विद्यालय का खेल दिवस पर निबंध essay on khel diwas in hindi
essay on khel diwas in hindi
दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से खेल दिवस के बारे में जानेंगे . सभी युवाओं एवं विद्यार्थी के जीवन में खेल का बहुत महत्व होता है इसी को देखते हुए सभी विद्यालयों में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है . चलिए अब हम इस लेख के माध्यम से खेल दिवस के बारे में और भी जानेंगे .
पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है . भारत के सभी स्कूल एवं कॉलेजों में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है . भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को मनाया जाता है . 29 अगस्त के दिन हमारे भारत के सबसे बेहतरीन एवं दिग्गज हॉकी प्लेयर मेजर ध्यान चंद्र का जन्म हुआ था . उन्हीं के जन्मदिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में मनाया जाता है . खेलों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व होता है .
जब हम स्कूलों में पढ़ाई करते हैं तब हमें तरह तरह के खेल खिलाए जाते हैं जिससे हमारा मस्तिष्क , शरीर तंदुरुस्त एवं स्वस्थ रहता है . राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने का एक ही उद्देश्य था कि सभी लोग खेल की ओर आकर्षित हो जिससे सभी का शरीर स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहे . खेल के द्वारा हम अपना नाम रोशन करने के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन कर सकते हैं . जब भारत का कोई खिलाड़ी विदेशों में बेहतर प्रदर्शन करता है तब देश का नाम भी रोशन होता है .
खेल दिवस के मौके पर सभी को खेल के महत्व के बारे में बताया जाता है . खेल के माध्यम से हमारे भारत के कई खिलाड़ियों को ओलंपिक में गोल्ड मेडल मिले हैं . जब हमारे देश के युवा ओलंपिक से गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल जीत कर लाते हैं तब हमारे देश का नाम रोशन होता है . खेल के द्वारा हम हमारे जीवन को सफल बना सकते हैं . खेल से हमारा शरीर स्वस्थ एवं तंदुरुस्त बनता है . खेल से ही हमारे शरीर की पाचन क्रिया ठीक रहती है . जो व्यक्ति प्रतिदिन हॉकी , फुटबॉल , क्रिकेट खेलता है उसका शरीर स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहता है .
स्कूल एवं कॉलेजों में बच्चों को तरह तरह के खेल खिलाए जाते हैं . जिस तरह से हर विषय के पीरियड लगते हैं उसी तरह से खेल का भी एक पीरियड लगता है . खेल के पीरियड में सभी बच्चों को खेल खिलाया जाता है . जब हम किसी काम को बहुत देर तक करते हैं तब हम पूरी तरह से थक जाते हैं , हमारा दिमाग भी थक जाता है . हमारे दिमाग की थकान को खत्म करने के लिए दौड़ने या खेलने की आवश्यकता होती है . जब हम फुटबॉल या क्रिकेट खेलते हैं तब हमारा दिमाग फ्रेश हो जाता है . हमारा शरीर फुर्तीला हो जाता है .
जब हमारे दिमाग में किसी तरह का कोई भी तनाव होता है उस समय हमें फुटबॉल , क्रिकेट अवश्य खेलना चाहिए . राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर देश के सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में तरह-तरह की खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाती हैं . खेल प्रतियोगिता को जो भी विद्यार्थी जीतता है उसको पुरस्कार दिया जाता है , उसका सम्मान किया जाता है . खेल दिवस के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को यह बताया जाता है कि खेलना कितना जरूरी होता है . खेल से हमें शक्ति , ऊर्जा प्राप्त होती है .
खेल से हमें फुर्ती मिलती है , खेल से हमारा शरीर निरोगी बना रहता है . खेलने से किसी तरह की कोई भी बीमारी हमारे शरीर को नहीं लगती है . खेलने से हमारे शरीर का रक्त संचार सुचारू रूप से होता है . राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने से सभी को खेल का महत्व समझने को मिलता है . खेल दिवस के शुभ अवसर पर यह बताया जाता है कि कितने खिलाड़ी खेल के माध्यम से सफल हुए हैं . हमारे देश के कई खिलाड़ियों ने खेल के माध्यम से ओलंपिक में गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं .
- मेरा प्रिय खेल खो खो निबंध mera priya khel kho kho essay in hindi
- खेलों का महत्व पर विचार व नारे Khelo ka mahatva quotes, slogan in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल विद्यालय का खेल दिवस पर निबंध essay on khel diwas in hindi यदि आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों में शेयर अवश्य करें धन्यवाद .