महाराणा प्रताप जयंती निबंध essay on maharana pratap jayanti in hindi

essay on maharana pratap jayanti in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं महाराणा प्रताप जयंती पर लिखे इस निबंध को । चलिए अब हम पढ़ेंगे महाराणा प्रताप जयंती पर लिखें इस निबंध को । महाराणा प्रताप एक ऐसे महान योद्धा थे जिन्होंने अपने राज्य की प्रजा की भलाई के लिए मुगलों के राजा अकबर से लड़ाई की थी । कई युद्ध महाराणा प्रताप ने अपने देश के लिए लड़ें थे । महाराणा प्रताप की गाथा इतिहास में लिखी गई है । महाराणा प्रताप ने अकबर से पहला युद्ध हल्दीघाटी का युद्ध लड़ा था ।

इस युद्ध को ना तो अकबर ने जीता था और ना ही महाराणा प्रताप सिंह ने लेकिन इस युद्ध के बाद अकबर यह जान चुका था की महाराणा प्रताप महान योद्धा हैं । महाराणा प्रताप की मृत्यु के बाद जिस तरह से प्रजा ने शोक व्यक्त किया था और प्रजा पूरी तरह से दुखी थी उससे हम यह अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने प्रजा की भलाई के लिए कितने अच्छे अच्छे कार्य किए होंगे । उन्हीं की याद में भारत देश में महाराणा प्रताप जयंती मनाई जाती है ।

essay on maharana pratap jayanti in hindi
essay on maharana pratap jayanti in hindi

महाराणा प्रताप जयंती प्रतिवर्ष जेष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को महाराणा प्रताप की याद में बड़े धूमधाम से मनाई जाती है । इस दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते हैं । महाराणा प्रताप जयंती के दिन जो कार्यक्रम किए जाते हैं उन कार्यक्रमों में सभी को महाराणा प्रताप की गाथा सुनाकर बताई जाती है । महाराणा प्रताप जयंती के दिन कई जगहों पर जुलूस भी निकाला जाता है । महाराणा प्रताप जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नाच ,गाना, डांस एवं कई प्रतियोगिताएं भी की जाती हैं ।

स्कूलों में महाराणा प्रताप जयंती के दिन कई कार्यक्रम किए जाते हैं और प्रतियोगिता की जाती हैं । उन प्रतियोगिताओं में बच्चों को ,विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाता है । महाराणा प्रताप जयंती पर सभी महाराणा प्रताप जी को याद करके उनको श्रद्धांजलि देते हैं । महाराणा प्रताप जयंती पर बाजारों से जुलूस निकाला जाता है । महाराणा प्रताप जयंती पर कई लोग भाषण देकर महाराणा प्रताप की गाथा सबको सुनाते हैं । महाराणा प्रताप जयंती भारत के सभी राज्य में बड़े धूमधाम से एवं हर्षोल्लास से मनाई जाती है ।

महाराणा प्रताप जयंती हमारे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है । महाराणा प्रताप जयंती के दिन उनके द्वारा किए गए महान कामों को याद करते हैं । महाराणा प्रताप ने अपने राज्य की सुरक्षा के लिए मुगल साम्राज्य के राजा अकबर से कई बार युद्ध किया था और कई बार मुगल साम्राज्य के राजा अकबर को युद्ध में हराया था । महाराणा प्रताप की शक्ति को अकबर भी जान चुका था । महाराणा प्रताप जयंती के दिन पूरे बाजार को सजाया जाता है । पूरे बाजार से महाराणा प्रताप जी का रथ निकाला जाता है ।

सभी लोग महाराणा प्रताप जयंती पर महाराणा प्रताप की तस्वीर पर फूल मालाएं चढ़ाते हैं । सभी लोग महाराणा प्रताप जयंती पर महाराणा प्रताप की तस्वीर पर हार चढ़ाते हैं । महाराणा प्रताप को महाराणा प्रताप जयंती पर सभी याद करते हैं । महाराणा प्रताप के जन्मदिन के दिन ही महाराणा प्रताप जयंती मनाई जाती है । महाराणा प्रताप के बड़े होने पर एक अच्छे योद्धा की झलक उनमें दिखने लगी थी । महाराणा प्रताप एक अच्छे योद्धा एवं एक अच्छे राजा थे । महाराणा प्रताप को उनके राज्य की जनता बहुत ही प्रेम करती थी , उनका आदर करती थी । उनकी जनता हमेशा महाराणा प्रताप को उत्तराधिकार चुनने के लिए तैयार रहती थी।

महाराणा प्रताप को कभी भी राजा होने पर घमंड नहीं होता था । वह राज्य की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते थे । ऐसे योद्धा का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा गया है । इतिहास में जन्मो जन्मांतर तक महाराणा प्रताप का नाम रहेगा । उनकी जयंती हम सभी बड़े धूमधाम से मनाते हैं और आगे भी मनाते रहेंगे । ऐसे महान योद्धा को हम हमेशा याद करते रहेंगे । ऐसे महान योद्धा के आदर्शों को हम अपनाएंगे । ऐसे महान योद्धा का जन्म हमारे देश में हुआ है इसका हमें बड़ा ही गर्व है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल महाराणा प्रताप जयंती पर निबंध essay on maharana pratap jayanti in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *