मेरी पालतू बिल्ली पर निबंध essay on my pet cat in hindi

essay on my pet cat in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं मेरी पालतू बिल्ली पर निबंध । इस निबंध के माध्यम से मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मैं अपनी बिल्ली से कितना प्यार करता हूं वह मेरी एक पालतू बिल्ली है वह बिल्ली मेरे इशारे पर चलती है । मैं उससे जो करने को कहता हूं वह करती है । मुझे मेरी बिल्ली बहुत अच्छी और बहुत प्यारी लगती है । चलिए अब हम और भी जानेंगे कि मेरी पालतू बिल्ली पर निबंध के बारे में ।

मेरे पास एक सफेद बिल्ली है जिसे मैं बहुत पसंद करता हूं । मैं उसे सुबह के समय ठंडे पानी से नहलाता हूं । नहलाने के बाद में उसको घुमाने के लिए बाजार ले जाता हूं । मैं बिल्ली के साथ रास्ते में बहुत मस्ती करता हूं और जब हम घर पर आ जाते हैं तब मैं उसको दूध रोटी खिलाता हूं । यह मेरी सबसे प्यारी और बहुत अच्छी बिल्ली है । मेरे घर के लोग भी मेरी बिल्ली से बहुत प्रेम करते हैं । हमारे भारत में बिल्ली की कई तरह की प्रजातियां होती हैं । मेरी बिल्ली अच्छी प्रजाति की है ,दिखने में अच्छी लगती है।

essay on my pet cat in hindi
essay on my pet cat in hindi

मेरी बिल्ली सफेद कलर की बिल्ली है ,मेरी बिल्ली चंचल और हसमुख हैं । में उसके साथ बहुत खेलता हूं मुझे उसके साथ खेलने में मजा आता है। जब मैं बिल्ली के बालों पर हाथ फेरता हूं तो मुझे बड़ा ही आनंद आता है । वह मेरी बातों को मानती है मेरी बिल्ली एक शाकाहारी बिल्ली है वह दूध रोटी खाती है। जब मैं शाम के समय मेरी बिल्ली के साथ पार्क में घूमने के लिए जाता हूं तो मुझे बड़ा आनंद आता है। पार्क में मेरी बिल्ली दौड़ती है और मैं उसके पीछे दौड़ता हूं । जब मैं उसे पकड़ लेता हूं तो वह म्याऊं म्याऊं करती है । पार्क के कई लोग मेरी बिल्ली की प्रशंसा करते हैं । मेरी बिल्ली पूरे घर में घूमती रहती है वह कभी भी मेरे घर के सामान को नुकसान नहीं पहुंचाती है । जब मैं उसे आवाज देता हूं तो वह दौड़ी दौड़ी मेरे पास आ जाती है।

जब ठंड का मौसम आता है तब मेरी बिल्ली धूप लेने के लिए मुझे इशारा करती है और छत पर जा कर धूप लेती है । मेरी बिल्ली रात के समय मेरे साथ पलंग पर ही सोती है । वह हमेशा मुझे देखती रहती है और जब मैं उसे नहीं दिखता हूं तो पूरे घर में मुझे ढूंढती रहती है। मुझे मेरी बिल्ली बहुत ही प्यारी लगती है मैं अपनी बिल्ली से बहुत प्रेम करता हूं । जब मैं किसी काम से घर से बाहर जाता हूं तो मुझे मेरी बिल्ली की बहुत याद आती है , दिल्ली को भी मेरी बहुत याद आती है। मेरी मां कहती है कि जब तू बाहर गया था तब तेरी बिल्ली बड़ी मुश्किल से खाना खाती थी वह इधर उधर सिर्फ तुझे ही ढूंढती रहती थी । मेरी मां यह कहती है कि तेरी बिल्ली तुझसे बहुत प्यार करती है।

  • कुत्ते पर निबंध Essay on dog in hindi

मैं अपनी बिल्ली को शैंपू से नहलाता हूं । मैं हमेशा उसके खाने पीने के लिए बाजार से दिल्ली का खाना लाता हूं । मैं अपने पालतू बिल्ली के लिए कई तरह के कपड़े खरीद कर लाता हूं और उसे पहनाता हूं । मेरे पड़ोस के कई लोग मेरी बिल्ली से प्रेम करते हैं । जब मैं पड़ोस में अपनी बिल्ली को लेकर जाता हूं तो कई लोग उसे गोदी में उठाकर खिलाते हैं । मेरी बिल्ली के बाल सफेद रुई जैसे हैं मुझे मेरी बिल्ली के बालों पर हाथ फेरना पसंद है । मेरी बिल्ली को कभी कभी मेरे पिताजी भी बाजार में घुमाने के लिए ले जाते हैं । मेरी बिल्ली घूमते समय खेलती है । मेरी बिल्ली को हरी घास में घूमना बहुत पसंद है । जब मैं उसे पार्क के हरे घास में खिलाने के लिए ले जाता हूं तो वह बहुत ही प्रसन्न हो जाती है ।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल मेरी पालतू बिल्ली पर निबंध essay on my pet cat in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *