पर्वत पर निबंध Essay on mountain in hindi

Essay on mountain in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पर्वत पर निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगें बढ़ते है और इस लेख को बड़े ही ध्यान से पढ़ते हैं । विश्व में कई ऐसे पर्वत हैं जिनकी काफी अधिक ऊंचाई है. माउंटेन एवरेस्ट पर लोग बड़ी मुश्किल से चढ़  पाते हैं ।

essay on mountain in hindi
essay on mountain in hindi

बहुत ऊंचे ऊंचे पर्वत श्रंखला पूरे विश्व में मौजूद हैं । पर्वतों की ऊंचाई लगभग 1000 मीटर से अधिक होती है । जब किसी पर्वत की ऊंचाई 1000 मीटर से अधिक होती है तब उस पर आसानी से चढ़ पाना संभव नहीं हो पाता है  इसको पर्वत कहां जाता है लेकिन जिसकी ऊंचाई 1000 मीटर से कम होती है उसको पहाड़ कहा जाता है । विश्व के वैज्ञानिकों ने पर्वत के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्रित की है ।

वैज्ञानिकों ने जब पर्वतों पर रिसर्च किया तब पर्वतों को चार भागों में विभाजित किया था । पहला भाग वलित पर्वत , दूसरा भाग अवशिष्ट पर्वत , तीसरा भाग ब्लॉक पर्वत , चौथा भाग ज्वालामुखी पर्वत आदि । पर्वतों को इन चार मुख्य भागों में विभाजित किया गया है । अब हम इन चारों भागों को विस्तार से समझेंगे ।

वलित पर्वत – वलित पर्वत का निर्माण तब होता है जब पृथ्वी की सतह पर टेक्टोनिक चट्टाने एक दूसरे से, तेज गति से टकराती हैं या फिर यह चट्टाने सिकुड़ जाती हैं । जैसे ही यह चट्टानें टकराती हैं या फिर सिकुड़ जाती हैं तो पृथ्वी की जो सतह होती है उसमें  मोद के कारण अभाव आ जाता है तब वलित पर्वत का निर्माण हो जाता है ।

ज्वालामुखी पर्वत – ज्वालामुखी पर्वत निर्माण के समय पृथ्वी से लावा निकलता है और पृथ्वी सतह पर उदगार जमने लगता है । जब यह उदगार ज्यादा मात्रा में जम जाता है तब ज्वालामुखी पर्वत का निर्माण होता है ।

ब्लॉक पर्वत – ब्लॉक पर्वत का निर्माण होने का सबसे बड़ा कारण पृथ्वी की सतह पर भ्रंश के कारण भूभाग का ऊपर उठना । इसका जो बड़ा भाग होता है वह भाग टुकड़े पर ऊर्ध्वाधर के रूप में विस्थापित होने लगता है । इस पर्वत की ऊपरी सतह जो उठी हुई है उसे हम उत्खंड कहते हैं लेकिन जो हिस्सा नीचे  धंसा  होता हैं उन हिस्सों को द्रोणीका भ्रंश कहते हैं ।

अवशिष्ट पर्वत – इस पर्वत का निर्माण  बाह्य दुतो का मलवा अधिक मात्रा में एकत्रित हो जाने के कारण होता है । जिसके कारण यहां पर छोटे-छोटे अपशिष्ट एकत्रित हो जाते हैं । छोटे-छोटे अपशिष्ट मलवा का रूप ले लेते हैं और इन्हीं मलबों के प्रभाव से अपशिष्ट पर्वत का निर्माण पूरा होता है ।

पूरी धरती के क्षेत्रफल में से औसतन पांचवा भाग पृथ्वी के चारों तरफ पर्वतों के रूप में घिरा हुआ है । कई ऊंचे ऊंचे पर्वत विश्व में मौजूद हैं । इन पर्वतों की ऊंचाई बहुत अधिक है । बड़े बड़े माउंटेन एवरेस्ट इन पहाड़ों पर चढ़कर आनंद महसूस करते हैं । जो ऊंचे ऊंचे पहाड़ होते हैं वहां पर ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है । पृथ्वी की सतह से काफी ऊंचाई पर होने के कारण यहां पर ऑक्सीजन की कमी होती है । पर्वतों की बात करें तो पर्वतों का राजा हिमालय पर्वत है जो कि हमारे भारत देश में स्थित है।

इस पर्वत की ऊंचाई काफी अधिक है । दुनिया का सबसे ऊंचा एवं विशाल पर्वत माउंट एवरेस्ट है जो कि हिमालय में स्थित है । ऐसा कहा जाता है कि भारत में हिमालय पर्वत होने के कारण ही भारत में सबसे अधिक वर्षा होती है । हिमालय पर्वत का जिक्र कई ग्रंथों में भी हुआ है । ऐसा कहा जाता है कि हिमालय पर्वत पर भगवान शिव रहते थे ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल पर्वत पर निबंध essay on mountain in hindi आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *