मोबाइल फोन पर निबंध Essay on mobile phone in hindi
Essay on mobile ki duniya in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल मोबाइल फोन पर निबंध आप सभी के लिए हेल्पफुल होगा तो मोबाइल फोन हमारी सबसे बड़ी आवश्यकता है मोबाइल फ़ोन के द्वारा हम जीवन में बहुत कुछ कर सकते हैं मोबाइल फ़ोन के जरिए हम ना केवल फोन पर बात कर सकते हैं बल्कि और भी बहुत सारी चीजे जैसे की इंटरनेट,गेम खेल सकते हैं.
आज हम मोबाइल फोन के बारे में निबंध पढ़ेंगे.कोई भी विद्यार्थी अपने स्कूल कॉलेज की परीक्षा में निबंध लिखने के लिए यहां से जानकारी ले सकता है साथ में अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस निबंध को

मोबाइल फोन आज हर किसी की जरूरत है युवा पीढ़ी की ही नही ये हर किसीकी जरूरत है ये हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है मोबाइल फोन के जरिए हम दूर के किसी रिश्तेदार या दोस्त से बात करके उसके बारे में जान सकते हैं और अपनी किसी भी प्रॉब्लम का सुजाव ले सकते हैं पहले के जमाने में जहां मोबाइल की जगह टेलीफोन थे जिनमें एक डोरी लगी होती थी जो ऑफिस या घरों में रखे रहते थे उन्हें जेब में नहीं रखा जाता था.आज के युग में मोबाइल फोन आसानी से जेब में रखकर कहीं पर भी ले जा सकते हैं.
पहले मोबाइल फोन केवल अमीरों के पास होते थे क्योको वो बहुत ही महंगे मिलते थे हर कोई मोबाइल नहीं ले पाता था लेकिन बदलते जमाने के साथ मोबाइल फोन बहुत ही छोटे और सस्ते हो गए हैं आजकल हर किसी के पास मोबाइल फोन देखने को मिलते हैं किसान,गरीब, औरतें,सब्जी बेचने वाले,लड़कियां सभी के पास आजकल मोबाइल फोन होता है क्योंकि आजकल मोबाइल कीमत में भी सस्ते और किफायती हो गए हैं हर किसी को मोबाइल से लाभ मिला है कुछ काम तो ऐसे होते हैं जो सिर्फ मोबाइल के द्वारा ही होते हैं.
मोबाइल की दुनिया बहुत ही तेजी से फैलती जा रही हैं आज कल तो स्कूल कॉलेजों के बच्चों के पास भी मोबाइल फोन होने लगे हैं जिस वजह से बच्चों को भी लाभ मिला है वही दूसरी तरफ देखें तो इससे हर किसी को कुछ नुकसान भी हुआ है.लोग इसका कुछ ज्यादा ही उपयोग करने लगे है आज मोबाइल सिर्फ मोबाइल नहीं रह गए हैं फोन के जरिए हम बातचीत के अलावा अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं.इंटरनेट चलाकर किसी भी प्रकार की हम जानकारी तुरंत हासिल कर सकते हैं.
बाजार में मोबाइल फोनों की आजकल भरमार है मोबाइल फोन बेचने वाली बहुत सी कंपनियां हैं जैसे कि Nokia,Micromax,Mi,एप्पल, samsung जैसी नामी कंपनियां मार्केट में चारों और फैली हुई हैं और बहुत ही अच्छे और किफायती मोबाइल आजकल बहुत ही कम कीमत में उपलव्ध है.मोबाइल फोन लेने के साथ में हमें कंपनी वारंटी देती हैं की इतने समय में हम मोबाइल फोन को बदल सकते हैं या सही करवा सकते हैं.
मोबाइल Phone पहले वजनदार हुआ करते थे लेकिन आजकल बहुत ही किफायती छोटे और कम वजन के होने लगे हैं.आजकल घर में हर किसी के पास मोबाइल फोन देखने को मिलता है मोबाइल फोन को देखकर हर कोई आकर्षित होता है .बच्चों को भी फोन चलाना,गेम्स खेलना,इंटरनेट आदि बहुत पसंद आते हैं.मोबाइल फोन की जरूरत आजकल हर किसी को पड़ती है.
Related- इंटरनेट क्रांति पर निबंध Internet kranti essay in hindi
मोबाइल फोन में पहले हम सिर्फ 2G इंटरनेट चलता था जिसकी डाता स्पीड भी slow होती थी लेकिन बदलते जमाने के साथ मोबाइल फोन में 3 GB डाटा स्पीड मिलने लगी थी इसकी कीमत भले ही थोड़ी ज्यादा थी लेकिन इसकी बहुत सी खासियत और फ़ायदे थे लेकिन आजकल बदलते जमाने के साथ 3GP पीछे रह गया अब नए जमाने में 4जी की स्पीड में डाता मिलने लगा है जिससे इंटरनेट की स्पीड भी काफी हद तक सुधरी है हम कुछ सेकेंडों में बहुत कुछ डाउनलोड कर सकते हैं यह सब हम मोबाइल से ही कर सकते हैं.
आजकल के मोबाइलों में हर तरह की सुविधा है 4G इंटरनेट,गेम्स,मूवी,क्रिकेट,TV सबकुछ आप अपने मोबाइल फोन में देख सकते हैं इसलिए लोग कंप्यूटर लैपटॉप से ज्यादा मोबाइल फोन का ज्यादा उपयोग करते हैं क्योंकि यह छोटा होता है और हम अपनी पॉकेट में रखकर कहीं पर भी ले जा सकते हैं लेकिन लैपटॉप या कंप्यूटर को हर जगह नहीं ले जाया जा सकता.
मोबाइल के जरिए हम मैसेज कर सकते हैं या किसी को ईमेल कर सकते हैं Facebook,WhatsApp भी मोबाइल के जरिए हम चला सकते हैं ऐसी बहुत सारी सुविधाएं हमको मोबाइल फोन देता है.हम कुछ शब्दों में अगर मोबाइल के बारे में कहें तो मोबाइल फोन आज के आधुनिक युग का एक ऐसा यंत्र है जो छोटा होते हुए भी बहुत ही काम का है किसी भी सवाल का जावाब हम हमारे जेब में रखे हुए इस मोबाइल से ले सकते हैं क्योंकि मोबाइल आज के आधुनिक युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है.
- मोबाइल पर हास्य कविता Hindi hasya kavita on mobile
- मोबाइल फोन के लाभ और हानि पर निबंध Mobile phone ke labh aur hani essay in hindi
हमैं कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Essay on mobile phone in hindi कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को लगातार पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक जरुर करें और हमारे इस पेज को शेयर करना ना भूलें.