मेरा सबसे अच्छा दोस्त पर निबंध Essay on My Best friend in Hindi

mera mitra essay in hindi

दोस्तों आज मैं आपके लिए लाया हूं मेरा सबसे अच्छा दोस्त पर निबंध । मैं आपको इसके माध्यम से यह बताने जा रहा हूं कि हमारे जीवन में एक अच्छे मित्र का क्या महत्व होता है । अच्छी मित्रता बनाने के लिए हमें अपने मित्र से कैसे संबंध रखने चाहिए ? यह सब हम इस आर्टिकल में जानेंगे ।

मित्रता हमेशा भरोसे की डोर से बंधी रहती है मित्रता एक ऐसा संबंध है जिसका संबंध परिवार के रिश्तो से भी मजबूत होता है । हमारा सबसे प्रिय मित्र ही हमारे दुखों को बांट सकता है । यदि हमारा सच्चा मित्र नहीं होता तो हमें दुख होता हैं तो हम उस दुख को किसके साथ बाटेंगे ? मैं जब स्कूल में पढ़ता था तब मेरी सबसे अच्छी दोस्त प्रियंका थी । हमारी मित्रता बहुत अच्छी थी हम दोनों एक दूसरे की मदद किया करते थे।

mera mitra essay in hindi
mera mitra essay in hindi

जब मैं अपने होमवर्क को पूरा नहीं कर पाता था तब वह मेरे होमवर्क को पूरा करने में मेरी मदद करती थी। हम अपनी दोस्ती को मजबूत बनाए हुए थे । हम कभी भी एक दूसरे से कुछ भी नहीं छुपाते थे । जब उसे किसी तरह का दुख होता था तो वह उस दुख को मेरे साथ शेयर करती थी । जब मुझे कुछ दुख होता था तब मैं अपने दुख को उसके साथ शेयर करता था । हम बहुत मनोरंजन किया करते थे वह मेरी हमेशा मदद किया करती थी । हम दोनों साथ में स्कूल जाते थे और साथ में लंच करते थे । जब मैं खेलने के लिए जाता था तब वह भी मेरे साथ मैं खेलने के लिए जाती थी । वह मेरी सबसे अच्छी मित्र रही है।

अच्छे मित्र का हमारे जीवन में होना आवश्यक है। सच्ची दोस्ती और सच्चे मित्र सभी को नहीं मिलते हैं मित्रता हमेशा भरोसे के साथ होती है । सच्ची दोस्ती में किसी तरह का भेदभाव नहीं होता है । वह व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली होते हैं जिनके पास सच्चे मित्र होते हैं । मैं मुझे भाग्यशाली समझता हूं क्योंकि मेरे पास एक अच्छी मित्र है । वह मेरे सुख-दुख में मेरा साथ देती है और मेरा ख्याल रखती है। जब वह मुझे खेलने के लिए बुलाती थी तो मैं उसके साथ फुटबॉल खेलने के लिए अवश्य जाता था और हम दोनों फुटबॉल खेलते थे । वह मेरी पढ़ाई करने में बहुत मदद करती थी।

हमारे दोस्ती के किस्से पूरे स्कूल में सुनाएं जाते थे । जब हम एक दूसरे से लड़ते झगड़ते थे तब हम एक-दो घंटे बाद फिर दोस्ती करके खेलने लगते थे । वह हमेशा मुझे पढ़ाने के लिए मेरे घर पर आती थी क्योंकि वह क्लास की टॉपर विद्यार्थी थी । वह मुझे कॉपी किताबें देकर मेरी मदद किया करती थी । जब मैं अपने होमवर्क को नहीं कर पता था तब वह मेरी मदद किया करती थी । यह मेरी खास मित्र थी वह पड़ोस में ही रहती थी और हम साथ में घूमने के लिए भी जाते थे । जब हम स्कूल में एक ही क्लास में एक ही टेबल पर बैठकर पढ़ते थे तब हमें बड़ा अच्छा लगता था । मैं हमेशा यही सोचता हूं कि मुझे ऐसा ही मित्र हर जन्म में मिलता रहे । वह अच्छी दिखती है उसका दिमाग पढ़ाई में सबसे अच्छा है । वह क्लास में फर्स्ट आती है उसे अपनी पढ़ाई पर कभी भी घमंड नहीं होता है ।

वह सदैव मेरी मदद करने के लिए तैयार रहती है । स्कूल के सभी शिक्षक उसकी भलाई करते हैं वह एक अच्छी मित्र मेरी बनी मुझे बहुत ही गर्व है और मैं उसकी सारी बातों को मानता हूं । क्योंकि वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त है । उसे मेरी पसंद ना पसंद के बारे में पता है मुझे भी उसके बारे में सब कुछ पता है कि वह क्या खाती है उसे कौन सी किताब पढ़ना पसंद है । वह कभी भी मुझसे क्रोध नहीं करती है वह मेरी भावनाओं की कद्र करती है । हम दोनों साथ में गीत गाते समय अच्छे लगते हैं । हम दोनों साथ में फुटबॉल भी खेलते हैं उसका सबसे पसंदीदा खेल फुटबॉल है और मेरा भी सबसे अच्छा गेम फुटबॉल है ।

दोस्तों यह लेख मेरा सबसे अच्छा दोस्त पर निबंध mera mitra essay in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *