मेरा प्रिय विषय विज्ञान पर निबंध essay on my favourite subject science in hindi

mera priya vishay science in hindi

दोस्तों आज हम आप सभी को यह बताने जा रहे हैं कि हमारे जीवन में विज्ञान का क्या महत्व है । मेरा प्रिय विषय हमेशा से विज्ञान ही रहा है । मैं जब भी पढ़ाई करता था तब मेरे दिमाग में यह बात आती थी की विज्ञान ने हमारी दुनिया को बदलकर रख दिया है। इसलिए मैं हमेशा से विज्ञान विषय के बारे में जानना चाहता था । मेरी रुचि हमेशा विज्ञान की तरफ रही है । इसलिए मेरा सबसे फेवरेट सब्जेक्ट विज्ञान है । मेरे स्कूल के सभी दोस्त यह कहते थे कि तुम विज्ञान में सफलता अवश्य प्राप्त कर लोगे । मेरे दोस्तों के द्वारा दिया गया यह हौसला मुझे विज्ञान की ओर बढ़ने में सहायता करता था।

 mera priya vishay science in hindi
mera priya vishay science in hindi

दोस्तों मेरा फेवरेट सब्जेक्ट विज्ञान रहा है क्योंकि विज्ञान के द्वारा ही हमें तरह-तरह के साधन प्राप्त हुए हैं । उन साधनों के माध्यम से मानव जीवन को शक्ति मिली है । आज हम देख रहे हैं कि जिस आसमान में पंछी उड़ा करते थे आज विज्ञान की सफलता के कारण ही आसमान में हवाई जहाज उड़ रहे हैं । यह विज्ञान के कारण ही संभव हो पाया है । मुझे विज्ञान सब्जेक्ट में उन लोगों के बारे में पढ़ना अच्छा लगता है जिन लोगों ने मनुष्य को सुख , सुविधा देने के लिए अनेक प्रकार के संसाधनों की खोज की है ।

मुझे विज्ञान विषय इसलिए अच्छा लगता है क्योंकि विज्ञान के माध्यम से ही आज दुनिया दिन-प्रतिदिन तरक्की कर रही है । यह मेरा सपना भी है कि मैं विज्ञान में सफलता हासिल करके एक अच्छा वैज्ञानिक बनू । विज्ञान विषय को पढ़ने में मुझे किसी तरह की कोई भी समस्या नहीं होती है । जब मैं विज्ञान विषय को पढ़ता हूं तो मुझे आनंद आता है । हर क्लास में विज्ञान विषय में मेरे अच्छे नंबर आते हैं । मेरे स्कूल के टीचर भी यह कहते हैं कि यह लड़का विज्ञान के क्षेत्र में जरूर सफलता हासिल करेगा ।

आज विज्ञान के कारण ही हमें हर क्षेत्र में सफलता मिली है । मुझे विज्ञान के द्वारा प्राप्त हुए हर साधन अच्छे लगते हैं । मैं अपनी जिंदगी में एक अच्छा वैज्ञानिक बनना चाहता हूं । मैं एक विज्ञानिक बनके नई-नई खोजें करना चाहता हूं जिससे मैं मनुष्य जीवन को और अच्छा बना सकूं । मैं बचपन से ही यह सोचता था की यह बल्ब जो रोशनी दे रहा है वह कैसे रोशनी दे रहा है ? जब मैं पढ़ाई करता था तब मैं इन साधनों के बारे में पढ़ता रहता था कि यह किसने बनाए हैं , कैसे बनाएं हैं ।

इन साधनों के कारण मनुष्य जीवन को सुविधाएं मिली है जैसे कि बल्ब , पंखा, कूलर ,फ्रिज ,टीवी ,मोबाइल ,हवाई जहाज आदि । और भी कई प्रकार के ऐसे साधन जो विज्ञान ने हमें दिए हैं उन साधनों को देखकर मुझे ऐसा लगता है कि मैं भी एक अच्छा वैज्ञानिक बनके लोगों का जीवन बदल सकूं ।

मेरे स्कूल के टीचर मुझे विज्ञान के विषय को अन्य विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए कहते हैं क्योंकि मेरा दिमाग विज्ञान के विषय को अच्छी तरह से समझता है। मेरी रुचि विज्ञान की ओर अधिक है । मैं विज्ञान विषय को पढ़ने में कभी भी आलस नहीं करता हूं । मैं विज्ञान विषय को मेरे अड़ोस , पड़ोस के बच्चों को भी पढ़ाता हूं । मैं विज्ञान के क्षेत्र में सफलता हासिल करके देश में नए संसाधनों का निर्माण करना चाहता हूं ।

मैं अच्छा वैज्ञानिक बनके हमारे देश की खेती को नए तरह से करने के लिए ,नए-नए यंत्रों का आविष्कार करना चाहता हूं । जिससे हमारे देश की फसल की पैदावार बढ़ सके । मेरे मां-बाप भी मुझे विज्ञान के विषय में पढ़ाते रहते हैं । आज विज्ञान की तरक्की अंतरिक्ष तक पहुंच चुकी है । मेरा सपना है कि मैं एक अच्छा वैज्ञानिक बनके अंतरिक्ष मैं जा सकूं । मेरा सबसे प्रिय सब्जेक्ट विज्ञान है । मैं जब वैज्ञानिकों के द्वारा बनाए गए साधनों का उपयोग करता हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है । मैं विज्ञान के क्षेत्र में जाना चाहता हूं । मेरा दिमाग भी विज्ञान को पढ़ने में लगता है ।

दोस्तों यह आर्टिकल मेरा प्रिय विषय विज्ञान पर निबंध mera priya vishay science in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *