स्वर्ण मंदिर पर निबंध essay on golden temple in hindi
essay on golden temple in hindi
दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से स्वर्ण मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं . चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और स्वर्ण मंदिर पर लिखे इस निबंध को पढ़ते हैं .
स्वर्ण मंदिर हरमंदिर साहब के नाम से भी जाना जाता है . यह मंदिर पंजाब राज्य के अमृतसर शहर में स्थित है . यह मंदिर सिख समुदाय का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल माना जाता है . इस मंदिर की सुंदरता बहुत ही अद्भुत एवं दर्शनीय हैं . इस मंदिर की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है . इस मंदिर को बनाने में सबसे बड़ा योगदान सिख समुदाय के पांचवे गुरु अर्जुन देव का रहा है . इस मंदिर को बनाने का विचार सबसे पहले सिख समुदाय के चौथे गुरु रामदास के मन में आया था .
उन्हीं ने इस मंदिर के निर्माण की नींव रखी थी और इस मंदिर को पूरी मेहनत एवं शिद्दत से सिख समुदाय के पांचवें गुरु अर्जुन देव ने बनवाया था . जब इस मंदिर का निर्माण कार्य 1601 में पूरा कर लिया गया था तब यह मंदिर बहुत ही सुंदर और अद्भुत दिखाई दे रहा था . इस मंदिर को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो स्वर्ग धरती पर आ गया हो . इस मंदिर के बीचो बीच जो तालाब है उस तालाब का निर्माण रामदास जी ने करवाया था .
इस मंदिर को बनाने के लिए जो जमीन खरीदी गई थी वह जमीन मुगल साम्राज्य के राजा अकबर से खरीदी गई थी . जब इस मंदिर का निर्माण कराया गया था तब इस मंदिर को बलुआ एवं लाल पत्थर से बनाया गया था . इस मंदिर के निर्माण के बाद कई बार इस मंदिर पर हमले किए गए और इसको क्षति पहुंचाई गई थी . जब जब इस मंदिर पर हमला करके क्षति पहुंचाई गई तब तब इस मंदिर का पुनर्निर्माण कराया गया था .
धीरे-धीरे समय बीतने के साथ-साथ इस मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ रहा था . इसके बाद इस मंदिर को सफेद मार्बल से बनाया गया फिर इसके ऊपर सोने की परत चढ़ाई गई थी जिससे इस मंदिर की सुंदरता और भी बेहतर लगने लगे . तभी से इस मंदिर को सभी स्वर्ण मंदिर के नाम से जानने लगे . इस मंदिर पर जो लंगर होता है वह दुनिया का सबसे बड़ा लंगर होता है . इस मंदिर पर प्रातः काल हलुआ का प्रसाद बटता है . इस मंदिर के चार मुख्य द्वार हैं जिसकी सुंदरता बहुत ही अच्छी है .
इस मंदिर के दर्शन के लिए सभी धर्म के लोग आते हैं . जब भी सिख समुदाय के परिवार में किसी तरह का कोई भी मांगलिक कार्यक्रम होता है तब वह इस मंदिर के दर्शनो के लिए अवश्य आते हैं . इस मंदिर का जो पवित्र जल है उस जल में स्नान करने से सभी के दुख दूर होते हैं . देश-विदेश से लाखों करोड़ों लोग इस मंदिर के दर्शनों के लिए आते हैं . यह सिख समुदाय का सबसे बड़ा , पवित्र स्थल माना जाता है . सिख समुदाय के साथ साथ सभी धर्म के लोगों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है .
इस मंदिर की सुंदरता बहुत ही दार्शनिक है . जो भी इस मंदिर के दर्शन के लिए जाता है वह अपने जीवन में आनंद ही आनंद पाता है . इस मंदिर को क्षति पहुंचाने के लिए मुगल साम्राज्य के कई राजाओं ने हमले किए थे लेकिन यह इस मंदिर का चमत्कार था जो इस मंदिर को कभी भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ .
- सिख धर्म पर निबंध Essay on sikh religion in hindi
- सिख गुरु की बलिदानी परंपरा पर निबंध Sikh guru ki balidani parampara essay in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख स्वर्ण मंदिर पर निबंध essay on golden temple in hindi आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर अवश्य करें धन्यवाद .