद करता है होली में हम एक दूसरे को तिलक लगाते हैं चाहे दुश्मन भी क्यों ना हो उसके भी हम गले लगाते हैं इस त्योहार में एक दूसरे पर रंग लगाया जाता है और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ होली का यह रंगों का त्यौहार हम मनाते हैं.बच्चों और नौजवानों को रंगों के त्योहार होली को मनाने में बड़ी ही खुशी का अनुभव होता है.बच्चे पिचकारियां लेकर दूसरों के साथ रंगों की होली खेलते हैं.किसी के प्रति कितना भी द्वेष क्यों ना हो लेकिन रंगों के इस त्योहार में हर कोई एक दूसरे के करीब आकर रंग लगाता है हमारे समाज को करीब लाने में होली जैसे त्यौहार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार भी हम बेहद हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं कृष्ण जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण का जन्म हुआ था उनके जन्म की खुशी में यह त्यौहार मनाया जाता है इस त्योहार को लेकर बच्चे बहुत ही उत्साहित होते हैं मथुरा,वृंदावन जैसे शहरों में इस त्योहार को और भी बहुत ज्यादा धूमधाम से मनाया जाता है बहुत सी जगह हमें श्री कृष्ण की झांकी देखने को मिलती है.

क्रिसमस का त्योहार भी एक सबसे बड़ा त्यौहार है वैसे तो ये ईसाईयों का त्यौहार होता है लेकिन इस त्योहार की खुशी हर एक धर्म के लोगों में होती है दरअसल ईसाई धर्म के संस्थापक ईसा मसीह का जन्म इस दिन हुआ था जोकि एक महान संत माने जाते हैं यह सत्य अहिंसा के प्रतीक थे.

इस तरह से हम देखें तो हमारे समाज में,हमारे देश में हर एक त्योहार बड़ा ही महत्वपूर्ण है हम इन सभी त्योहारों को मनाकर समाज में एकजुट होते हैं परिवार में खुशी के कुछ दिन महसूस करते हैं और हमें पूरे परिवार से मिलने का भी मौका मिलता है ये त्योहार जो हमारे परिवार में प्रेम उत्पन्न करता हैं हम सभी को इन त्योहारों के महत्व को समझना चाहिए और इन त्योहारो को बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाना चाहिए.आज के इस आधुनिक युग में लोग बहुत ही व्यस्त होते जा रहै है लेकिन फिर भी हमें इन त्योहारो को हर साल बड़े ही उल्लास के साथ मनाना चाहिए.

दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Essay of festivals of india in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Essay of festivals of india in hindi कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल्स को पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *