कुश्ती पर निबंध Essay on kushti in hindi language
Essay on kushti in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Essay on kushti in hindi आपके लिए बहुत ही अच्छा लिखा गया है.ये निबंध हमने आपकी जानकारी के लिए लिखा है.कोई भी student अपनी school या कॉलेज में लिखने के लिए इस निबंध से जानकारी ले सकता है.दोस्तों हमारे भारत देश में बहुत सी ऐसी कलाए हैं जो प्राचीन काल से ही प्रसिद्ध है.

आज हमारे भारत देश में खेल कूद एक ऐसी कला हैं जिसके जरिए हम अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं साथ में हम अपने आपको स्वस्थ रख सकते हैं और अपने जीवन का लाभ उठा सकते है कुछ लोग मनोरंजन के साथ रूपये भी कमाते है ये उनकी योग्यता पर निर्भर करता हैं.बहुत से खेल जेसे की क्रिकेट,हॉकी लोगो को बहुत भाता है वो घंटो तक अपनी आँखों से खेलो को देखते रहते हैं आज भी हम एक ऐसे ही खेल या कह सकते है लोगो की एक कला के बारे में जानेंगे.आज के हमारे इस आर्टिकल में हम जानेंगे कुश्ती पर निबंध तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस निबंध को
कुश्ती भारत देश में प्राचीन काल से चली आ रही है.यह एक बहुत ही मनोरंजक खेल है जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं.जब किसी गाव या शहर में कुश्ती होती है तो लोगो की लाइन लग जाती हैं.कोई कोई से गाव में तो ये समय समय पर खेली जाती है और लोग एक गोला सा बनाकर खड़े हो जाते हैं और उसके बीच इस खेल को खेलने वाले लोग होते हैं.शहरो में भी इस तरह की प्रतियोगिताये होती रहती हैं जिसमे बहुत से दर्शक होते हैं और जीतने वाले को इनाम मिलता हैं.
यह एक ऐसा खेल है जो दो व्यक्तियों के बीच में खेला जाता है जिसमें एक व्यक्ति की हार होती है और दूसरे व्यक्ति को जीत मिलती है.कुश्ती हमारे भारत देश में बहुत पुराने समय से खेली जाती है.अगर आप भी कुश्ती खेलना चाहते है तो आपको अपने जीवन को सही तरह से जीने की जरुरत हैं क्योकि कुश्ती खेलने के लिए हमारा शरीर स्वस्थ होना चाहिए,हमें नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए,स्वस्थ भोजन करना चाहिए और भी कई सारे नियम हमें मानना चाहिए तभी हम कुश्ती में जीत हासिल कर सकते हैं.
Related-व्यायाम के लाभ पर निबंध Vyayam ke labh essay in hindi संतुलित आहार पर निबंध Essay on balanced diet in hindi
कुश्ती हमारे देश में काफी समय से खेली जा रही हैं.कुश्ती भारत देश के साथ यूनान में भी बहुत समय से खेली जाती है और कुछ लोगों के कहने के अनुसार रोम में भी कुश्ती कुछ समय से खेली जाती है.हमारे भारत देश के बहुत से ऐसे लोग हैं यानी खिलाड़ी है जिन्होंने कुश्ती खेलकर अपने देश का नाम ऊंचा किया है.सन 1920 में पहली बार हमारे भारत देश से ओलंपिक खेलने के लिए कुछ खिलाड़ी बाहर गए और उन्हें विजय श्री मिली इसके बाद भी उन्हें कहीं बार विजय हासिल हुई
दरअसल कुश्ती दो लोगों के बीच में खेली जाती है जिसमें सबसे पहले दो खिलाड़ियों को चुना जाता है और उनके नाम बुलाने पर वह कुश्ती के मैदान में आते हैं और अपने-अपने कोने में खड़े हो जाते हैं इन खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी के पैर में लाल और दूसरे खिलाड़ी के पैर में हरे रंग का फीता बन्धा हुआ होता है उसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों को एक व्यक्ति द्वारा चेक किया जाता है इनके हाथ,पैर के बढ़े हुए नाखून तो नहीं है यह सब चेक करने के बाद ही उन्हें कुश्ती के मैदान में उतारा जाता है.सामान्यता देखा जाए तो कुश्ती चार प्रकार की होती है जैसे की भीमसेनी कुश्ती,हनुमंती कुश्ती,जाबवंती कुश्ती और जरासंधी कुश्ती.
भीम सैनी कुश्ती महाभारत के समय के भीम के नाम पर है.महाभारत के समय कुश्ती काफी फेमस थी.हनुमंती कुश्ती में प्रमुखता दाव पर जोर दिया जाता है.जामवंती कुश्ती भी बहुत से लोग खेलते हैं इसके बाद जरासंधी कुश्ती की बात करें तो ये कुश्ती राक्षस जरासंध के नाम पर रखी गई.कुश्ती के खेल में तरह-तरह के नियम भी होते हैं जैसे कि इसमें एक नियम है जिसके तहत अगर कोई खिलाड़ी हार जाता है और दूसरे खिलाड़ी की विजय हो जाती है तो हारने वाले खिलाड़ी को दूसरा मौका दिया जाता है
इसके बाद ही जीत और हार हार का निर्णय होता है इसके बाद कुश्ती में हम बात करते हैं ग्रीको रोमन पद्धति की जिसके नियम के अनुसार कमर के नीचे हाथ नहीं लगाना है इसके अलावा कपड़े पकड़कर नहीं खींचना है और सामने वाले प्रतिद्वंदी का गला नहीं दबाना है और ना ही उसको पैर मारना है और उसके बाल पकड़कर भी नहीं खींचना है इसके अलावा प्रतिद्वंदी के मुह के बीच नहीं पकड़ना है.
हमारे देश में कुश्ती लड़ने वाले बहुत से महान खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपने भारत देश का नाम कुश्ती की वजह से ऊंचा किया है.बहुत से भारतवासी इस खेल को देखने में पसंद करते हैं और इसको खेलने में भी पसंद करते हैं.कुश्ती के ऊपर दिखाई गई आमिर खान की दंगल मूवी बहुत ही प्रसिद्ध मूवी है यह एक सच्ची कहानी पर आधारित मूवी है वाकई में यह कहानी हमको बहुत ही प्रेरित करती है लेकिन ये मूवी एक सत्य घटना पर आधारित हैं जो लडकियों को भी कुछ ख़ास करने के लिए प्रेरित करती हैं.कुश्ती में कोई भी लड़ सकता है चाहे वह लड़का हो या लड़की सब एक समान हैं इस तरह से हम कह सकते हैं की कुश्ती एक बहुत ही अच्छी कला है,बहुत ही अच्छा खेल है जो लोगों को बहुत ही प्रिय है.
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Essay on kushti in hindi पसंद आए तो शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Essay on kushti in hindi कैसा लगा.अगर आप चाहे हमारे पोस्ट को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरुर करें.