लोहड़ी पर निबंध Essay on lohri in hindi
Short essay on lohri in hindi
lohri – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय त्योहार लोहड़ी पर लिखें निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस जबरदस्त आर्टिकल को पढ़कर लोहड़ी पर लिखें निबंध के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।
पंजाब राज्य का सबसे प्रसिद्ध त्योहार लोहड़ी के बारे में – हमारे भारत देश में कई सांस्कृतिक त्योहार मनाए जाते हैं और सभी त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाएं जाते हैं । ऐसा ही एक त्यौहार है लोहड़ी जो हरियाणा , जम्मू-कश्मीर , हिमाचल प्रदेश और पंजाब राज्य के सभी पड़ोसी राज्यों में लोहड़ी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से उत्साहिकता के साथ मनाया जाता है । लोहड़ी पर्व की तैयारियां पंजाब राज्य में 1 महीने पहले से ही की जाती है । जब लोहड़ी का दिन आता है तब उस दिन के शाम को सभी नए नए कपड़े पहन कर लोहड़ी उत्सव में शामिल होते हैं । यह मकर सक्रांति से 1 दिन पूर्व भारत देश के पंजाब राज्य में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है ।
पंजाब के साथ-साथ हरियाणा में भी लोहड़ी के त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । लोहड़ी के त्यौहार पर कई गीत भी गाए जाते हैं । गीतों को गाते समय सभी नाचते भी हैं । लोहड़ी के त्यौहार पर सभी लड़कियां एकत्रित होती हैं और सभी लड़कियां लकड़िया एकत्रित करके आग भी जलाती हैं और सभी लोग उस आग के फेरे भी लगाते हैं । फेरे लगाते समय सभी उस अग्नि में मूंगफली , गजक एवं रेवड़ी की आहुति देते हैं । जब फेरे लगाते समय सभी गीत गाते हैं तब वह दृश्य देखने के लायक होता है ।
भारत देश के दिल्ली में भी यह पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है ।लोहड़ी का त्यौहार नई बहू और जो बच्चा हाल ही में जन्मा है उसके लिए खुशियां लेकर आता हूं और दोनों को विशेष तौर पर सभी परिवार और रिश्तेदारों के द्वारा शुभकामनाएं दी जाती हैं । लोहड़ी के बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि पहले लोहड़ी को तिरोड़ी कहां जाता था । जिस शब्द की उत्पत्ति तिल और रोड़ी से हुई थी । जो समय बीतने के साथ-साथ लोहड़ी नाम से प्रसिद्ध हुआ और सभी लोहड़ी के त्यौहार को बड़ी खुशी के साथ मनाते हैं ।
पंजाब राज्य के सभी किसान लोहड़ी के उत्सव को फसल कटाई के उपलक्ष में एवं सर्दी के मौसम की विदाई पर भी मनाते हैं और सभी नए नए कपड़े पहनकर गीत गाकर लोहड़ी के त्यौहार को मना कर अपने जीवन में आनंद प्राप्त करते हैं । जब लोहड़ी के त्यौहार पर सभी अग्नि के फेरे लगा लेते हैं तब सभी एक दूसरे को गले मिलकर लोहड़ी के त्यौहार की शुभकामनाएं देते हैं और सभी अग्नि के सामने बैठकर शरीर आग में सेकते हैं और साथ में ही सभी मूंगफली , गजक और तिल्ली के लड्डू खाते हैं ।
छोटे-छोटे बच्चों के लिए यह त्यौहार खुशी लेकर आता है क्योंकि इस त्यौहार के दिन सभी को नाचने गाने का मौका मिलता है और सभी खुशियों के साथ नाचते गाते हैं । लोहड़ी त्यौहार के बारे में ऐसा भी कहा जाता है की यह त्यौहार संत कबीर की पत्नी लोई के याद में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । पंजाब के इस त्यौहार की प्रशंसा विदेशों में भी की जाती है और कई पर्यटक इस त्यौहार की सुंदरता को देखने के लिए पंजाब राज्य में आते हैं और इस त्यौहार को देखकर अपने जीवन में आनंद प्राप्त करते हैं ।
इस त्यौहार के मनाएं जाने पर एक कथा भी कहीं जाती है । कथा में यह कहा जाता है कि मुंदरी और सुंदरी नाम की दो अनाथ लड़कियां थी । जिनका एक चाचा था । जो चाचा उन लड़कियों को बोझ समझता था । उन लड़कियों के चाचा ने दोनों लड़कियों का विवाह न करवाते हुए उन दोनों लड़कियों को राजा को भेंट में देने का निर्णय कर लिया था । जिसके कारण दोनों लड़कियां बहुत परेशान थी । उस समय एक डाकू हुआ करता था । जिसका नाम दुल्ला भट्टी था । वह डाकू बहुत ही सज्जन डाकू था । उसने दोनों कन्याओं को चाचा के चंगुल से छुड़ा लिया था और उनको अपने साथ ले गया था ।
जिसके बाद उस डाकू ने दोनों लड़कियों की जंगल में आग जलाकर विवाह करवाने का फैसला किया था । जिसके लिए डाकू ने लड़कों की तलाश की और दोनों लड़कों को शादी के लिए मना लिया था । इसके बाद दोनों की शादी डाकू के द्वारा करवाई गई थी । डाकू दुल्ला भट्टी ने दोनों लड़कियों का कन्यादान किया और दान में दोनों को एक मन शक्कर भेंट में दी थी । इसलिए कहा जाता है कि इसी उपलक्ष्य में लोहड़ी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । लोहरी त्यौहार को मनाने की चाहे जो वजह रही हो परंतु यह त्यौहार जीवन में खुशी और आनंद ले कर आता है । जिस खुशी और आनंद को प्राप्त करके सभी लोग अपने जीवन को खुशियों से भरते हैं ।
- धनतेरस का त्योहार पर निबंध व् भाषण Dhanteras essay, speech in hindi
- ओणम त्योहार पर निबंध Essay on onam in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया या जबरदस्त आर्टिकल लोहड़ी पर निबंध Essay on lohri in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।