कुचा हाउस पर निबंध Essay on kutcha house in hindi
Essay on kutcha house in hindi
Kutcha house – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कूचा हाउस पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और कुचा हाउस पर लिखे निबंध के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Image source – https://te.m.wikipedia.org/wiki/%E0
कुचा हाउस के बारे में – घर मनुष्य के रहने की जगह है जिस जगह पर वह अपने परिवार के साथ खुशी से जीवन व्यतीत करता है जिसे कूचा हाउस भी कैसे हैं । घर कई तरह के होते हैं । कुछ घर कच्चे होते हैं तो कुछ घर पक्के होते हैं । कच्चे घरों को मिट्टी के माध्यम से बनाकर तैयार किया जाता है और उस घर में पूरी फैमिली निवास करती है । इसी तरह से पक्के घर होते हैं जिस पक्के घर में कई तरह की सुविधाएं होती है । कच्चे घर मे कई तरह की समस्याएं होती है । बरसात के समय कच्चे घरों में काफी समस्या होती है ।
पक्के घरों में जैसी चाहे बरसात हो किसी तरह की कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं होती है । एक अच्छा घर बनाने के लिए पक्के घर के साथ-साथ घर के अंदर सभी फैमिली को एक दूसरे से प्रेम पूर्वक बातें करना चाहिए और खुशी के साथ जीवन व्यतीत करना चाहिए ।यदि घर में सुख शांति नहीं है तो हम उसे एक घर नहीं कह सकते हैं । घर और मकान घर में काफी अंतर होता है । मकान जो ईट , सीमेंट के माध्यम से बनता है और घर परिवार के आपसी मेल मिलाप से , घर की सुख शांति से बनता है ।
यदि घर के अंदर लड़ाई , झगड़े होते रहते हैं और सभी व्यक्ति उस लड़ाई झगड़े को देखते हैं तो वह लोग आपके घर को घर नहीं कहेंगे क्योंकि आपके घर में शोर-शराबा होता रहता है । जिसके कारण आपके घर में सभी अशांति से रहते हैं । आस-पास के लोग भी उस घर से संबंध रखना नहीं चाहते हैं इसलिए एक अच्छे घर के लिए घर के अंदर सुख शांति होना बहुत ही जरूरी है । घर के अंदर अच्छा व्यवहार प्रेम होना भी बहुत ज्यादा जरूरी है । कुछ घर ऐसे होते हैं जिन घरों में सुख शांति होती है ।
सभी फैमिली एक दूसरे से प्रेम करते हैं और खुशी के साथ अपना जीवन व्यतीत सकते हैं । चाहे वह घर कच्चा हो परंतु हम उसे एक घर कह सकते हैं क्योंकि वहां के लोग बहुत ही सज्जन और प्रिय होते हैं । पक्के घर में रहने वाला जो परिवार है वह परिवार एक दूसरे से प्रेम करता है तो वह घर एक मंदिर बन जाता है । घर के अंदर संस्कार होना , बच्चों मे संस्कार होना भी आवश्यक है । यदि किसी घर में कोई व्यक्ति प्रतिदिन शराब पीकर आता है और घर का माहौल खराब कर देता है तो उस घर के सभी लोग दुखी रहते हैं , उनके घर में सुख शांति नहीं रहती है ।
उस घर के सदस्य हमेशा परेशान रहते हैं । एक पढ़ा लिखा व्यक्ति जो समझदार होता है वह अच्छे घर की नींव रखता है । पक्का घर बनाने के साथ-साथ घर के अंदर संस्कार सभी को देता है जिससे कि सभी लोग उस परिवार के संस्कार देखकर उस परिवार की प्रशंसा करते हैं । मैं तो यही कहूंगा चाहे घर कच्चा हो पर घर के अंदर संस्कार होना बहुत ही जरूरी है । घर के बड़े बुजुर्गों को अपने बच्चों को संस्कार देना चाहिए । घर के बड़े बुजुर्ग ही मकान को घर और घर को मंदिर बनाने का काम करते हैं ।
मकान तो कारीगर , मिस्त्री के द्वारा बनाया जाता है पर घर संस्कारों के माध्यम से बनाया जाता है । जिस तरह से एक एक ईट को जोड़कर मकान का निर्माण होता है उसी तरह से घर के अंदर बड़े बुजुर्गों के द्वारा छोटे बच्चों में संस्कार देकर एक अच्छे घर और मंदिर का निर्माण होता है । यदि घर का बुजुर्ग गलत कामों में अपना समय व्यतीत करता है तो उस घर के छोटे बच्चे भी बुजुर्गों को देखकर गलत कार्य करने लगते हैं इसलिए घर के बड़े ही घर को संस्कारी घर बनाने का काम करते हैं ।
मैंने कुछ ऐसे घर देखे हैं जिस घर की सुंदरता बहुत ही अद्भुत और सुंदर दिखाई देती है । जिस घर के संस्कार देखकर बड़ा आनंद आता है और आसपास के लोग उस संस्कारी घर के चर्चे करते हैं और उस घर के सभी सदस्यों का आसपास के पड़ोसियों के द्वारा सम्मान भी किया जाता है । परंतु जो व्यक्ति गलत कामों में अपना समय व्यतीत करता है उस व्यक्ति और उसके परिवार की कोई भी इज्जत नहीं करता है और ना ही उसके परिवार के सदस्यों को कोई सम्मान देता है । इसलिए घर को संस्कारी घर बनाना चाहिए ।
घर के अंदर सुविधाएं चाहे कम हो पर संस्कार रूपी धन घर के अंदर अवश्य होना चाहिए जिससे घर के सदस्यों को सफलता प्राप्त होगी । मैं आपसे पूछता हूं कि कूचा हाउस कैसा होना चाहिए । आप किस तरह के विचार रखते हो यह तो मालूम नहीं है पर मेरा तो यही मानना है की कुचा हाउस संस्कारी होना चाहिए । कुचा हाउस के सभी सदस्यों में संस्कारी गुण होना चाहिए ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त लेख कुचा हाउस पर निबंध Essay on kutcha house in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें उसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।