हेमन्त ऋतु पर निबंध essay on hemant ritu in hindi language
essay on hemant ritu in hindi language
दोस्तों आज हम आपके लिए हेमंत ऋतु पर निबंध लाए हैं इस निबंध में हम आपको हेमंत ऋतु के बारे में बताने जा रहे हैं चलिए अब हम पढ़ेंगे हेमंत ऋतु पर निबंध ।
हेमंत ऋतु का सबसे अधिक ठंडा मौसम होता है । इस मौसम में गुलाबी ठंड पड़ती है हेमंत ऋतु के मौसम में दिवाली मनाई जाती है । हेमंत ऋतु का जब मौसम आता है तब सभी लोग गर्म कपड़े खरीद कर लाते हैं । हेमंत ऋतु मैं जो मौसम होता है वह अधिक ठंडा होता है क्योंकि सूर्य पृथ्वी से अधिक दूर चला जाता है । यह मौसम हर साल आता है इस मौसम में सभी गर्म कपड़े पहनते हैं । यह मौसम सबसे अच्छा माना जाता है हेमंत ऋतु के मौसम में पेड़ पौधे हरे भरे हो जाते हैं । यह सबसे अच्छा और प्यारा मौसम है इस मौसम में सभी गर्म चीजें खाना पसंद करते हैं । इस मौसम में सभी घूमने के लिए बाहर जाते हैं यह सबसे प्यारा और अच्छा मौसम माना जाता है ।
इस मौसम में सभी का शरीर स्वस्थ तंदुरुस्त रहता है हेमंत ऋतु के मौसम में सभी गरम भोजन करना पसंद करते हैं । यह मौसम सभी के जीवन में खुशियां लेकर आता है । आयुर्वेद के आचार्यों द्वारा यह मौसम स्वास्थ्य के लिए सबसे लाभदायक होता है इस मौसम में हमारा शरीर भोजन को अच्छी तरह से पचा लेता है। इस मौसम में व्यक्ति कम बीमार होता है इस मौसम में जो व्यक्ति ठंड सहन नहीं कर पाता है वह बीमार भी हो जाता है । उसे ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनना चाहिए और आग का सहारा भी ले लेना चाहिए । हेमंत ऋतु का मौसम बाकी ऋतुओ से ठंडा होता है इस मौसम में हम सभी को यह ख्याल रखना चाहिए कि हम ठंडी चीजों का सेवन ना करें क्योंकि इस मौसम में ठंडी चीजें खाने से हमारा स्वास्थ्य बिगड़ सकता है ।
हेमंत ऋतु के आगमन के बाद धनतेरस, दिवाली, देवउठनी ग्यारस ,भाई दोज आदि त्यौहार पढ़ते हैं । इन त्योहारों में हमारे घर में गरम गरम पकवान बनाए जाते हैं । हेमंत ऋतु में हमारे आसपास का वातावरण का तापमान कम होता है जिससे हमें ठंड महसूस होने लगती है । हम हेमंत ऋतु में ठंड से बचने के लिए हम सभी गरम कपड़े पहन कर आग के द्वारा ताप कर ठंड से बचते हैं । हेमंत ऋतु में हमारे आसपास के पेड़ पौधे हरे भरे हो जाते हैं खेतों की फसलें हरी-भरी हो जाती हैं । जब हम इन पेड़-पौधों को देखते हैं तो हमें आनंद महसूस होता है जब हम हरी दुवा पर नंगे पैर चलते हैं तो हमें बड़ा ही आनंद आता हैं । शरद ऋतु के मौसम में दिन छोटे हो जाते हैं एवं रात बड़ी हो जाती है । शरद ऋतु के मौसम में हमें धूप में खड़ा होना अच्छा लगता है जब धूप की किरने हमारे शरीर के ऊपर पड़ती है तो हमें बड़ा ही आनंद आता है । यह कहा जाता है कि शरद पूर्णिमा के बाद हेमंत ऋतु का आगमन होता है शरद ऋतु को दो भागों में विभाजित किया गया है । इसमें दो तरह की ठंड पड़ती है पहली बहुत अधिक ठंड दूसरी हल्की गुलाबी ठंड । हल्की गुलाबी ठंड का जो मौसम होता है उसे हम हेमंत ऋतु कहते हैं ।
हेमंत ऋतु के आगमन के बाद फूल खिलने लगते हैं, फूलों में चमक आ जाती है । जब सुबह के समय कोहरा पड़ता है तब बड़ा आनंद आता है । कोहरा पड़ने के बाद जब धूप आती है तो धूप में खड़े होकर हम आनंद लेते हैं । यह सबसे अच्छा मौसम माना जाता है इस मौसम में हमारा शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है । हम सभी प्रतिवर्ष हेमंत ऋतु का इंतजार करते हैं हेमंत ऋतु के आगमन के बाद से हम हमारे घरों में अच्छे-अच्छे गरम गरम पकवान बनाते हैं और खाते हैं । क्योंकि हेमंत ऋतु के मौसम में हमारा शरीर इन व्यंजनों को आसानी से पचा लेता है । कई लेखकों ने भी हेमंत ऋतु पर अपनी कविताएं व्यक्त की हैं क्योंकि यह सबसे अच्छा और सुंदर मौसम है इस मौसम में हम सभी हेमंत ऋतु का आनंद लेते हैं ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल हेमंत ऋतु पर निबंध essay on hemant ritu in hindi language आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।